संदेश

नवग्रह वाटिका व अमृत सरोवर का निरीक्षण किया

चित्र
जनपद रायबरेली के नोडल अधिकारी एवं सदस्य, राजस्व परिषद, श्री रजनीश गुप्ता ने कलेक्ट्रेट में बनाए गये नवग्रह वाटिका का जिलाधिकारी रायबरेली श्रीमती माला श्रीवास्तव के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने नवग्रह वटिका में नवग्रह सम्बिन्धित लगाये गये पेड़ो व सुन्दरीकरण की प्रशासना की। इसके उपरान्त अमृत सरोवर योजनान्तर्गत जनपद में विभिन्न स्थानों में सरोवर तैयार किये जा रहे हैं। इस योजना की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारी श्री रजनीश गुप्ता ने आज ब्लाक बछरावां की ग्राम पंचायत नीम टीकर में बनाये गये अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन व अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित कुमार एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। नोडल अधिकारी ने कहा कि अमृत सरोवर योजना जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों की पारिस्थितिकी के परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण सुधार लाने वाली योजना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अमृत सरोवर ग्रामीणों के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव ने नोडल अधिकारी से

छात्रों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा बिखेरी

चित्र
सी . एम . एस . अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा ‘ वार्षिक अभिभावक दिवस ’ का भव्य आयोजन सिटी मोन्टेसरी स्कूल , अशर्फाबाद कैम्पस लखनऊ द्वारा ‘ वार्षिक अभिभावक दिवस समारोह ’ का भव्य आयोजन सी . एम . एस . कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने शिक्षात्मक - साँस्कृतिक कार्यक्रमों की ऐसी अद्भुद छटा बिखेरी कि अभिभावक अपने बच्चों की कलात्मक प्रतिभा देख गद्गद हो गये। सी . एम . एस . संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा . जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डा . गाँधी ने अभिभावकों व शिक्षकों का आह्वान किया कि बच्चों को घर व विद्यालय में नैतिकता एवं आध्यात्मिकता का वातावरण उपलब्ध कराकर आदर्श विश्व समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करें।             कार्यक्रम का शुभारम्भ बच्चों द्वारा प्रस्तुत सर्व - धर्म प्रार्थना एवं विश्व एकता प्रार्थना से हुआ , इस अवसर पर छात्रों ने कव्वाली , लघु नाटिका ‘ अली बाबा ’, ए

मानकों को दरकिनार कर हो रहा है नाला निर्माण

चित्र
हरीसिंह राजपूत, ब्यूरो चीफ, महोबा पनवाङी-महोवा, कस्वे के सेगंर पुरा रोड पर जिला पचांयत निधि से ठेके से कराये जा रहे नाला निर्माण मानको की अनदेखी करने से ग्रामीणो में भारी आक्रोश पनप रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से घटिया निर्माण की जाँच कर कार्यवाही की माँग की है। सेगरपुरा रोड पर जिला पचायत निधि से दस लाख की लागत से 130 मीटर लम्वे नाले का निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है निर्माण कार्य मे मानको की अनदेखी कर गुणवत्ता विहीन कार्य कराये जाने ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणो का आरोप है कि नीचे नाले के फर्श पर डस्ट डाल बिना सीमेन्ट के बनाया गया है। निर्माण स्थल पर कार्यदायी सस्था का बोर्ड भी नही लगाया गया है। इस सम्बन्ध मे जिला पंचायत जे.ई. से जब पूछा तब उन्होंने बताया कि दस लाख की लागत से 130 मीटर नाला निर्माण कराया जा रहा है, मानकों एवं कार्यदायी संस्था के बोर्ड के सम्बन्ध मे पूछे जाने पर उन्होंने कहा, जगह के अभाव में बोर्ड नही लगा, कार्य पूर्ण होने के बाद लग जायेगा, गुणवत्ता विहीनकार्य के सम्बन्ध मे जब पूछा उनका कथन था कि कार्य मैने देखा है गुणवत्ता के साथ निर्माण कराया जा

