संदेश

जुलाई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदी 11वीं छात्रा की मौत, पुलिस जांच व कार्रवाई में जुटी

चित्र
- पवन उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार जनपद आजमगढ़ शहर के हरवंशपुर क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट स्कूल की एक छात्रा  विद्यालय के तीसरे मंजिल से नीचे कूद गई, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही जांच की कवायद में पुलिस की टीम जुट गई है। घटना से पूरे विद्यालय परिवार में हड़कंप मच गया है। आजमगढ़ जिले में शहर के कोलघाट क्षेत्र की रहने वाली कक्षा 11वीं की छात्रा रोज की भांति आज सोमवार को चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल पढ़ने के लिए पहुंची थी। बताया जा रहा है कि छात्रा अपनी क्लास के बाहर निकली और बरामदे में बारजे के पास खड़ी हो गई। इस बीच एक शिक्षक की नजर भी उस पड़ी और जब तक वह उसके पास तक पहुंचते तब तक छात्रा ने विद्यालय के तीसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से पूरे विद्यालय परिसर में हड़कंप व अफरा-तफरी मच गई। छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया, घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है। स्कूल पर आरोप बताया जा रहा है कि छात्रा को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था। हालांकि घटना के बाद विद्यालय द्वारा उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

आजमगढ़ में पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा, इण्डिया की मजबूती से भाजपा पूरे देश में घबराई हुई है

चित्र
- पवन उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार जनपद आजमगढ़ में पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव भाजपा पर जमकर हमलावर रहे। जिले में पहुंचने पर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने का संकल्प लिया। उन्होंने इण्डिया का जो गठबंधन बना है के सवाल पर कहा कि सपा के लोग संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं, जहां पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों को इकट्ठा करने का काम कर रही है। यही कारण है कि इण्डिया की मजबूती से भाजपा पूरे देश में घबराई हुई है। समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने जिले के नेहरू हाल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा एक दिन पूर्व जौनपुर से पूर्वांचल का दौरा शुरू किया। मकसद है पार्टी के साथ ही संगठन को मजबूत करना। सपा के पुराने लोगों को इकट्ठा कर संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं। जिससे कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया जा सके। आजमगढ़ से चुनाव लड़ने के सवाल पर सपा महासचिव ने कि मैं इस बात को कई बार बोल चुका हूं कि पार्टी का जो भी निर्देश होगा उसे स्वीकार किया जाएगा। वहीं स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर क

उप-मुख्यमंत्री ने सी.एम.एस. के टॉपर्स को सम्मानित किया

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) लखनऊ द्वारा विद्यालय परिसर में आयोजित ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ में मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक, उप-मुख्यमंत्री, उ.प्र. ने विद्यालय के आई.एस.सी. व आई.सी.एस.ई. टॉपर्स को एक-एक लाख रूपये के नगद पुरस्कारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर आई.एस.सी. बोर्ड परीक्षा में 99.75 प्रतिशत अंक अर्जित कर पूरे देश में टॉप करने वाले सी.एम.एस. छात्र मो. अर्यान तारिक को 2 लाख रूपयों के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, आई.एस.सी. टापर्स अर्पिता सिंह (99.50 प्रतिशत), मानसी मिश्रा (99 प्रतिशत), आदित्य प्रभाकर (99 प्रतिशत) एवं आई.सी.एस.ई. टापर्स निखिल सक्सेना (99.40 प्रतिशत) एवं अंशिका श्रीवास्तव (99.20 प्रतिशत) को एक-एक लाख रूपये के नगद पुरस्कार से नवाजा  गया। इस प्रकार, सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के 6 छात्रों को 7 लाख रूपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में ब्रजेश पाठक ने कहा कि सी.एम.एस. छात्र प्रतिभा के धनी हैं। इन्हीं होनहार छात्रों व शिक्षकों ने आज सी.एम.एस. को देश ही नहीं अपितु विश्व मंच पर प्रतिष्ठ

मैं एक इच्छा रखती हूं

 - चन्द्रकांत पाण्डेय नजरों से देखते हुये वर्षो बीत गये, तुम मुझे देखकर और मुस्करा देती। कभी-कभी मुस्कराकर नमस्ते कर लेती। मेरे दिल में तूफान खड़ाकर देती, इसी तूफान ने मुझे बेचैन कर दिया, अब यह बेचैनी कुछ कह रही है। अब रहा नही जा रहा है और बहाना ढूढ़ने लगा तुमसे मिलने का एक सुन्दर सा बहाना मिला और तुम्हारे पास आ गया। रितू मेरी एक बात सुनना आपने मुझसे कुछ कहा मेरे मुख से कुछ नही निकला तुमने कैसे नाम लिया कि मैं तुमसे कुछ कहना चाहता हंू। मुझे कुछ ऐसा लगा जब तुम्हे और मेरे दिल की बात सुनाई दे गई इसका अर्थ है कि आग दोनों तरफ लगी है। मैं तुमसे कुछ कहना चाहता हूं। तुम्हे बताना चाहिये संकोच क्यों करते हो? संकोच इस लिए करता हूं कि मैं शादीसुदा हूं और दो बच्चों का बाप भी हूं। और तुम भी शादीसुदा हो ऐसे में यह प्यार कहां से आ रहा है यह आकर्षण हम दोनों के बीच क्यों बढ़ रहा है। यह मैं नहीं जान पा रहा हूं। यही तो मैं भी नहीं जान पा रही, जबसे आप अवस्था में हमसे काफी बड़े है। चलो यहां तक तो बात पता चली। अब तुम आगे क्या सोंचती हो एक कप चाय मुझे अपने घर पर कब पिलाओगी जरूर चाय पिलाऊंगी, जब वह किसी काम से इस

