संदेश

61 देशों के मुख्य न्यायाधीश अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में पधारे

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ द्वारा आयोजित ‘ विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 23 वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन ’ में प्रतिभाग हेतु 61 देशों से पधारे 250 से अधिक मुख्य न्यायाधीशों , क़ानूनविद्दो व प्रख्यात हस्तियों ने आज आगरा में विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दीदार किया एवं भारत की सांस्कृतिक विरासत का सराहा। इस ऐतिहासिक सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु विभिन्न देशों से पधारे ये सभी गणमान्य अतिथि नई दिल्ली में एकत्रित हुए और वहीं से आगरा के लिए रवाना हुए। ‘ विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 23 वाँ अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन ’ 18 से 22 नवम्बर तक सी . एम . एस . कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है , जिसमें विभिन्न देशों के राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री , संसद के अध्यक्ष , न्यायमंत्री , संसद सदस्य , इण्टरनेशनल कोर्ट के न्यायाधीश एवं विश्व प्रसिद्ध शान्ति संगठनों के प्रमुख समेत 61 देशों के 250 से अधिक मुख्य न्यायाधीश , न्यायाधीश व कानूनविद् प्रतिभाग कर रहे हैं।             61 देशों से पधारे स

आधार अपडेशन का विशेष अभियान

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली श्रीमती माला श्रीवास्तव ने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील की है कि अपने अपने आधार कार्ड का अपडेट करा लें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का आधार कार्ड बने हुए दस साल या उससे अधिक हो गये है वे आधार केन्द्र पर जाकर अपना आधार कार्ड अपडेट करवा लें। उन्होंने बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए विशेष रूप से रूचि लेकर बनवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ‘‘एक परिवार एक पहचान’’ के अन्तर्गत फैमली आईडी बनाई जायेंगी। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव आज बचत भवन सभागार में इस सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री पन्ना लाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं सम्बन्धित ऐजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहें। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा रायबरेली में आधार अपडेट के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि निवासी अपना आधार अपडेट आसानी से करा सके। इसके लिए विशेष आधार कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में इस समय फैमिली

भारत सरकार तीन छात्रों को चार-चार लाख रूपये की स्कॉलरशिप देगी

चित्र
  सिटी मोन्टेसरी स्कूल , आर . डी . एस . ओ . कैम्पस लखनऊ के तीन मेधावी छात्रों प्रकृति यादव , शिव पाण्डेय एवं शुभम उपाध्याय को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा चार - चार लाख रूपये की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। सी . एम . एस . छात्रों को यह स्कॉलरशिप विज्ञान विषय में उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु प्रदान की जायेगी , जिसके अन्तर्गत प्रत्येक छात्र को पाँच वर्षों तक प्रतिवर्ष रु . 80,000/- अर्थात कुल चार लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। इन मेधावी छात्रों ने इस वर्ष की आई . एस . सी . ( कक्षा -12) परीक्षा -2022 में अपने मेधात्व का अभूतपूर्व परचम लहराते हुए पूरे देश में ‘ टॉप वन परसेन्ट ’ मेरिट सूची में स्थान अर्जित किया है एवं इसी अभूतपूर्व प्रदर्शन हेतु इन छात्रों को विज्ञान की उच्चस्तरीय शिक्षा हेतु इस प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप हेतु चयनित किया गया है। सी . एम . एस . के इन मेधावी छात्र - छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता - पिता एवं शिक्षकों के अला

उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया

चित्र
उत्तर प्रदेश शासन, नियुक्ति अनुभाग के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष (वीसी यूएसडीए) का कार्यभार ग्रहण किया गया।  

राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में रायबरेली की टीम ने जीते 11 मेडल