छात्रों ने आग व भूकम्प से बचने के उपाय सीखे

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , जॉपलिंग रोड कैम्पस लखनऊ के प्रांगण में आज ‘ फायर एण्ड इवैकुएशन ड्रिल ’ का आयोजन किया गया , जिसके माध्यम से विद्यालय के छात्रों व शिक्षकों ने सूझबूझ से आग बुझाने एवं आग से बच निकलने का हुनर सीखा एवं भूकम्प की स्थिति में सुरक्षा व बचाव पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर सी . एम . एस . के मुख्य अग्नि सुरक्षा अधिकारी श्री आर . घोष ने छात्रों , शिक्षकों व अभिभावकों के आग व भूकम्प से बचने के गुर सिखाए।इस ‘ फायर एण्ड इवैक्यवैशन ड्रिल ’ के अन्तर्गत दिखाया गया कि किसी भवन अथवा बहुमंजिला इमारत में आग   अथवा भूकम्प की स्थिति में किस प्रकार बचकर निकला जा सकता है एवं जान - माल की रक्षा की जा सकती है। इसके उपरान्त अग्नि शमन के उपाय आजमाने के साथ ही घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने व प्राथमिक उपचार से सम्बन्धित जानकारी दी गई। इसके अलावा , यह भी प्रदर्शित किया गया कि गैस सिलेण्डर , बिजली अथवा अन्य प्रकार से किसी भवन में लगी आ

अमेनिटी पब्लिक स्कूल, उत्तराखंड ने जीती चैम्पियनशिप ट्राफी

चित्र
सिटी माण्टेसरी स्कूल , कानपुर रोड कैम्पस लखनऊ द्वारा आयोजित छः दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट लीग ( आई . एस . सी . एल .-2023) में अमेनिटी पब्लिक स्कूल , रूद्रपुर , उत्तराखंड की टीम ने चैम्पियनशिप   ट्राफी जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है।सी . एम . एस . कानपुर रोड क्रिकेट ग्राउण्ड पर खेले गये आई . एस . सी . एल .-2023 के फाइनल मैच में अमेनिटी पब्लिक स्कूल , उत्तराखंड ने बाल भवन इण्टरनेशनल स्कूल , दिल्ली को 60 रनों से हराकर चैम्पियनशिप ट्राफी अपने नाम की। अमेनिटी की टीम ने ओपनर आशीष सिवाच की शतकीय पारी के दम पर 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में , बाल भवन , दिल्ली की पूरी टीम 20 ओवरों में 154 रन बनाकर आउट हो गई। इस प्रकार , अमेनिटी पब्लिक स्कूल , उत्तराखंड ने आई . एस . सी . एल .-2023 की चैम्पियनशिप ट्राफी अपने नाम की। अमेनिटी उत्तराखंड के खिलाड़ी आशीष सिवाच को ‘ मैन ऑफ द मैच ’ व ‘ मैन ऑफ द सीरीज ’ की ट्राफी से नवाजा ग

शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इण्डिया को जीत दिलाने वाली अर्चना के परिजनों को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया

चित्र
उन्नाव जनपद के बाॅगरमऊ क्षेत्र के गाॅव रतईपुरवा की सुश्री अर्चना देवी ने अपनी कड़ी मेहनत से भारतीय अंडर-19 महिला टी 20 वल्र्डकप में इंग्लैण्ड के विरूद्ध शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इण्डिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्नाव की बेटी की माँ श्रीमती सावित्री देवी पत्नी स्वर्गीय शिवराम, छोटी बहन एवं भाई रोहित ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने जिले का नाम रोशन करने वाली सुश्री अर्चना देवी की माता जी को 0.253 हेक्टेयर कृषि भूमि, 0.013 हेक्टेयर आवास भूमि के आवंटन के साथ ही पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं अन्य भेंट देकर सम्मानित करते हुए बधाई दी। उन्होने बताया कि दक्षिण अफ्रीका में आयोजित भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट विश्वकप में भारत ने इंग्लैण्ड को सात विकेट से मात दी थी। इस मैच में जिले की सुश्री अर्चना देवी द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए तीन ओवर में 17 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिये थे। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बाॅगरमऊ श्री उदित नारायण सेंगर आदि उपस्थित रहे।