भारत सरकार द्वारा सी.एम.एस. छात्रों को 32 लाख रूपये की स्कॉलरशिप

चित्र
भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ के 8 मेधावी छात्रों को 32 लाख रूपये की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक छात्र को चार-चार लाख रूपये मिलेंगे। स्कॉलरशिप अर्जित करने वाले मेधावी छात्रों में भाव्या त्रिपाठी, आयुष राघवेन्द्रम, आयषी अग्रवाल, जसकरन सिंह, स्मिता करमाकर, रिशिक यादव, आस्था मिश्रा एवं विप्रांशु शामिल हैं। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इन सभी मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इस उपलब्धि हेतु विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है। इन मेधावी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के अलावा सी.एम.एस. के शैक्षिक वातावरण को दिया है। इस स्कॉलरशिप के अन्तर्गत प्रत्येक छात्र को पाँच वर्षों तक प्रतिवर्ष 80,000/- रूपये अर्थात कुल चार लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के इन मेधावी छात्रों ने आई.एस.सी. (कक्षा-12) बोर्ड परीक्षा-2023 में अपने मेधात्व का अभूतपूर्व परचम लहराते हुए पूरे देश में ‘टॉप वन

मिशन शक्ति के तहत सुरक्षा नारी शक्ति को लेकर महिलाओं को जागरूक किया

चित्र
हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारियां 1090, 112 एवं कन्या सुमंगला योजना के तहत दी जानकारी  दी गई - मनोज मिश्रा, अयोध्या ब्यूरो चीफ समाचार थाना पुराकलंदर, जनपद अयोध्या से है जहां पर सुरक्षा नारी को लेकर महिला पुलिस टीम पूराकलंदर द्वारा मिशन शक्ति के तहत जागरूक किया। अयोध्या जनपद थाना पुराकलंदर क्षेत्र के ग्राम सभा शांतिपुर मजरे धेनू पांडे के पुरवा में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को महिला सुरक्षा, नारी शक्ति को लेकर महिला पुलिस टीम पूरा कलंदर के द्वारा किया गया जागरूक विभिन्न प्रकार की दी हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारियां 1090, 112 एवं कन्या सुमंगला योजना के तहत दी जानकारी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत की महिलायें उपस्थित रहीं। थाना पुराकालंद्र की महिला दारोगा दीपशिखा सिंह, आरक्षी युमना,  दिव्या  त्रिपाठी, दीक्षा, रामा के द्वारा गांव की महिलाओं को जागरूक किया गया, जिसमें महिला हेल्पलाइन नंबर महिला अपराध ऐसे समस्त महिला संबंधित अपराधों की विस्तृत जानकारी गांव वालों को दिया गया। जिसमें परवेश पांडेय, हर्षित पांडे, गौरव पांडे, संत पांडेय, मदन, अर्पित (एडवोकेट) स्पर्श, मानसी, खुशी, राज, हिमांशु,

शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मोहर्रम का त्यौहार गमगीन माहौल में खिहारन कर्बला में दफ्न हुए ताजिए

चित्र
खिहारन कर्बला के 10 किलोमीटर परिधि के अंदर के दर्जनों गांवों में रखी जाने वाली 42 ताजियाओं को जुलूस के रूप में लाकर खिहारन कर्बला में गमगीन माहौल में अकीदत के साथ दफ्न किया गया  - मनोज मिश्रा, अयोध्या ब्यूरो चीफ जनपद अयोध्या मिल्कीपुर के संवेदनशील कर्बलाओ में से एक खिहारन कर्बला पर गमगीन माहौल में अकीदत के साथ 42 ताजिए दफ्न किए गए। मोहर्रम के अवसर पर खिहारन कर्बला के 10 किलोमीटर परिधि के अंदर के दर्जनों गांवों में रखी जाने वाली 42 ताजियाओं को जुलूस के रूप में लाकर खिहारन कर्बला में गमगीन माहौल में अकीदत के साथ दफ्न किया गया। जुलूस के रास्ते में जगह-जगह पर लंगर और सबील का इंतजाम किया गया था जुलूस में शामिल लोगों के लिए लंगर और सबील की व्यवस्था कर रखी थी। ग्राम सभा सारी से फातिहा खानी के बाद मो. सगीर व असगर अली के द्वारा नोहा पढ़ा गया साथ ही सहयोग मे इरफान अहमद, एम हसन, अब्दुल मजीद, फरमान अहमद, मो शरीफ, अब्दुल कय्यूम, बांटी, मुजीबुर रहमान, नियाज अहमद, सुलतान अंसारी, आदि लोगों ने ताजिये के साथ कदम से कदम मिलाकर करबला तक पहुंचे कर्बला खिहारन आने वाली ताजियों में दक्षिण दिशा से जमुआ, सारी तक

मंच पर फूट-फूटकर रो पड़े बृजभूषण सिंह

चित्र
- मनोज मिश्रा, अयोध्या ब्यूरो चीफ जब एक कार्यक्रम में महंत ने गीत गाया, इस समय ऐसा दृश्य दिखाई दिया कि मंच पर फूट-फूटकर रो पड़े सांसद बृजभूषण सिंह अवसर था विपिन बिहारी शरण सिंह महाविद्यालय, तरबगंज में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का था।  

शिव राम जानकी मंदिर में कीर्तन हुआ

चित्र
कुशीनगर पड़रौन रोड़ कसिया बानीपुल शामपुर हतवा में हर बार की तरह इस शनिवार को भी शिव राम जानकी मंदिर में कीर्तन हुआ और भगवान शिव और महाबली हनुमान जी को भोग लगाया गया।  

