संदेश

सम्मान समारोह एव सांगठनिक बैठक आयोजित

चित्र
- मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संगठन अयोध्या के तहसील शाखा मिल्कीपुर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सम्मान समारोह एवं संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर तैयारी बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में मौजूद संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। मिल्कीपुर तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता सभागार में  भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संगठन के प्रदेश महासचिव एवं जिला अध्यक्ष अयोध्या बलराम तिवारी की अध्यक्षता एवं तहसील इकाई अध्यक्ष वेद प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में सांगठनिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद पदाधिकारियों एवं सदस्यों को संगठन का परिचय पत्र प्रदान करते हुए उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी ने कहा कि सभी सम्मानित पत्रकार साथी कोई ऐसा कार्य न करें जिससे संगठन को शर्मसार होना पड़े। उन्होंने मौजूद पत्रकार साथियों को बताया कि आगामी जून माह के अंतिम सप्ताह में संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन अयोध्या धाम में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी अपनी जिम्मेद

अमानीगंज इलाके के चर्चित कांड में आरोपी नदीम को आजीवन कारावास

चित्र
- मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या अयोध्या विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट द्वितीय की अदालत ने अमानीगंज के चर्चित कांड में फैसला सुनाया है। खंडासा थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म मामले में आरोपी को आजीवन कारावास के साथ बीस हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। मामला कोतवाली रूदौली क्षेत्र का है। लगभग नौ वर्ष पूर्व 2014 में खंडासा थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी को अमानीगंज कस्बे, जनपद अयोध्या में मोबाइल की दुकान चलाने वाला एक अल्पसंख्यक युवक नदीम बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। बाद में किशोरी का शव रूदौली कोतवाली क्षेत्र में मिला था। प्रकरण में विभिन्न संगठनों की ओर से धरना-प्रदर्शन और बाजार बंदी की गई थी। मामले में परिवारीजनों ने नामजद केस दर्ज कराया था। विवेचना के बाद रूदौली कोतवाली पुलिस ने भादवि की धारा 363,364,376,504,506,302,420 व 3/4 पाक्सो एक्ट तथा 7 क्रिमिनल ला अमेंडमेंट एक्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था। मामला किशोरी से जुड़ा होने के चलते प्रकरण का विचरण विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट द्वितीय की अदालत सत्र परीक्षण संख्या 75/14 के तहत कर रही थी। पुलिस विभाग की प्रभावी पैरवी के

स्टेट ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप

चित्र
स्टेट ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रों ने 7 गोल्ड मेडल के साथ कुल 20 पदक जीते  

अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क अल्ट्रासाउंड की मिलेगी सुविधा

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली श्रीमती माला श्रीवास्तव ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के लिए पीपीपी मॉडल पर निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा जिला महिला अस्पताल में 24 मई से शुरू कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व ऊँचाहार में भी यह सुविधा शुरू की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए जनपद के जिन क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड की सुविधा अभी नहीं है, उन क्षेत्रों में शीघ्र ही पीपीपी मॉडल पर यह सुविधा शीघ्र ही उपलब्ध करा दी जायेगी। उन्होंने बताया कि ऊँचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा लिखे जाने पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत दो निजी अल्ट्रासाउंड सेन्टर से निःशुल्क अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है, जिसका भुगतान स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने बताया कि ऊँचाहार की तर्ज़ पर शीघ्र ही सलोन, डलमऊ, लालगंज, बछरावां में गर्भवती महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत इसी प्रकार की सुविधा शुरू करने के लिए निजी अल्ट्रासाउंड केन्द्रों को सूच

