संदेश

डिबेट एवं डिजिटल कॉमिक प्रतियोगिताओं में ज्ञान व प्रतिभा की अभूतपूर्व झलक दिखाई प्रतिभागी छात्रों ने

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , राजाजीपुरम ( द्वितीय कैम्पस ) द्वारा सी . एम . एस . कानपुर रोड ऑडिटोरियम लखनऊ में आयोजित पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव का दूसरा दिन बेहद दिलचस्प और रुचिपूर्ण रहा। देश - विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी अभिव्यक्ति क्षमता , रचनात्मक सोच , कलात्मक प्रतिभा व कम्प्यूटर ज्ञान   का अभूतपूर्व प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया।अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रतियोगिताओं का सिलसिला आज बेहद दिलचस्प ‘ वाद - विवाद प्रतियोगिता से हुआ , जिसका विषय था ‘ कैन यूथ प्ले ए पिवटल रोल इन फाइटिंग जेण्डर गैप इश्यू ’ प्रतियोगिता दो राउण्ड में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के प्रारम्भिक दौर में 15 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को चयनित किया गया , जिन्होंने फाइनल राउण्ड में विषय के पक्ष व विपक्ष में अपनी अभिव्यक्ति क्षमता , तार्किक क्षमता व विश्लेषणात्मक प्रतिभा का लोहा मनवाया। विषय के पक्ष में बोलते हुए दुर्गा शैक्षिक गृह , नेपाल की छात्

बालक के जंम के पूर्व ही उसकी जंमपत्री बना दी

 - आर.पी. शर्मा इन महान अनोखे ज्योतिषी, संत, शिव व देवी दुर्गा साधक, सिद्ध पुरूष प0 गणेश नारायण का जंम राजस्थान के झंुुझनु जिले के बुगाला गांव मे एक समृद्ध रूथला खण्डेलवाल ब्राह्मण, विद्वान वैद्य और नवलगढ के राज ज्योतिषी प0 घनश्याम दास नामक के घर विक्रम संवत 1903 पौष मास की कृष्ण पक्ष प्रतिपदा गुरूवार रोहणी नक्षत्र चतुर्थ चरण मे तदनुसार दिनांक 3 दिसम्बर 1846 को हुआ उनकी चन्द्र कुण्डली इस प्रकार है। वृष लग्न मे चन्द्र व गुरू वक्री, तुला मे मंगल व राहू, वृश्चिक मे सूर्य व शुक्र धनु मे बुध वक्री  कुंभ मे शनि मेष मे केतु। जंम के बाद आपके पिता नवलगढ मे द्वारिकाधीश मंदिर मे व्यस्थापक हो कर वही बस गये उनकी प्रारंभिक शिक्षा प. रूदेन्द्रजी द्वारा संचालित पाठशाला मे हुयी जिन्होने गणेशजी को ज्योतिष, आयुर्वेद, कर्मकांड और तंत्र मंत्र मे दक्ष कर दिया उन्ही दिनो एक बार जब घनश्याम जी किसी काम से बाहर गये हुये थे तो गणेश जी के चाचा नानकराम का छोटा बेटा बीमार पड़ गया तो चाचा ने गणेश जी से कहा जरा इसकी जंम पत्री देख कर बताओं कि ग्रहों का क्या चक्क्र है। 10 वर्षीय बालक गण्ेाश जी ने गणना करके बताया कि कल

दादा साहब फाल्के सिने आर्टिस्ट व टेक्नीशियन अवार्ड-2022 से सम्मानित

चित्र
दादा साहब फाल्के सिने आर्टिस्ट व टेक्नीशियन अवार्ड-2022 का अंधेरी (वेस्ट) मुंबई में किया गया, जो कि सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसे सिद्धी टेलीविजन प्रा लि द्वारा प्रेजेंट किया गया था। जिसमें फ़िल्म व टीवी के मशहूर अभिनेता नीरज भारद्वाज को फ़िल्म इंडस्ट्री के मशहूर सुनील पाल के हांथों 'दादा साहब फाल्के सिने आर्टिस्ट व टेक्नीशियन अवार्ड-2022' अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। जहाँ पर फिल्म लेखक राजन अग्रवाल, गीतकार जाहिद अख्तर जैसे बड़े व नामी लोग, फ़िल्म से जुड़े अभिनेता, टेक्नीशियन, राजनेता,पुलिस अधिकारी इत्यादि लोगों ने कार्यक्रम में पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।           इस अवसर पर अभिनेता नीरज भारद्वाज ने कहा, अवार्ड चाहे जो भी हो या चाहे जैसा हो,यह लोगों के लिए सम्मान की बात होती है। अवार्ड हमेशा लोगों का मनोबल बढ़ाता है और जिम्मेदारी का एहसास भी कराता है कि आगे आपको और अच्छा काम करना है। मैं अवार्ड देने वाली कमेटी के लोगों को धन्यवाद देता हूँ,जिन्होंने ने मुझे यह अवार्ड दिया।  सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसे सिद्धी टेलीविजन प्रा लि द्वारा प्रेजेंट किया गया था। जिसमें फ़िल्म व टीवी के

