संदेश

26 जून तक चलाये जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ दिलाई गई

चित्र
रायबरेली में 12 से 26 जून तक चलाये जा रहे ‘‘नशा मुक्त भारत अभियान’’ के अन्तर्गत जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव के निर्देश पर आज जनपद रायबरेली में जनसामान्य एवं आबकारी विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। साथ ही नशे के सेवन से शारीरिक एवं पारिवारिक परिवेश पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के प्रति भी सचेत किया गया। जनपद स्तर पर अभियान को सफल बनाने हेतु आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा लगातार प्रवर्तन एवं चेकिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में संचालित मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ मीटिंग की गई है जिसमें लोगों को नारकोटिक्स औषधि के रखरखाव एवं ‘‘जीवन को हां कहो और नशे को ना’’ जागरूकता अभियान के तहत नशे की रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक करते हुए शपथ दिलाते गई तथा वैधानिक चेतावनी अपने-अपने प्रतिष्ठान पर लगाने हेतु लिखित विवरण उपलब्ध कराया गया एवं शेड्यूल एच 1 के रिकॉर्ड को व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा मौके पर शेड्यूल एच 1 रिकॉर्ड का फॉर्मेट उपलब्ध कराया गया तथा प्रतिबंधित दवाओं की लिस्ट उपलब्ध कराते हुए

इंग्लैण्ड एवं कैनडा के छः विश्वविद्यालयों में पढ़ाई हेतु ओजस का चयन

चित्र
सिटी मान्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ के कैम्ब्रिज सेक्शन के छात्र ओजस श्रीवास्तव का उच्चशिक्षा हेतु इंग्लैण्ड एवं कैनडा के छः विश्वविद्यालयों में चयन हुआ है। ओजस को उच्चशिक्षा हेतु इंग्लैण्ड की यूनिवर्सिटी कालेज लंदन, यूनिवर्सिटी ऑफ नॉटिंघम, यूनिवर्सिटी ऑफ इस्ट एग्लिया एवं यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर एवं कैनडा की यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलम्बिया एवं मैक्गिल यूनिवर्सिटी द्वारा आमन्त्रित किया गया है। ओजस ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 100 से अधिक छात्रों

अन्तर-विद्यालयी योगा मीट सी.एम.एस. में मेयर श्रीमती सुषमा खर्कवाल मुख्य अतिथि होंगी

चित्र
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अन्तर-विद्यालयी योगा मीट का भव्य आयोजन कल 21 जून, बुधवार को प्रातः 6.30 बजे से सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) लखनऊ द्वारा विद्यालय प्रांगण में किया जायेगा। लखनऊ की मेयर श्रीमती सुषमा खर्कवाल इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगी। इस योगा मीट में लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों के बच्चे योगासनों एवं यौगिक क्रियाओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपनी शारीरिक दक्षता का प्रदर्शन करेंगे, साथ ही देश की सांस्कृतिक विरासत को विश्व के कोने-कोने में पहुंचायेंगे। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. (श्रीमती) भारती गाँधी, सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन एवं सी.एम.एस. राजाजीपुरम कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय समेत सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याऐं एवं गणमान्य हस्तियां अपनी उपस्थिति से योग से निरोग का संदेश जन-जन तक प्रचारित-प्रवाहित करेंगे। अन्तर-विद्यालयी योगा मीट के अन्तर्गत प्रतियोगिताओं का आयोजन तीन श्रेणियों में किया जायेगा, जिसमें ग्रुप-ए के अन्तर्गत 14 से 17 वर्ष के

अरशद खान महासचिव, मुनेश्वर पासी समेत 6 जिला उपाध्यक्ष मनोनीत

चित्र
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के अनुमोदन से समाजवादी पार्टी रायबरेली की जिला कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव द्वारा घोषित की गयी। जिला कार्यकारिणी में सभी वर्गो एवं क्षेत्रों का संतुलन बनाया गया है। पार्टी के पुराने चेहरों से लेकर युवाओं एवं महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने का भरपूर प्रयास किया गया। जिला कार्यकारिणी में वरिष्ठ अधिवक्ता डी.पी.पाल, मुनेश्वर पासी, मिश्रीलाल चौधरी, धनीराम मौर्या, हसीन अहमद, शिवनरायन सिंह को जिला उपाध्यक्ष, मो0 अरशद खान को महासचिव, श्रवण कुमार चौधरी को कोषाध्यक्ष, हर्षवर्धन द्विवेदी, राम बरन लोधी, बुधेन्द्र बहादुर सिंह, जय प्रकाश यादव, अशरफ मेवाती, राजेन्द्र यादव, सुरेश पासी, अरूण कुमार, वीरेन्द्र बहादुर, प्रमोद पटेल, मुशीर अहमद, विनोद कुमार यादव, रमेश कुमार मौर्या, सुरजीत सिंह, शिव बरन यादव, अविनाश कुमार को जिला सचिव एवं रवीन्द्र सिंह को मीडिया प्रभारी नामित किया गया है। नैय्यर इस्लाम, शिवराम यादव, राजकुमार चौधरी, विकास चन्द्र विश्वकर्मा, अजय कुमार सविता, आशीष प्रजापति, रामनरेश गौ