चित्र
  लखनऊ स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 12 व 13 नवंबर को राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के 25 जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। इसमें 500 से अधिक खिला़ड़ी अलग-अलग भार वर्ग में प्रतिभाग करने के लिए आए थे जिसमें रायबरेली जिले के 26 बच्चों ने भी प्रतिभाग किया था। जिसमें 1 गोल्ड 2 सिल्वर और 8 ब्रांज पर खिलाड़ियों ने अपना कब्जा जमाया मेडल पाने वाले खिलाड़ियों में शिवेंद्र सिंह गोल्ड मेडल तो वही अद्विका यादव और अद्विका सिंह ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया ब्रोंज मेडल पाने वाले खिलाड़ियों में आयुषी जेठवन्त, प्रेरणा शाक्य, महिमा, अंश कुमार, सार्थक सोनकर, सोनाली, याशिका चौहान, अक्षिता पाठक रहे रायबरेली जिले में 10 साल से कम उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे शिवेंद्र सिंह। कराटे एसोसिएशन रायबरेली के संस्थापक राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शिवेंद्र सिंह रायबरेली जिले से पहला खिलाड़ी होगा जो नेशनल लेवल पर इतनी कम उम्र में प्रतिभा करेगा हमें उम्मीद है जिस प्रकार शिवेंद्र ने राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में रायबरेली को गोल्ड मेडल दिलाया

अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह दिवस

चित्र
डायबिटीज केयर फाउंडेशन (एमडीसीएफ) और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा  मुम्बई में 14 नवंबर को वल्र्ड डाइबिटीज डे के अवसर पर भव्य वकथान का आयोजन किया गया, जहाँ पर आम जनता ने इस ज्वलंत आवश्यकता का समर्थन करने के लिए हिस्सा लिया,जोकि सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। वल्र्ड डाइबिटीज डे (अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह दिवस) के दिन लोगों को डाइबिटीज के बारे में शिक्षा देने का,जागरूकता पैदा और इसे रोकने के थीम पर रक्खा गया था, जिससे भविष्य में इससे लोगों को बचाया जा सके और मधुमेह के साथ भी आसानी से पूर्ण जीवन जी सके। वाकथान के बाद सबकी की मधुमेह की जांच की गयी और बाद में शानदार व स्वस्थ नाश्ता दिया गया और फिर उनकी जांच की गई ।  इस अवसर पर एमडीसीएफ के ट्रस्टी डा. पूर्वी चावला ने कहा, इस तरह के अभियान से प्रत्याशित परिणाम यह है कि अधिक से अधिक लोग डायबिटीज की जांच करेंगे क्योंकि डायबिटीज वाले आधे लोगों का निदान नहीं हो पाता है। डायबिटीज वाले लोग यह याद रखेंगे कि एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाना मुश्किल हो सकता है। डायबिटीज को अच्छी तरह से प्रबंधित करने और जटिलताओं को रोकने के लिए समय रहते उचित कदम उठाना जरूरी है

ईश के सामर्थय और जीव के सामर्थ में अंतर है

चित्र
रायबरेली। शहर के इंदिरा नगर स्थित आईडीए पार्क में यजमान बीना पांडेय एवं राजेश कुमार पांडेय द्वारा संकल्पित श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन तितिक्षामूर्ति, ज्ञानगार ,परमहंस संत स्वामी सूर्य प्रबोध आश्रम (स्वामी स्वात्मानंद जी) महाराज ने कहा, जीव ब्रह्म हो सकता है परंतु जीव सृष्टिकर्ता नहीं हो सकता। ईश के सामर्थय में और जीव के सामर्थ में अंतर है स्वामी जी ने कहा कि जो जीव ईश्वर की शरण में है, उसके जीवन में दुख नहीं रहता। उन्होंने कहा, प्राणी मात्र को सदैव विवादों से बचना चाहिए उसे बहु वाद और अतिवाद से भी दूर रहना चाहिए। स्वामी जी ने कहा कि हमें अपने जीवन में शांत भाव से रहना चाहिए संवाद का सदुपयोग करें और परस्पर एक दूसरे का सहयोग करें। स्वामी जी ने बताया कि भगवान कृष्ण जब उद्धव को नंदगांव जाने के लिए कहते हैं और उन्हें बताते हैं कि ब्रज वासियों ने मेरी बाल चेस्टाओं को अत्यंत वात्सल्य के साथ सहन किया है। मेरी सारी प्रसन्नता तो ब्रज में ही रह गई है। गोपियों को मेरे अभाव का बोध है परंतु उन्हें मेरे शतरूप का बोध नहीं है। तुम उनके पास चले जाओ और उन्हें मेरे मेरे शतरूप का बोध कराओ। स्वामी जी ने