संदेश

आर्ट एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता

चित्र
रायबरेली जनपद की सभी विधान सभाओं के चयनित विद्यालयों में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की शुरूआत की कड़ी में  आर्ट एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन विधान सभा ऊंचाहार के विद्यालय हर नारायण सिंह इण्टर काॅलेज में किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के लगभग 365 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा प्रतियोगिता में चयनित प्रथम स्थान शिवपूजन, द्वितीय स्थान तहरीन बानो एवं तृतीय स्थान नन्दनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ विधान सभा सलोन के विद्यालय सर्वोदय विद्यापीठ इण्टर काॅलेज में प्रतियोगिता के विजयी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रतिभागी सभी विद्यार्थियों को प्रतिभाग प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य बृजेश सिंह, कार्यक्रम के संयोजक एवं भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिलीप द्विवेदी, निदेशक एफजीआईईटी दिग्विजय सिंह तथा सह संयोजक नरेन्द्र बहादुर सिंह, जिला सह संयोजक भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ अजय सिंह चन्देल, ऋषिराज त्रिपाठी जिला मीडिया प्रभारी डाॅ. कमला कान्त, श्रवण कुमार अवस्थी का सहयोग सराहनीय रहा। सर्वोदय विद्यापीठ इण्टर काॅलेज सलोन में र

विश्व हिन्दू परिषद ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

चित्र
विश्व हिन्दू परिषद रायबरेली के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह एवं बजरंग दल के जिला संयोजक पंकज मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल देश के राष्ट्रपति को सम्बोधित एक मांग-पत्र जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को सौंपा। जिलाधिकारी ने ज्ञापन प्राप्त कर सम्बन्धित तक पहुँचाने का आश्वासन दिया। दिये गये ज्ञापन में लिखा है कि आज देश एक विकट परिस्थिति से जूझ रहा है, जिसकी ओर हम आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। देश में जिहादी तत्व घृणा और आतंक के वातावरण का निर्माण कर रहे हैं। कभी सर तन से जुदा गैंग सक्रिय होता है, तो कभी लव जिहाद या जिहाद के अन्य प्रकारों से हिन्दू समाज को आतंकित करने का षड़यन्त्र किया जा रहा है। हिन्दू संगठनों, उनके कार्यकर्ताओं और हिन्दू नेताओं पर हमले कर उनकी हत्या करने की कई घटनायें सामने आई है। दिनाँक 8 जनवरी 2023 को असम के करीमगंज जिले के लोविरपुरा में बजरंग दल के एक 16 वर्षीय कार्यकर्ता शंभू कैरी की एक जिहादी द्वारा चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई, पिछले दो वर्षो में ही बजरंग दल के 9 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है और 32 कार्यकर्ताओं पर हमले हुए हैं, जो घटना अभी दिल्ली में हुई है

राष्ट्रीय कम्प्यूटर प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , अलीगंज ( द्वितीय कैम्पस ) लखनऊ के चार मेधावी छात्रों श्रेयांस प्रताप सोनकर , कृषदीप सिंह , हिमांशु एवं प्रत्यूषा ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कम्प्यूटर प्रतियोगिता ‘ कम्प्यूडॉन जूनियर - नेशनल चैम्पियनशिप आन डिजिटल लिट्रेसी ’ में गोल्ड मेडल जीतकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता साइबर लर्निंग एजूकेशनल सोसाइटी तत्वावधान में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के हजारों छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी . एम . एस . के इन होनहार छात्रों ने गोल्ड मेडल अर्जित कर सिद्ध कर दिया है कि आगे चलकर ये मेधावी छात्र अपने ज्ञान व मेधात्व के दम पर भारत का गौरव पूरे विश्व में बढ़ायेंगे। सी . एम . एस . संस्थापक डा . जगदीश गाँधी ने इन चारों छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।   वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए सी . एम . एस . अपने छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार

बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत हस्ताक्षर अभियान की शुरूवात

चित्र
मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली श्रीमती पूजा यादव ने विकास भवन में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत हस्ताक्षर अभियान की शुरूवात की। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में 18 से 24 जनवरी 2023 तक बालिका सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों की पहली कड़ी में हस्ताक्षर अभियान की शुरूवात की गई है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में शामिल होकर समाज में गिरते लिंगानुपात को रोकने एवं बेटियों को समाज में गौरवपूर्ण स्थान दिलाये जाने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। दहेज़ व  भ्रूण हत्या जैसी समस्या की रोकथाम के लिए आवश्यक है समाज अपनी मानसिकता में परिवर्तन लाए। आज हम सब शपथ लें कि महिलाओं के प्रति हम सम्मान का दृष्टिकोण विकसित करेंगे और महिलाओं की सुरक्षा हेतु सदैव प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा व स्वावलंबन हेतु शपथ कार्यक्रम व हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत फिरोजगांधी डिग्री कालेज महाविद्यालय के छात्र