उच्चशिक्षा का आमन्त्रण

चित्र
सिटी मान्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ की मेधावी छात्रा आस्था साह ने उच्चशिक्षा हेतु इंग्लैण्ड एवं आस्ट्रेलिया के छः प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में चयनित होकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। आस्था को आस्ट्रेलिया की ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी एवं इंग्लैण्ड की डरहम यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी आफ ग्लासगो, यूनिवर्सिटी आफ शेफील्ड, लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी एवं न्यूकैसल यूनिवर्सिटी द्वारा उच्चशिक्षा का आमन्त्रण दिया गया है। सी.एम.एस. की इस मेधावी छात्रा ने अपनी सफलता का सम्पूर्ण श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने आस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह जानकारी  सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्काॅलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है। श्री शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष भारी संख्या में स

अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से अभियान चला

चित्र
- मनोज मिश्रा की विशेष रिर्पोट लखनऊ शहर में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में सभी मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों पर व्याप्त अतिक्रमण को वृहद स्तर पर अभियान चलाकर हटाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही अभियान से पूर्व अतिक्रमण कर्ताओं को सूचित भी किया जा रहा है। अभियान के तहत जिस-जिस जोन में कार्यवाही की गई उसका ब्यौरा निम्न है:- जोन-1-क्षेत्रान्तर्गत नावेल्टी चैराहे से होते हुये कैपर रोड से बाल्मीकि मार्ग से डी.एम. आवास तक व दया निधान पार्क से अशोक मार्ग इलाहाबाद बैंक के आस-पास तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमें 12 अवैध ठेले वाले, 1 गुमटी, 9 स्थानों से नाली पर किये गये अस्थाई अतिक्रमण खड़े हुये डाले एवं सवारी गाडियों को हटाया गया। 1 ट्रक सामान जब्त किया गया। 1 छोटे काउन्टर 6 चार पहिया व 24 दो पहिया वाहनों को रोड पर से हटाया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी दिव्यांशु पाण्डेय के नेतृत्व में कर अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, राजस्व निरीक्षक राजेश पाण्डेय, राजा भैया, धनवीर सिंह, पुलिस विभाग व प्रवर्तन दल सहित 296 विभाग टीम की उपस्थिति में चलाया गया। जोन-2-क्षेत्रान्तर्गत वार्ड लेबर काल

नाड़ी ज्योतिष पर ए वी सुंदरम के विचार

चित्र
- डी.एस. परिहार इंडियन कांउसिंल ऑफ एस्ट्रोलॉजिकल साईसेंस के संयुक्त सचिव श्री ए वी सुंदरम मार्च 2006 मे इंटरनेशनल वास्तु एकेडमी जयपुर मे नाड़ी ज्योतिष पर निम्न विचार रखे वैदिक मे ज्योतिष मे ग्रहोें का प्रभाव पूर्वजंमों के कर्मों पर आधारित होता है। राशि का 150 वां हिस्सा नाड़ी होती है। नाड़ी ज्योतिष मे ग्रहांे की कोणाीय दूरी और गति का अत्यंत महत्व है। इसलिये वक्री ग्रहों का महत्व है। वे पिछली राशि  का फल देते है। नाड़ी ज्योतिष मे पुर्नजंम का सिद्धान्त माना जाता ह।ै आत्मा अमर है। वही नये शरीर के माध्यम से पुर्नःजंम लेती है। नाड़ी ज्योतिष मे ग्रह कारकत्व अत्यन्त महत्वपूर्ण है। सूर्य आत्मा तथ बृहस्पति जीव है । कर्म के ग्रह शनि है। यदि जीव बृहस्पति जीव और कर्म शनि त्रिकोण मे हो तो वह सुखी जीवन का प्रतीक है। शनि पापी या निष्ठुर नही है। अतः वो हमसे वो छीन लेते है। जिसके हम हकदार नही है। नाड़ी ज्योंतिष मे जातक का नाम का अक्षर या घर की दिशा भी बताना संभव है बृहस्पति को जो ग्रह प्रभावित करते है। नाम का अक्षर उसके ही अनुरूप होता ह।ै श्री सुंदरम ने कहा कि उनकी कुंडली मे गुरू को केतु प्रभावित करते है। के