पुरुषोत्तम मास में जलाभिषेक के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

चित्र
- मनोज मिश्रा, अयोध्या ब्यूरो चीफ अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर क्षेत्र अंतर्गत कुमारगंज के ग्राम सभा बवां में स्थित महर्षि बामदेव आश्रम पर पुरूषोत्तम मास (मलमास) में जलाभिषेक के लिए उमड़ा जनसैलाब। यह आश्रम महर्षि बामदेव का आश्रम बताया जाता है। आशा एवं विश्वास के साथ भक्त यहां आकर जलाभिषेक करते हैं और अपनी मन्नत को मांगते हैं। इस आश्रम पर बने शिवलिंग पर प्रत्येक दिन सुबह लगभग 3 बजे से ही जलाभिषेक प्रारम्भ हो जाता है। और प्रत्येक भक्त के मुखारविंद से ओम नमः शिवाय का उच्चारण होता रहता है। जिस समय से पुरूषोत्तम मास प्रारम्भ होता है उसी समय से यहां अनवरत ओम नमः शिवाय का जप चलता है और अधिक मास के समाप्त होने पर यज्ञ एवं भंडारे के साथ पूर्णाहुति होती है।  

उन्नाव में मोहरम

चित्र
 

वरिष्ठ पत्रकार टिल्लन रिछारिया को दिए शब्द पुष्प

चित्र
- संदीप रिछारिया, सहायक संपादक चित्रकूट। हमारे अग्रज देश के विख्यात पत्रकार टिल्लन रिछारिया... अब हमारे पूर्वज हो गए... आज उन्हें गाजियाबाद में हिंडन नदी के तट पंच तत्वों को सौप दिया गया। चित्रकूट में उनके परम स्नेही अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान के संस्थापक गोपाल भाई के संयोजकत्व में शब्द सुमन अर्पित किए गए। वर्ष 1987 में चित्रकूट से अभी तक निकाली गई एक मात्र बेहतरीन मैगजीन चक्रम में उनके सहयोगी श्री आलोक द्विवेदी ने दद्दा के व्यक्तित्व व कृतित्व का सारगर्भित परिचय दिया। उन्होंने कहा कि वे यायावरी व फक्कड़ पत्रकार थे। उन्होंने देश के नामचीन अखबारों और पत्रिकाओं में बड़े पदों में काम किया। श्री अभिमन्यु भाई ने कहा कि टिल्लन भाई कितने बड़े प्रकार थे, यह कभी उनके बगल वाला नही जान पाता था। श्री कामदगिरि पीठम् के महंत डाक्टर मदन गोपाल दास ने कहा कि श्री रिछारिया जी से उनकी मुलाकात दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। उनकी सहजता और टैलेंट देखकर मैं अभिभूत हो गया। चित्रकूट को लेकर नई तमाम उसे सार्थक चर्चा भी हुई उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही चित्रकूट पर एक किस पुस्तक लिखूंगा जिसमें बाहर से आन

चोरी करने वाले तीन नफर गिरफ्तार

चित्र
- मनोज मिश्रा, अयोध्या ब्यूरो चीफ एसएसपी अधीक्षक जनपद-अयोध्या राजकरन नय्यर द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी रूदौली सत्येन्द्र भूषण तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में व.उ.नि. वीरेन्द्र कुमार राय द्वारा मय पुलिस बल के कस्बा रूदौली में स्टेट बैंक से हुई चोरी की घटना से सम्बन्धित मु.अ.सं. 419/2022 धारा 380 भा.द.वि. के वांछित अभियुक्त:-  1. विक्की भानेरिया (सिसोदिया) पुत्र नाजम सिंह नि. ग्राम कड़िया सांसी थाना बोड़ा जनपद राजगढ़ (म0प्र0)  2. कालू छायल उर्फ अभिनेक पुत्र रनधीर छायल नि. ग्राम कड़िया सांसी बोड़ा जनपद राजगढ़ (म.प्र.)  3. कन्हैयालाल सिसोदिया पुत्र रणधीर सिसोदिया नि. ग्राम गुलखेड़ी थाना बोड़ा जनपद राजगढ़ (म.प्र.) को आज पुनः कस्बा रूदौली में डकैती की योजना बनाते हुए रेलवे लाईन ओवरब्रिज के नीचे पुष्करपुरम कस्बा रूदौली से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से बरामदगी व डकैती की योजना बनाने के सम्बन्ध में

नाबालिग से छेड़खानी करने पर गिरफ्तार

चित्र
- मनोज मिश्रा, अयोध्या ब्यूरो चीफ रूदौली, अयोध्या। राजकरन नैय्यर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद-अयोध्या द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी रूदौली सत्येन्द्र भूषण तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में देवेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक रूदौली के नेतृत्व में उ.नि. प्रमोद कुमार द्वारा मय पुलिस बल के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 364/23 धारा 452/354/504/506 आईपीसी व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना को. रूदौली जपनद अयोध्या से सम्बन्धित अभियुक्त रामसिंह पुत्र अमीरे निवासी ग्राम जमुनियामऊ को. रूदौली अयोध्या को भेलसर चैराहे के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।  

स्केटिंग चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रों ने 2 गोल्ड मेडल समेत चार पदक जीते

