संदेश

जिला कारागार में महिलाओं को विधिक अधिकार की दी जानकारी गई

चित्र
अन्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व जनपद न्यायाधीश, रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन व अपर जिला जज/सचिव उमाशंकर कहार के मार्गदर्शन में 4 मार्च से 11 मार्च तक विधिक साक्षरता एवं जागरुकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला कारागार में ‘विधिक जागरुकता द्वारा महिलाओं का सशक्तिकरण’ विषय पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पराविधिक स्वयं सेवकगण द्वारा महिलाओं को उनके विधिक अधिकार विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। जागरूकता कार्यक्रम मे महिलाओं को सरकार की विभिन्न निःशुल्क योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी एवं उन्हें मानसिक विकास के प्रति सदैव सजग रहने हेतु प्रेरित किया गया। शिविर में उपस्थित जेलर सत्य प्रकाश के द्वारा बताया गया कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उनका विधिक रुप से जागरुक होना अतिआवश्यक है। आज समाज के सभी क्षेत्रों में पुरुषों के बराबर महिलाएं भी योगदान दे रही है। उक्त कार्यक्रम को डिप्टी जेलर ज्ञानलता पाल के द्वारा भी सम्बोधित किया गया। जागरूकता शिविर मे पराविधिक स्वयं सेवक पूनम सिंह

शान्ति से ओतप्रोत नारी युग के आगमन की शुरूआत हो चुकी है!

चित्र
-डॉ. जगदीश गाँधी, (1) संयुक्त राष्ट्र संघ की महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहलर- संयुक्त राष्ट्र संघ की घोषणा के अनुसार सारे विश्व में प्रतिवर्ष 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को सरकारी व गैर-सरकारी कार्यालयों के साथ ही शैक्षिक संस्थानों आदि में भी महिला सशक्तिकरण पर सारगर्भित चर्चायें, महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए व्याख्यान एवं महिलाओं का शान्ति स्थापना में दिये जा रहे योगदानों पर भी प्रकाश डाला जाता है। हमारा मानना है कि एक माँ के रूप में नारी का हृदय बहुत कोमल होता है। वह सभी की खुशहाली तथा सुरक्षित जीवन की कामना करती है। वेदों में नारी को ब्रह्मा कहा गया है। वेद के अनुसार जिस प्रकार प्रजापति संसार की रचना करते हैं, उसी प्रकार स्त्री मानव जाति की रचनाकार है। (2) ‘आधी आबादी’ कही जाने वाली नारी के प्रति हिंसा लगातार बढ़ती ही जा रही है- यह अत्यन्त ही दुख की बात है कि अपने देश की प्राचीन संस्कृति और सभ्यता के विपरीत आज समाज में ‘आधी आबादी’ कही जाने वाली नारी के प्रति हिंसा लगातार बढ़ती ही जा रही है। पिछले कुछ वर्षों में देश के

ज्योतिष में सम्पत्ति का सुख

चित्र
 - विशेष संवाददाता वैदिक ज्योतिष एव प्राच्य विद्या शोध संस्थान लखनऊ के तत्वाधान में वाराह वाणी त्रैमासिक ज्योतिष पत्रिका के अलीगंज लखनऊ के कार्यालय मे 153 वीं सेमिनार का आयोजन किया गया। गोष्ठी का विषय ज्योतिष में संपत्ति का सुख था। गोष्ठी मे श्री एस.एस. मिश्रा, डा. डी.एस. परिहार, वरिष्ठ ज्योतिषी श्री प्रकाश शर्मा जज एल.बी. उपाध्याय और उदयराज कनौजिया आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। श्री कनौजिया ने बताया कि लग्न से चतुर्थ भाव का नक्षत्र मंगल या शनि हो तो संपति का सुख देगा यदि राहू हो तो छीनी या हड़पी हुयी संपति देगा जो अगले जन्म मे रोग में नष्ट हो जायेगी सूर्य हो तो सरकारी संपति होगी, चन्द्रमा हो तो सीलन युक्त मकान हो या पास में तालाब हो मंगल हो तो शुभ मकान तथा बुध हो तो कई मकान हों गुरू हो तो मकान विशालकाय हो शुक्र हो तो वैभवशाली मकान हो शनि हो तो पूर्वजों का मकान हो उसमे वृद्धों की संख्या बहुत हो द्वितीय भाव में मंगल राहू हो तो जातक किराये के मकान मे रहे या मकान प्रेतग्रस्त हो या मकान के पास मरघट हो या पास मे बंजर जमीन हो केतु हो तो मकान शापित हो दक्षिण दिशा मे उँची पताका लगने से इस दोष

मेधावी छात्र पुरष्कृत

चित्र
सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ ऑडिटोरियम में आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में विद्यालय के मेधावी छात्रों को सार्वजनिक रूप से प्रशिस्त पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्री-प्राइमरी व प्राइमरी के मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया, जिन्होंने वर्ष भर में विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं, साँस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद की प्रतियोगिताओं एवं वार्षिक परीक्षा में टॉप कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।यह सम्मान समारोह सी.एम.एस. इन्दिरा नगर कैम्पस द्वारा आयोजित ‘डिवाइन एजूकेशन कान्फ्रेन्स’ के अवसर पर किया गया।  डिवाइन एजूकेशन कान्फ्रेन्स’ का उद्घाटन सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर किया एवं मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. गाँधी ने कहा कि उद्देश्यपूर्ण शिक्षा बालक को व्यक्तिगत तथा सामाजिक दोनों क्षेत्रों में रचनात्मक विकास हेतु प्रेरित करती है। सी.एम.एस. इन्दिरा नगर कैम्पस के छात्रों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा ब

