26 जून तक चलाये जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ दिलाई गई
रायबरेली में 12 से 26 जून तक चलाये जा रहे ‘‘नशा मुक्त भारत अभियान’’ के अन्तर्गत जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव के निर्देश पर आज जनपद रायबरेली में जनसामान्य एवं आबकारी विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। साथ ही नशे के सेवन से शारीरिक एवं पारिवारिक परिवेश पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के प्रति भी सचेत किया गया। जनपद स्तर पर अभियान को सफल बनाने हेतु आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा लगातार प्रवर्तन एवं चेकिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में संचालित मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ मीटिंग की गई है जिसमें लोगों को नारकोटिक्स औषधि के रखरखाव एवं ‘‘जीवन को हां कहो और नशे को ना’’ जागरूकता अभियान के तहत नशे की रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक करते हुए शपथ दिलाते गई तथा वैधानिक चेतावनी अपने-अपने प्रतिष्ठान पर लगाने हेतु लिखित विवरण उपलब्ध कराया गया एवं शेड्यूल एच 1 के रिकॉर्ड को व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा मौके पर शेड्यूल एच 1 रिकॉर्ड का फॉर्मेट उपलब्ध कराया गया तथा प्रतिबंधित दवाओं की लिस्ट उपलब्ध कराते हुए