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस लखनऊ के प्रतिभाशाली छात्रों अर्णव एवं वंश रावत ने उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्टस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित यूपीआरएसए प्रमोशनल स्केटिंग चैम्पियनशिप-2023 में 2 गोल्ड मेडल समेत चार पदक अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्र अर्णन ने एक गोल्ड मेडल व एक सिल्वर मेडल अपने नाम किया तो वहीं दूसरी ओर वंश रावत ने एक गोल्ड व एक ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने बैलेन्सिंग, मानसिक दृढ़ता व बिजली जैसी तत्परता का शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल समेत चार पदक अर्जित किये। प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रों ने रोलर पर नियंत्रण, गति पर नियन्त्रण, मानसिक संतुलन, चुस्ती-फुर्ती व दमखम का जोरदार प्रदर्शन  किया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के दोनों प्रतिभाशाली छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।सी.एम.एस. का मानना है कि छात्रों को

गीता मनुष्य को सुखी रहना सिखाती है

चित्र
- डा. युवामित्र जिस प्रकार कुरूक्षेत्र के रणक्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण के मुख से निकली गीता ने अर्जुन को कर्तव्य-अकर्तव्य के भ्रमजाल से निकालकर एक नयी दृष्टि दी, उसी तरह पता नहीं, कितनी पीढ़ियों ने जीवन के अपने छोटे-बड़े संग्राम में, संशय के क्षणों में, चिन्ताओं के भंवर से निकलने में गीता-पाठ से हिम्मत से खड़े रहने की शक्ति प्राप्त की है। गीता मनुष्य को सुखी रहना सिखाती है। भगवान में विश्वास रखने वालों के लिए गीता माता के समान है जो निराशा के गर्त में डूबे लोगों को आशा की किरण दिखाती है।  आइए जानते हैं जीवन-संग्राम में चिंताओं से हारे-थके मनुष्य को हिम्मत से खड़े रहने की शक्ति देने वाले गीता के कुछ अंशः- चिंता, शोक और उद्वेग से मुक्ति के लिए गीता के कुछ सिद्ध मंत्र, आज के युग की सबसे बड़ी बीमारी चिन्ता का समाधान बताते हुए भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं:- - जो हुआ वह अच्छा हुआ, जो हो रहा है, वह अच्छा हो रहा है।  - जो होगा, वह भी अच्छा ही होगा। भूत का पश्चाताप न करो। भविष्य की चिन्ता न करो। वर्तमान में जियो।  - यह संसार एक रंगमंच है। जहां सभी को खेलना (अपना कर्तव्य कर्म करना) है। खेल की चीजों को अ

उपभोक्ता हित हमारी शीर्ष प्राथमिकता: आशीष कुमार गोयल

चित्र
- मनोज मिश्रा लखनऊ। उ.प्र. पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने कहा, उपभोक्ता सेवा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। हम बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। हर उपभोक्ता को समय पर सही रीडिंग का बिल उपलब्ध करायें तथा उपभोक्ता की समस्याओं का तत्काल निराकरण करें।  अधिकारियों से वार्ता करते हुये उन्होनें कहा, प्रदेश की विद्युत व्यवस्था बेहतर हो इसके लिये यह भी जरूरी है कि हम जितने मूल्य की बिजली दें उतना राजस्व वसूलें। लेकिन यह तभी सम्भव होगा जब सभी उपभोक्ताओं को समय से सही रीडिंग का बिल प्राप्त हो। इसके लिये हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रत्येक उपभोक्ता को समय से सही रीडिंग का बिल प्राप्त हो जाये। अध्यक्ष ने कहा, इस समय भीषण गर्मी के कारण विद्युत की मांग अत्याधिक है। पावर कारपोरेशन मांग के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा है। प्रदेश के सभी क्षेत्रों को निश्चित शिडयूल के अनुरूप विद्युत प्राप्त हो इसके लिये अधिकारी पूरी सजगता बरतें। स्थानीय दोषों को तत्काल ठीक किया जाये। क्षतिग्रस्त परिवर्तक निश्चित समय-सीमा में बदले जायें। अधिकारी फोन उठायें और उपभोक्ता को सही जानकारी दें। उन्

उच्चशिक्षा हेतु छात्र को 80,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) लखनऊ के छात्र सामी अहमद बेग को अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ वरमोंट ने 80,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप के साथ उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया है। सामी अहमद को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। सी.एम.एस. छात्र ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्र की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 110 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि वि

सोनभद्र को सूखाग्रस्त घोषित कराने की मांग

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र निष्ठुर बादलों ने जनपद को सूखे की चपेट में ले लिया है। जिसके कारण जनपद को सूखाग्रस्त घोषित कराने की मांग को लेकर कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी, सोनभद्र चन्द्र विजय से मिलकर शासन के नाम ज्ञापन सौंपा। बताते चलें कि जनपद में श्रावण मास में भी एक ओर जहां कड़ाके की धूप और उमस से लोगों का जीवन दूभर हो गया है वहीं, खेती-बाड़ी भी अवर्षण के चलते काफी प्रभावित हो रही है। यही नहीं, अवर्षण के चलते हैण्ड पम्पों का जल स्तर भी तेजी से नीचे की उतर रहा है, जिसके कारण आम नागरिकों को पेयजल किल्लत का भी सामना करना पड़ रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए कांग्रेसियों ने जिला अध्यक्ष रामराज गोंड के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी, सोनभद्र को ज्ञापन देकर जनपद वासियों के हित में शासन स्तर पर त्वरित कार्रवाई कराने का ध्यानाकर्षित कराते हुए समस्याओं के समाधान कराने की मांग किया है। इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष रामराज गोंड, पूर्व जिला अध्यक्ष अधिवक्ता रमेश देव पाण्डेय, वरिष्ठ नेता राजेश द्विवेदी, राजेश तिवारी, राजू