मृतक के पास से झोले में बीड़ी मिली

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र शाहगंज, सोनभद्र में शाहगंज थाना के अंतर्गत शाहगंज घोरावल मार्ग पर एक वृद्ध बीड़ी बेचने वाला अधेड़ भीषण धूप में चल बसा। मृतक के पास से झोले में बीड़ी मिली। इससे पूर्व संबंधित थाना को सूचना दी गई थानाध्यक्ष प्रभारी केदारनाथ मौर्या ने मृतक के पास से मोबाइल लेकर उसके परिजनों को फोन किया पता चला कि चुनार का रहने वाला है। मृतक का नाम हाफिज उल्लाह पुत्र अजीम उल्ला चुनार का रहने वाला है निवासी दरगाह शरीफ के बगल में है।   

सी.एम.एस. छात्र दल इटली जा रहा है

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) लखनऊ का पाँच सदस्यीय छात्र दल पन्द्रह दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सी.आई.एस.वी. यूथ मीटिंग में प्रतिभाग हेतु इटली जायेगा। यह अन्तर्राष्ट्रीय मीटिंग इटली के शहर मिलान में आयोजित की जा रही है, जिसमें कई देशों के छात्र दल अपने टीम लीडर के नेतृत्व प्रतिभाग कर रहे हैं। इटली रवाना होने वाले सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका सुश्री आँचल जेटली कर रही हैं जबकि छात्र सदस्यों में सुश्री जायना अली, मोहम्मद बाबर खान, अविका श्रीवास्तव एवं कनिष्का केसरवानी शामिल हैं। श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय मीटिंग का आयोजन इंग्लैण्ड की चिल्ड्रेन्स इण्टरनेशनल समर विलेज संस्था (सी.आई.एस.वी.) द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सम-सामयिक विषयों पर विभिन्न देशों के बच्चों के विचारों को प्रमुखता देना एवं शान्ति-शिक्षा की विचारधारा को बढ़ावा देना है।इस 15-दिवसीय मीटिंग के दौरान विभिन्न देशों के छात्र शांति शिक्षा के प्रमुख बिन्दुओं विभिन्नता, विद्रोह समाप्ति, मानवाधिकार एवं सस्टेनेबल डेवलपमेंन्ट आदि पर अपने विचा

भीषण गर्मी व तेज धूप लू से बचने के लिए सावधानियां बरतें

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि भीषण गर्मी, लू एवं तेज धूप से संभावित बीमारियों से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा निर्गत लू और गर्मी से बचाव की एडवाइजरी के अनुसार अत्यधिक गर्मी अर्थात दोपहर 12 से 03 बजे के मध्य अत्यधिक आवश्यक कार्य न होने घर से बाहर निकलने से बचें। पानी सहित घर के बने पेय पदार्थ जैसे छांछ, नींबू पानी, आम का पना इत्यादि का सेवन करें। हल्के रंग के सूती और ढीले ढाले कपड़े पहने। सफर में पानी अपने साथ रखें और खाली पेट घर से बाहर न निकलें। घर से बाहर निकलने पर छाता, धूप का चश्मा, गमछा, टोपी, जूते या चप्पल पहने। अल्कोहल, कॉफी या चाय का सेवन न ही करें तो बेहतर है क्योंकि यह शरीर को निर्जलित कर सकते हैं। जानवरों को भी ठंडे स्थान पर रखें। इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि धूप में खड़े वाहनों में बच्चों और पालतू जानवरों को न छोड़ें। जानवरों को भी ठंडे स्थान पर रखें। ज्यादा प्रोटीन वाले या ज्यादा मसाले वाले खाद्य पदार्थों और बासी भोजन का सेवन न करें। संतुलित और हल्का भोजन करें। घर को ठंडा रखने के लिए खिड़कियों में गत्ते या