श्रद्धा रानी शर्मा चली अमेरिका

चित्र
  न्यूयॉर्क   में  27  दिसंबर  2022  को  ' क्रिसमस   पार्टी   और   रेड   कॉर्पेटअवार्ड '  का   आयोजन   किया   गया   है।जिसमें  ' डांस   शो '  के   लिए   भारत   से   धारावाहिकों   व   फिल्मों   की   सुप्रसिद्ध   अभिनेत्री , डांसर   व  ' बिग   बॉस '  फेम   श्रद्धा   रानी   शर्मा   को   बुलाया   गया   है।   जहाँ   पर   श्रद्धा   अपने   डांस   का   जलवा   दिखायेंगी।   इस   बारे   में   श्रद्धा   रानी   शर्मा   कहती   है ," यह   बहुत   ही   अच्छा   ऑफर   था ,  इस   संस्था   से   काफी   भारतीय   मूल   के   लोग   जुड़े   हुए   है।   मुझे   हमेशा   देश   विदेश   से   शो   के   ऑफर   आते   है   और   लोगों   के   लाईव   रिएक्शन   से   हमेशा   कलाकार   का   हौसला   बढ़ता   है , उसका   मज़ा   ही   अलग   होता   है।   मुझे   लाईव   परफॉर्मेंस   बहुत   पसंद   है।ऐसा   अनुभव   बहुत   ही   रोचक   और   यादगार   होता   है। "

महिलाओं की गोदभराई व बच्चों को कराया अन्नप्राशन

चित्र
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा आज महराजगंज तहसील परिसर रायबरेली में पारम्परिक मौसमी एवं क्षेत्रीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य सामग्री से निर्मित विविधता पूर्ण पौष्टिक आहार तथा उनके बनाए जाने की रेसिपी की एक भव्य प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसमें जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने प्रदर्शनी में 03 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की  तथा पुलिस अधीक्षक ने एक बच्चों को अन्नप्राशन भी कराने के साथ ही अनुपूरक पुष्टाहार व फल वितरित किया।    जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों के बीच पोषण के महत्व और आवश्यकता को इंगित करते हुए पारंपरिक खानपान के माध्यम से बच्चों महिलाओं को कुपोषण के दुष्प्रभाव से बचाना है। कुपोषण के स्तर में कमी लाने के लिए जनपद में पोषण सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहे है। उन्होंने अन्य लगाए गये स्टालो का भी अवलोकन किया।    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव सहित अन्य अधिकारी मौके उपस्थित रहे।  

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस 2022

चित्र
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस 2022 के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ द्वारा दिव्यांगजनों को ठंडक के दृष्टिगत गर्म कपड़ों के वितरण कार्यक्रम का आयोजन आशा ज्योति केंद्र , इंदिरा नगर में किया गया l जिसके अंतर्गत आशा ज्योति केंद्र , इंदिरा नगर , लखनऊ में उपस्थित 25 दिव्यांग जनों को गर्म कपड़ों (ऊनी शॉल , टोपी , दस्ताने व मोजो) का वितरण किया गया साथ ही हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्षवर्धन अग्रवाल एवं न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने केंद्र की संचालिका कंचन मेहरोत्रा जी से भेंट वार्ता की तथा केंद्र में दिव्यांग जनों द्वारा की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारियां प्राप्त की l सभी दिव्यांगजन ऊनी कपड़े पाकर अत्यंत प्रसन्न हुए व कंचन मेहरोत्रा ने इस नेक कार्य के लिए ट्रस्ट का आभार जताया | गर्म कपड़े पाने वाले दिव्यांगजनों में रक्षित निगम , अभिजीत , प्रवीण , शुभ सिंह , नमन बंसल , शुभम कृष्णा , विनोद पांडे , अतुल (सेतु) , आशीष यादव , अंशिका सिंह , विकी कुमार , समी सिंह , उद्भव वत्स , राहुल जैन , अरुण कुमार सिंह , गुलाम मुस्तफा , सुमित पाल , अरुण गुप्ता , न

अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , राजाजीपुरम ( द्वितीय कैम्पस ) लखनऊ द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव -2022 का भव्य उद्घाटन 3 दिसम्बर , शनिवार को अपरान्हः 4.00 बजे सी . एम . एस . कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री अनिल राजभर उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर सी . एम . एस . छात्र देश - विदेश से पधारी छात्र टीमों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक - साँस्कृतिक प्रस्तुत करेंगे। 3 से 7 दिसम्बर तक आयोजित इस अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव में नेपाल , श्रीलंका , मॉरीशस , रूस , बांग्लादेश एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से प्रतिष्ठित विद्यालयों की छात्र टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग हेतु आज दिन भर प्रतिभागी छात्र टीमों के आने सिलसिला जारी रहा। सभी प्रतिभागी छात्र टीमों का लखनऊ पधारने पर भव्य स्वागत हुआ। प्रतिभागी छात्र टीमों के आगमन का सिलसिला आज देर रात व कल प्रातः तक जारी रहेगा।इस