सड़क सुरक्षा एवं विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बचत भवन सभागार में सड़क सुरक्षा पकवाड़ा के अंतर्गत जिला सड़क सुरक्षा समिति व जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन रायबरेली में हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयो के संबंध में जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि जनपद में टैक्सी स्टैंडो का संचालन ठीक कराया जाए और अवैध वसूली करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। फ्लाई ओवर तथा राष्ट्रीय राजमार्गों का निरीक्षण करते हुए खराब लाइटों की मरम्मत कराई जाए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने रायबरेली बाईपास बछरावां से लालगंज बाईपास पर अब तक की गई कार्यवाही की स्थिति जानी। ब्लैक स्पॉट को ठीक कराने के आवश्यक निर्देश दिए। लालगंज डलमऊ बाईपास  के दोनों तरफ क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक कराने के लिए उन्होंने कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर अवैध पाए जाने वाले कट को बंद किया जाए और वहां पर सांकेतिक बोर्ड लगाए जाएं जिससे कि दुर्घटना से बचा जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि ई-रिक्शा के लिए मार्ग निर्धारित किया जाए और ऐसे वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग

कराटे प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रों ने जीते 18 पदक

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस लखनऊ के प्रतिभाशाली छात्रों ने जोनल स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में 11 गोल्ड एवं 7 सिल्वर मेडल समेत कुल 18 पदक अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। प्रतियोगिता का आयोजन काउन्सिल फॉर इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सी.आई.एस.सी.ई.) के तत्वावधान में किया गया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने पदक जीतने वाले विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस टूर्नामेन्ट के अण्डर-14 बालक वर्ग में अक्षोभ्य पटेल एवं अभिमन्यु चतुर्वेदी ने गोल्ड मेडल जीता जबकि मेधांश सिंह, सिद्धान्त जोहरी एवं मोहम्मद शाद ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसी प्रकार, अण्डर-14 बालिका वर्ग में मनिस्विनी सिंह एवं शताक्षी शर्मा ने गोल्ड मेडल जीता जबकि रितिशा चौहान, याशवी एवं आद्या शर्मा ने सिल्वर मेडल जीता। अण्डर-17 बालक वर्ग में अतीक्ष श्रीवास्तव ने गोल्ड मेडल जीता जबकि अण्डर-17 बालिका वर्ग में यशस्वी सिंह, वैष्णवी तिवारी एवं शगुन पाण्डेय ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया जबकि शरण्य तोमर ने सिल्वर मेडल जीता। इसी प्रकार, अण्डर-19 बालिका व

इण्टरनेशनल साइन्स ओलम्पियाड में सी.एम.एस. छात्राओं ने जीता गोल्ड मेडल

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस लखनऊ की दो मेधावी छात्राओं सुरम्या एवं नीलांजना ने इण्टरनेशनल साइन्स ओलम्पियाड में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह ओलम्पियाड सिल्वर जोन फाउण्डेशन, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित हुआ। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इन मेधावी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस साइन्स ओलम्पियाड में भारत समेत कई देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया एवं कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. की इन प्रतिभाशाली छात्राओं ने अपने ज्ञान-विज्ञान व मेधात्व का शानदार उदाहरण प्रस्तुत करते हुए गोल्ड मेडल अर्जित कर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु सी.एम.एस. छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सी.एम.एस. सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है, जिसके फलस्वरूप सी.एम.एस. के मेधावी छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अधिक

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बनेगा अयोध्या धाम का डाकघर भवन रामनगरी अयोध्या के वास्तुशिल्प के अनुरूप होगा: विवेक कुमार दक्ष

चित्र
- मनोज मिश्रा, अयोध्या ब्यूरो चीफ अयोध्या। बहुप्रतीक्षित अयोध्या धाम डाकघर के भवन निर्माण हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा डाक विभाग को मोहल्ला बेगमपुरा/विभीषण कुण्ड में अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर के सामने जमीन उपलब्ध करा दी गई है। बताते चले कि अयोध्या राम कथा पार्क योजना के अंतर्गत डाक विभाग की लगभग 11 बिस्वा जमीन उत्तर प्रदेश सरकार ने अधिग्रहित कर लिया था, तब से डाक विभाग अयोध्या में भव्य डाकघर भवन बनाने के लिए जमीन की मांग उत्तर प्रदेश शासन से कर रहा था। आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग-4 उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के द्वारा डाक विभाग को 1737.23 वर्ग मीटर जमीन सशुल्क नजूल विभाग द्वारा मोहल्ला बेगमपुरा/विभीषण कुण्ड में अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर अयोध्या के सामने उपलब्ध कराया गया है। इस अवसर पर लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष ने बताया कि अयोध्या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का दर्शनीय स्थल है शीघ्र ही विश्व पर्यटन के मानचित्र पर सुशोभित धार्मिक नगरी में जनता/पर्यटकों को डाक सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु आधुनिक डाकघर का निर्माण कराया जाएगा, साथ ही श्री दक्ष ने यह भी बताया क