होलिकोत्सव की धूम के बीच भाजपा नेता सागर गुप्ता ने जनता को रंगों से सराबोर किया

चित्र
- विशेष संवाददाता सीतापुर जनपद के भाजपा नेता सागर गुप्ता ने होली के अवसर पर एक भेंट के दौरान कहा, जब हमारे देश की राजधानी दिल्ली बेहतरीन शहर अगर बन सकता है तो हमारा ऐतिहासिक और पौराणिक नगर सीतापुर क्यों नही हाईटेक शहर बन सकता, बस कुछ कर गुजरने की बात होनी चाहिए। हम अपने शहर सीतापुर को उन सारी खूबियों से परिपूर्ण करेंगे जिसके लिए सीतापुर अपनी अलग पहचान रखता है। आने वाले समय मे अपना सीतापुर शहर दिल्ली से कम नही होगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के नेता और प्रमुख कार्यकर्ता सागर गुप्ता ने अपनी धर्मपत्नी एकता गुप्ता के साथ एक भेंटवार्ता के दौरान कही। उन्होंने होलिकोत्सव की शहरी जनता को तहेदिल से बधाई देते हुए कहा हमारे शहर और यहां के वासियों के लिए अगर हमे कुछ करने का मौका मिलता है तो हम जनता जनार्दन के विश्वास पर पूरी तरह खरे उतरेंगे, हालांकि हम वैसे भी सीतापुर के जनमानस के सहयोग के लिए सदैव समर्पित है और रहेंगे भी, लेकिन जनता जब हमे एक जिम्मेदारी ही सौप देगी तो उसे हम पूरे मनोबल के साथ निर्वहन करेंगे। वही भाजपा कार्यकतत्री एकता सागर गुप्ता ने कहा, स्वच्छ और सुन्दर हाईटेक सीतापुर शहर के लिए

परिणम सूत्र की बंधन का आरम्भ एकता, अखण्डता, भाई-चारे को मजबूत करने संकल्प से किया

चित्र
- विशेष संवाददाता पूर्व लेखाधिकारी व समाज सेवी प्राग दत्त निवासी कैलाशपुरी-ई, लखनऊ के पौत्र तथा अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. रेखा रानी, संयुक्त व निदेशक स्वास्थ्य स्मृति शेष डा. हितेश कुमार के सुपुत्र इ. अनुदत्त व अलीगढ़ निवासी पीयूष बरधान व नीतू की सुपुत्री योशिता गत दिवस चिन्नमय रिसोर्ट, लखनऊ में परिणम सूत्र में बन्ध गये है। इ. अनुदत्त व इ. योशिता के विवाह उत्सव कार्यक्रम में जिला जज अनिल कुमार वर्मा उनकी पत्नी ज्योति वर्मा व राज्य एकीकरण परिषद के सदस्य चन्द्रशेखर निषाद, सम्पादक संदीप कुमार, वरिष्ठ पत्रकार अनिल त्रिगुण, एड. सुरेन्द्र मोहन गांधी, अधिशाषी अभियन्ता सुनील दत्त, चिकित्सा, दिवारी, डा. विनोद, डा. सरोज दत्त, डा. उमा दत्त, पूर्व उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, समाज सेवी जयन्त ने नव व दम्पत्ति को आशीर्वाद देकर वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी है। राजकीय मेडिकल कालेज अम्बेडकर नगर की प्रोफेसर डा. प्रान्जलि दत्त, प्राचार्य डा. हेमलता, मनोज निषाद, डा. राम लाल पूर्व उपनिदेशक पशुपालन, महेश प्रसाद, फूलमति, वरिष्ठ  चिकित्साधिकारी डा. इन्द्रा राजेश, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी सुरेश कुमार,  प्रोफेसर प

खड़ी एलएनटी मशीन में देर रात अज्ञात लोगों ने आग लगाकर खाक किया

चित्र
हरिसिंह राजपूत, ब्यूरो चीफ-महोबा जनपद महोबा के पनवाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवगनपुरा मोक्षधाम का है वहां पर अटल भूजल योजना के तहत तालाब की खुदाई का कार्य चल रहा है, खुदाई करने वाली एलएनटी मशीन को किसी अज्ञात लोगों द्वारा देर रात उसमें आग लगा दी, जिससे एलएनटी मशीन जलकर खाक हो गई, तो वहीं एलएनटी मशीन के मालिक एहसान मोहम्मद पुत्र वली मोहम्मद निवासी अलीपुरा पनवाड़ी ने बताया कि मेरी एलएनटी मशीन देवगनपुरा मोक्षधाम में तालाब की खुदाई कर रही थी, लेकिन किसी अज्ञात लोगों ने देर रात आग लगा दी जिससे मेरी एलएनटी मशीन जलकर खाक हो गई, इसमें मेरा करीब 20 लाख रूपए का नुकसान हुआ है, वहीं पीड़ित ने थाने में तहरीर दे दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार पांडे ने उचित कार्रवाई करने की बात कही है