वरिष्ठ जनों के विधिक अधिकार पर शिविर आयोजित

चित्र
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली श्री अब्दुल शाहिद के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के तत्वाधान में वृद्धजन आवास (वृद्धाश्रम), आई0टी0आई0 कैम्पस दूरभाष नगर, रायबरेली का निरीक्षण उमाशंकर कहार अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली द्वारा किया गया। सचिव द्वारा वृद्धाश्रम में रहने वाले सभी वृद्धजनों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना गया तथा वृद्धजनों के लिए विधिक जागरुकता व सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत सचिव द्वारा सभी वृद्धजनों को उनके विधिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी गयी। निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा वृद्धाश्रम की पाकशाला का भी निरीक्षण किया गया पाकशाला में पर्याप्त साफ-सफाई न होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा सहायक अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि पाकशाला में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा वृद्ध महिलाओं की सेवा के लिए नियुक्त सेवादार पूर्ण समर्पण व निष्ठा से कार्य करें। सचिव द्वारा सभी वृद्धजनों को बताया गया कि वृद्धों को भी पूरी मानवीय गरिमा के साथ जीवन

जीना यहाँ मरना यहाँ इसके सिवा जाना कहाँ

चित्र
- प्रमोद कुमार वरिष्ठ पत्रकार कड़कती ठण्ड हो या गर्मी का मौसम सीनियर सिटिजन के करीब पहुँच रहे ट्रेन दुर्घटना में अपने दोनों पैर गंवा चुके दिव्यांग रमजान अली पर मौसम का ज्यादा असर नहीं पड़ता है। मान्यवर कांशीराम जी ईको गार्डन मार्ग फतेहअली निवासी रमजान अली प्रतिशाम 7 बजे अपनी ट्राइसाइकिल को रंग-बिरंगे गुब्बारे से सजाकर ट्राइसाइकिल को स्वयं चलाकर पौन घण्टे का सफर सी.डी.ए. मिल्ट्री अस्पताल, मिल्ट्री कैन्टीन के आगे सूर्या हाल, एम.बेग क्लब के किनारे रात्रि 9.30 बजे तक लगभग 40 गुब्बारे बेचकर अपना व अपने परिवार जीवन यापन करते हैं। रमजान अली कहते है, सादा जीवन जीता हूँ, उच्च विचार रखता हूँ। गाँधी, नेहरू, अटल, बाबा साहब डा. अम्बेडकर, ए.पी. कलाम को मानता हूँ। केन्द्र व प्रदेश सरकार अच्छी प्रगति व विकास हो रहा है। सरकार द्वारा एक हफ्ते पूर्व नई ट्राइसाइकिल भी मिली है, दिव्यांग पेंशन भी रेगुलर मिल रही है।  भावुक होते हुए वर्ष 2020 करीब 22 वर्ष पूर्व हो चुके हैं, को एक घटना याद करते हुए रमजान अली बताते है कि बुरी संगत नशेबाज दोस्त के चक्कर में पड़कर रेलवे फाटक में जबरदस्ती घुसने पर मोटरसाइकिल गि

गोरखपुर ने सिवान ढाड़ा सूगर मिल ने रविन्द्र नगर कसिया को हरा खिताब पर किया कब्जा

चित्र
- विशेष संवाददाता साखोपार, जनपद कुशीनगर में चल रहे स्वर्गीय अवध किशोर सिंह स्मारक कबड्डी प्रतियोगिता मे महिला वर्ग में गोरखपुर ने कड़े मुकाबले में सिवान को 2 अंक से हराया। गोरखपुर को 40 अंक जबकि सिवान को 38 अंक प्राप्त हुआ। वहीं पुरूष वर्ग में ढाड़ा सूगर मिल ने रविन्द्र नगर कसिया को 7 अंक से हरा कर खिताब पर कब्जा किया।  फाईनल मैच के मुख्य अतिथि राधेश्याम सिंह पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, विशिष्ट अतिथि के रूप में राजन त्रिपाठी पुर्व ब्लाॅक प्रमुख, डा. प्रियेश त्रिपाठी पूर्व ब्लाक प्रमुख, सपा नेता डा. परशुराम सिंह जी, ब्रजेश मिश्रा ब्रांच मैनेजर यच.डी.यफ.सी. बैंक फाजिलनगर, पुरस्कार वितरण विनय राय चीफ एडिटर ए.पी. यन. न्यूज, अध्यक्ष कुशीनगर महोत्सव द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन अभिभाषण आयोजक राजीव प्रताप सिंह द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष सिंह, संजय सिंह, अवधेश सिंह, विनय पान्डेय, लालबाबू चैधरी, राजन श्रीवास्तव, शैलेंद्र राय, संजीव पान्डेय, अर्शद अंसारी, गोविन्द पटेल, पवन पटेल, संतोष गुप्ता, दीनबंधु तिवारी, अजिमुल्लाह अंसारी, अजय गोड़, सुशील यादव, उदय प्र