यूनिवर्सिटी फेयर’ का भव्य आयोजन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के कैरियर काउन्सिलिंग सेल के तत्वावधान में ‘यूनिवर्सिटी फेयर’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर कक्षा 11 व 12 के हजारों छात्रों ने देश-विदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से पधारे प्रतिनिधियों से उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले की प्रक्रिया को समझा। इस ‘यूनिवर्सिटी फेयर’ में इंग्लैण्ड, अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया, जर्मनी, जापान, न्यूजीलैण्ड, आयरलैण्ड, दुबई (यूएई), फ्राँस, मलेशिया, फिनलैण्ड, सिंगापुर, स्विटजरलैण्ड, मॉरीशस एवं भारत समेत 16 देशों के 90 से अधिक विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने छात्रों को उच्चशिक्षा से सम्बन्धित सारगर्भित जानकारी प्रदान की। ‘यूनिवर्सिटी फेयर’ की खास बात रही कि इसमें छात्रों को विदेश में उच्चशिक्षा, स्कॉलिस्टिक एप्टीट्यूट टेस्ट (सैट) एवं एडवांस प्लेसमेन्ट (एपी) प्रोग्राम की विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के साथ ही देश-विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में उपलब्ध पाठ्यक्रमों की जानकारी प्राप्त करने का अनूठा अवसर मिला। यूनिवर्सिटी फेयर का शुभारम्भ करते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्ष

एनुअल पैरेन्ट्स डे का आयोजन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) लखनऊ द्वारा ‘एनुअल पैरेन्ट्स डे समारोह’ का  आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर आई.एस.सी. एवं आई.सी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। समारोह में इस वर्ष आई.एस.सी. (कक्षा-12) बोर्ड परीक्षा में 99.50 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय नेशनल रैंक अर्जित करने वाले तनिष्क सोनकर एवं आई.सी.एस.ई. (कक्षा-10) बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले छात्र नितान्त त्रिपाठी एवं तनीषा श्रीवास्तव को एक-एक लाख रूपये के नगद पुरस्कार से नवाजा गया। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने तीनों मेधावी छात्रों की माताजी को फलों व फूलों से तौलकर एवं पिताजी व टीचर-गार्जियन को सार्वजनिक तौर पर अंगवस्त्र व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इससे पहले, सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. का सदैय यही प्रयास है कि छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा का लगातार विकास हो समारोह का

कलयुग मे श्रवण बने छः गांवा के आनन्द

चित्र
 व्हील चेयर पर बैठाकर बनारस के मार्कण्डेय महादेव मंदिर, विन्ध्याचल के अष्टभुजी महारानी, तथा मां मैहर की देवी सहित तमाम तीर्थ स्थलों का दर्शन कराया - राजीव प्रताप सिंह, सहायक संपादक आज के परिवेश में इस घोर भौतिक वादी युग में जहाँ अधिकांश युवा शादी के बाद अपने माँ बाप को भूल जाते हैं तथा उनकी घोर उपेक्षा करते हैं वहीं देवरिया, गौरीबाजार ब्लाक के छः गांवा इन्दुपुर के आनन्द सिंह अपनी माता जी चंद्रावता देवी को अपने बेटे यश प्रताप सिंह के साथ व्हील चेयर पर बैठाकर बनारस के मार्कण्डेय महादेव मंदिर, विन्ध्याचल के अष्टभुजी महारानी, तथा मां मैहर की देवी सहित तमाम तीर्थ स्थलों का दर्शन कराया।  आनन्द सिंह के साथ इनकी चारों बहने पुष्पा सिंह, रम्भा सिंह, विभा सिंह एवं नीतू सिंह तथा शैलेश ठाकुर का भी सराहनीय योगदान रहा है।  पिछले वर्ष भी अपने छोटे भाई अमित सिंह श्रीनेत उर्फ चिंटू सिंह एवं उक्त बहनों के साथ मिलकर बृहद् श्रीमद्भागवत कथा का श्रवणपान एवं तुला दान कराया था। उनके इन कार्यो की क्षेत्र में काफी प्रशंसा है।

अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु छात्र दल मॉरीशस रवाना

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड एवं अलीगंज (प्रथम कैम्पस) लखनऊ का 19-सदस्यीय छात्र दल अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु आज मॉरीशस रवाना हो गया। मॉरीशस रवाना होने से पूर्व इस छात्र दल को विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर शुभकामनाएं दी। यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन वर्ल्ड काउन्सिल आफ टोटल क्वालिटी एण्ड एक्सीलेन्स इन एजुकेशन (डब्ल्यू.सी.टी.क्यू.ई.ई.) के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विश्व के कई देशों के छात्र दल एवं क्वालिटी विशेषज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं। मॉरीशस रवाना हुए सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के छात्रों में अर्श द्विवेदी, धैर्य गुप्ता, श्रंृजनी वर्मा, अभिमन्यु प्रताप सिंह भदौरिया, अक्षरा श्रीवास्तव, कार्तिकेय सरोज, निहारिका श्रीवास्तव, सानवी तिवारी एवं अर्यांश श्रीवास्तव शामिल हैं। छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय के शिक्षक श्री वैभव श्रीवास्तव एवं सुश्री शिखा सरीन कर रही हैं। इसी प्रकार, सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के छात्र दल में तृषा सिंह, ईशु सिंह, दिव्यांशी श्रीवास्तव, अलंकृता यादव, तानवी सिंह, अनन्या श्रीवास्तव एवं

डैडीज डे का भव्य आयोजन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ के छात्रों नें आज बड़े ही उत्साह व उल्लास से परिपूर्ण वातावरण में ‘हैप्पी डैडीज डे’ मनाया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने रगांरंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने माता-पिता व गुरूजनों की महिमा का बखान करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं सर्व-धर्म व विश्व शांति प्रार्थना से हुआ। इसके उपरान्त विद्यालय के छात्रों ने समहू गान, वर्ल्ड पार्लियामेन्ट, गीत-संगीत, ऐरोबिक्स आदि विभिन्न कार्यक्रमों की मनमोहक छटा ने अभिभावकों का दिल जीत लिया। समारोह की खास बात रही कि बच्चों के अभिभावकों ने भी एक से बढ़कर एक रूचिपूर्ण प्रस्तुतियाँ दी। इस अवसर पर अभिभावकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं व खेलों का आयोजन हुआ, जिनमें ुलुक-ए-लाइक प्रतियोगिता, डान्स टुगेदर प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, पेपर फोल्डिंग डान्स प्रतियोगिता, मिमिक्री ऑफ मदर्स एवं थ्री लेग्ड रेस आदि प्रमुख रही। इन सभी प्रतियोगिताओं में छात्र व उनके पिताजी ने सम्मिलित प्रस्तुतियां दी।समारोह के अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम

चित्र
वृक्षारोपण महा अभियान के अंतर्गत जनपद रायबरेली की नोडल अधिकारी मनीषा त्रिघाटिया व जिलाधिकारी रायबरेली माला श्रीवास्तव ने पौधारोपण संकल्प यात्रा शहर के सुपर मार्केट से शुरुआत की गई। इस यात्रा में स्कूली बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। बाल पौधारोपण भंडारे के अंतर्गत लोगों को पौधे बांटे गए। लोगों से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने  की अपील की गई। यात्रा राजकीय इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का समापन हुआ। इसके उपरांत नोडल अधिकारी, जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने  पुलिस लाइन ग्राउंड मे वृक्षारोपण किया। इस दौरान जिले के आला अधिकारी और स्कूली बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम के उपरांत नोडल अधिकारी ने इंदिरा गांधी उद्यान और शहीद स्मारक में भी वृक्षारोपण किया। जिलाधिकारी ने भी कम्पोजिट विद्यालय बेलीगंज में वृक्षारोपण किया और बच्चों को वृक्षों के महत्व के बारे में बताया।  

भाजपा राज में अपराध की पराकाष्ठा है मणिपुर की दरिंदगीपूर्ण घटनाः शिव दुलारी यादव

चित्र
मणिपुर में महिलाओं के साथ मानवता को शर्मसार करने वाली घटना के विरोध में समाजवादी महिला सभा रायबरेली द्वारा सुपर मार्केट रायबरेली से बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर मूर्ति होते हुए डिग्री कालेज शहीद चैक तक कैंडिल मार्च निकाला गया। कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष शिव दुलारे ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी भाजपा शासित सरकार की असफलता है, मणिपुर में करीब ढाई महीने से हिंसा की आग जल रही है, परन्तु देश के प्रधानमन्त्री एवं भाजपा का शीर्ष नेतृत्व मौन धारण कर अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं, जिसका परिणाम है यह अपराध की पराकाष्ठा। जिला महासचिव पूनम मौर्या ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अयक्ष अखिलेश यादव ने अपने शासकाल में महिलाओं के सम्मान एवं सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा, उन्होनें वोमेन पावर लाईन जैसी महत्वपूण सुविधा देकर उ0प्र0 में महिलाओं की सुरक्षा का ऐतिहासिक कार्य किया। कैंडिल मार्च कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि मणिपुर में अपराधियों ने बेखौफ होकर इस वीभत्स घटना को अंजाम दिया।  सभी महिलाओं ने दोषियों को कड़ी सजा एवं जिम्मेदारों के

पेड़ लगाओ जीवन बचाओ

चित्र
नि:शुल्क योग, 300 फलदार वृक्ष वितरण एवं जल संरक्षण शपथ का कार्यक्रम कार्यक्रम की शुरुआत ब्रह्मांड की पहली ध्वनि पवित्र ओम के उच्चारण से शुरू हुई उसके बाद सभी लोगों ने विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना किया योग में भस्त्रिका प्राणायाम, सहज योग, सांसों पर संगीतमय ध्यान एवं दैनिक दिनचर्या, आहार-विहार के बारे में बताया गया रायबरेली का सबसे सफलतम शैक्षिक संस्थान कोचिंग के सभी छात्र-छात्राओं को पौधे बांटे गए और जल मिशन संरक्षण की शपथ दिलाई गई उक्त बातें संस्था के संयोजक प्रदीप पांडेय ने कहीं कोचिंग के डायरेक्टर चंद्रमणि त्रिवेदी को मातृभूमि सेवा मिशन रायबरेली इकाई के संयोजक के द्वारा अंगवस्त्र, पगड़ी ,संस्था का स्मृति चिन्ह एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया कोचिंग के डायरेक्टर ने मातृभूमि सेवा मिशन रायबरेली के कार्यों की सराहना किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल, ने हास्य आसन, तालिकावादन एवं पवित्र सावन माह में हर- हर भोले, बम-बम भोले का सुंदर भजन प्रस्तुत किया और अध्यात्मिक गुरु  टी. आर. शर्मा  ने सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद दिया| कार्यक्रम संचा

शिक्षक कार्यशाला में शिक्षकों को दिलाई निपुण की शपथ

चित्र
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक उ0प्र0 लखनऊ के आदेश के क्रम में शिक्षा संकुल की क्षमता संवर्धन हेतु जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ  मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रायबरेली माला श्रीवास्तव द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यशाला में उपस्थित समस्त संकुल शिक्षकों का अभिनंदन करते हुए नई शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत स्कूली शिक्षा कार्यक्रम समग्र शिक्षा पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। जिलाधिकारी द्वार निपुण भारत मिशन के मुख्य उद्देश्य के अंतर्गत छात्रों में आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान को विकसित करने पर जोर दिया गया। कार्यशाला में आये प्रतिभागियों द्वारा रखी गयी जिज्ञासाओं एवं समस्याओं पर जिलाधिकारी द्वारा उसका समाधान बताया गया। डायट के उप शिक्षा निदेशक डॉ० चंद्रशेखर मालवीय द्वारा कक्षा के भीतर की गतिविधियों को अधिक सहज और प्रभावशाली बनाने की बात कही गयी। उन्होंने कहा कि हम सभी का उद्देश्य यह होना चाहिए कि हर छात्र, हर घर, हर अभिभावक तक निप

ओपेन डे समारोह में बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस लखनऊ में ‘ओपेन डे समारोह’ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ छात्रों एवं उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों ने मिलकर मनाया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने फीता काटकर ओपेन डे समारोह का विधिवत् शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए डा. गाँधी ने कहा कि जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा छात्रों का जीवन पर्यन्त साथ देती है। हमें बालक को समाज का प्रकाश बनाना है और इसके लिए जीवन मूल्यों की शिक्षा देनी होगी।इस अवसर विद्यालय के छात्रों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन कर विद्यालय के मिशन ‘प्रत्येक बालक धरती का प्रकाश है’ को बड़े ही अनूठे ढंग से प्रकाशित किया। समारोह में एक तरफ जहाँ नन्हें-मुन्हें बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा के विकास के लिए अनेक शैक्षिक एवं खेल प्रतियोगितायें आयोजित की गयीं तो वहीं दूसरी ओर अभिभावकों को सी.एम.एस. शिक्षा पद्धति को जानने व समझने का अवसर मिला। इसके अलावा विद्यलाय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत क्लासरूम एक्टिविटी ने भी दर्शकों को खूब लुभाया। इस अवसर पर सी.एम.एस. चौक कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती अदि

अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग हेतु छात्र दल इंग्लैण्ड रवाना

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) लखनऊ का पाँच सदस्यीय छात्र दल एक माह के ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ में प्रतिभाग हेतु आज इंग्लैण्ड रवाना हो गया। इंग्लैण्ड रवाना होने से पूर्व इस छात्र दल को विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर शुभकामनाएं दी। अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग हेतु इंग्लैण्ड रवाना होने वाले सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्रों में तवीशा सिंह, अधिराज अवस्थी, नल्लाजारला मंजूश्री एवं अथर्व सिंघल शामिल हैं। छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती मीनू शर्मा कर रही हैं। यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर इंग्लैण्ड की चिल्ड्रेन्स इण्टरनेशनल समर विलेज संस्था (सी.आई.एस.वी.) के तत्वावधान में 22 जुलाई से 18 अगस्त तक लंदन में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कई देशों के 11 से 12 वर्ष उम्र के छात्र दल अपने शिक्षकों के नेतृत्व में प्रतिभाग कर रहे हैं। इसके अलावा 15 से 17 वर्ष की उम्र के जूनियर काउन्सलर भी इस अन्तर्राष्ट्रीय शिविर में भाग ले रहे हैं, जो कि वयस्क प्रतिभागियों एवं बाल प्रतिभागियों के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभायेंगे, साथ

चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न क्षम्य नहीं

चित्र
रायबरेली। उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा के नेतृत्व में बेला-भेला, उत्तरपारा के व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी से मिलकर उत्तरपारा बाजार में हो रही चेकिंग के सम्बन्ध में वार्ता की।  इस अवसर पर श्री बग्गा ने कहा कि  पुलिस द्वारा आए दिन सायं लगभग 5 बजे से 8 बजे तक उत्तरपारा बाजार में चेकिंग लगा दी जाती है, जिससे व्यापारियों का व्यापार प्रभावित होता है। चेकिंग होने के कारण लोग बाजार नहीं आते है, चूँकि उक्त समय ही व्यापार की दृष्टि से उपयुक्त होता है किन्तु चेकिंग एवं ई-चालान के कारण कोई भी व्यक्ति बाजार आना उचित नहीं समझता। श्री बग्गा ने कहा कि व्यापारी पुलिसिया कार्यवाही करने का कोई विरोध नहीं है, किन्तु चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न भी क्षम्य नहीं है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल बेला-भेला के अध्यक्ष गया प्रसाद बाजपेई ने कहा कि पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया जाए यदि उक्त समय में चेकिंग लगाना आवश्यक है तो बाजार परिसर से 500मी0 की दूरी पर चेकिंग लगाए, व्यापार मण्डल प्रशासन का हरसम्भव सहयोग करने हेतु वचनबद्ध है। पुलि

महिलाओं के हित संरक्षण कानून सम्बन्धी विधिक साक्षरता जागरूकता का आयोजन सम्पन्न

चित्र
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/ जनपद न्यायाधीश रायबरेली श्री तरुण सक्सेना जी के दिशा निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के द्वारा महिलाओं के हित संरक्षण कानून संबंधी विधिक साक्षरता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के क्रम में राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से तहसील सलोन के सभागार में महिलाओं के विधिक अधिकार विषय पर साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर जिला जज /सचिव श्री उमाशंकर कहार द्वारा महिलाओं को विधिक अधिकार विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई महिलाओं के अधिकार कानून विषय पर जोर देते हुए उन्होंने बताया कि महिलाओं को सभी अधिकार प्राप्त है जो पुरुषों को हैं महिलाएं किसी भी क्रम में अधिकारों से वंचित नहीं रह सकती महिला अधिकारों के प्रति विधिक सेवा प्राधिकरण पूरी तरह से जागरूक है। मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्य पर भी इस कार्यक्रम में चर्चा की गई ।रिसोर्स पर्स