संदेश

अमेरिका के पाँच विश्वविद्यालयों में सी.एम.एस. छात्रा का चयन

चित्र
सिटी मान्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा जाहिदा उस्मानी ने उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका के पाँच विश्वविद्यालयों में चयनित होकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। जाहिदा को अमेरिका की इंडियाना यूनिवर्सिटी ब्लूमिंगटन, पेन स्टेट यूनिवर्सिटी, वेस्लीयन कालेज, ड्रेक्सेल यूनिवर्सिटी एवं यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा द्वारा उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया गया है। सी.एम.एस. छात्रा ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय की इस मेधावी छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है। प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 110 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान,

आईजीआरएस व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

चित्र
सामान्य प्रशासन, भाषा, पुनर्गठन समन्वय एवं राष्ट्रीय एकीकरण विभाग उत्तर प्रदेश शासन अपर मुख्य सचिव जितेन्द्र कुमार ने एक दिवसीय जनपद रायबरेली भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विकासखंड बछरावां के नीमटीकरण कम्पोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान अपर मुख्य सचिव सीधे क्लास रूम में पहुंचे और एक शिक्षक की तरह बच्चों से सवाल जवाब किया। बच्चों के जवाब से खुश होकर उन्हें शाबाशी दी। उन्होंने कॉम्पोज़िट विद्यालय नीमटीकर के बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि छात्रों ने सभी  सवालों का जवाब देने के साथ ही एक बच्चे द्वारा उन्हें कविता भी सुनाई। इसी दौरान अपर मुख्य सचिव ने अमृत सरोवर नीमटीकरण का भी निरीक्षण किया। अपर मुख्य सचिव जितेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बचत भवन सभागार में आईजीआरएस एवं शासकीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 पूजा मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य

मॉरीशस में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन में प्रतिभाग करेगा छात्र दल

चित्र
मॉरीशस में आयोजित हो रहे ‘इण्टरनेशनल कन्वेन्शन ऑन स्टूडेन्ट्स क्वालिटी सर्किल (आई.सी.एस.क्यू.सी.)’ में सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) लखनऊ का 8 सदस्यीय दल प्रतिभाग करेगा। यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन वर्ल्ड काउन्सिल आफ टोटल क्वालिटी एण्ड एक्सीलेन्स इन एजुकेशन (डब्ल्यू.सी.टी.क्यू.ई.ई.) के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विश्व के कई देशों के छात्र दल एवं क्वालिटी विशेषज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं। आई.सी.एस.क्यू.सी.सी. में प्रतिभाग करने वाले सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के छात्रों में तृषा सिंह, ईशु सिंह, दिव्यांशी श्रीवास्तव, अलंकृता यादव, तानवी सिंह, अनन्या श्रीवास्तव एवं आकृति सिंह शामिल हैं। छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका डा. शुचि तिवारी करेंगी। इस अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन में सी.एम.एस. छात्र दल ज्वलन्त विषयों पर केस स्टडी प्रस्तुत करेगा एवं शिक्षा में क्वालिटी विचारधारा को रेखांकित करेगा। इसके अलावा, सी.एम.एस. छात्र विभिन्न शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करेंगे। यह अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन बदलते विश्व परि

एक्सीडेंट होने के कारण दरोगा आनन्द शंकर सिंह की मृत्यु

चित्र
- राजीव प्रताप सिंह, सहायक संपादक कोतवाली पड़रौना, कुशीनगर हल्का नंबर 4 के दरोगा श्री आनन्द शंकर सिंह  डयूटी के दौरान इनका बंधु छापर ट्रक से एक्सीडेंट हो जाने के कारण उन्हें मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा जिला अस्पताल पर भर्ती के दौरान गोरखपुर रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज गोरखपुर पहुंचने के बाद डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  

गंदगी का अंबार से आने-जाने में ग्रामीणों को हो रही परेशानी

चित्र
- हरीसिंह राजपूत, ब्यूरो चीफ महोबा शासन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रूपये खर्च कर ग्रामीण अंचलों में भी सफायी अभियान चला ग्रामीणों को भी गन्दगी से विभिन्न सक्रामक बीमारियों से बचाने के लिए शासन ने विशेष अभियान चलाकर जिम्मेदारों को सफाई के निर्देश देकर गांव को भी स्वच्छ साफ बना रहे है, परन्तु जमीनी हकीकत देखी जाये तब धरातल पर पंचायतों में जगह-जगह कूड़े के ढेर और गन्दगी से पटी पड़ी सड़के इस बात की गवाही दे रही है कि इस पंचायत में कई महीनों से जिम्मेदारों ने सफाई नही करवायी। इतना ही नही सफाई व्यवस्था का यह आलम है कि पनवाड़ी, जनपद महोबा के ग्राम पंचायत स्योड़ी के चोपरा स्थान के समीप भारी गंदगी का अम्बार लगा हुआ है, यही पर गाँव के महिला-पुरूष पानी भरने के साथ ही बाजार हाट के लिए व बच्चे स्कूल जाने के लिए भी निकलते है । परन्तु प्रधान की शिथिलता एव निष्क्रियता के परिणाम स्वरूप गन्दगी के कारण सक्रामक बीमारिया फैलने की संभावना से इन्कार नही किया जा सकता है। इसी के साथ गन्दगी से मच्छरों का प्रकोप वढ़ने से ग्रामवासी त्रस्त है, डेगू जैसी बीमारिया भी फैलने की आशंका बनी हुयी है। ग्रामवासियो ने सम

जनता को अपने अधिकारों के लिए सचेत रहना चाहिएः राबिया खान

चित्र
- कमल कुमार यादव राबिया खान, मैनेजर एजुकेट आफ इंस्टिटयूट, हलवासिया, लखनऊ ने कहा, जनता को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। एक साक्षातकार में उन्होंने कहा, जनता को अपने अधिकारों के लिए सचेत रहना चाहिए, इसके लिए विशेषकर युवाओं को जनता के अधिकारों के लिए समाज व जनता में जागरूकता लाने के लिए आगे आना चाहिए।  

धर्म हमें एकता व शान्ति से रहने की प्रेरणा देता है

चित्र
देश-विदेश से पधारे विचारकों का मत सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस लखनऊ द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित तीन दिवसीय ‘इण्टरनेशनल इन्टरफेथ कान्फ्रेन्स’ धार्मिक एकता को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ आज सम्पन्न हो गई। समापन अवसर पर देश-विदेश से पधारे विद्वानों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षाविद्ों, न्यायविद्ों व विभिन्न धर्मों के धर्माचार्यों ने एक स्वर से अपील की कि धार्मिक समन्वय के आधार पर सभी मिलकर जलवायु परिवर्तन, सामाजिक न्याय, शिक्षा, लिंगभेद आदि विभिन्न असमानताओं को दूर करने हेतु कदम उठायें एवं सामाजिक उत्थान व सतत् विकास का मार्ग प्रशस्त करें। विदित हो कि इण्टरनेशनल इण्टरफेथ कान्फ्रेन्स का आयोजन ‘यूनिटी ऑफ थॉट अमंग रिलीजन: फॉर ए बेटर वर्ल्ड’ थीम पर 14 से 16 जुलाई तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में विभिन्न देशों से पधारे विद्वजनों ने लगातार तीन दिनों तक धर्म के विभिन्न आयामों एवं सामाजिक असमानताओं पर चर्चा-परिचर्चा की एवं विश्व एकता एवं विश्व शान्ति के महान लक्ष्य हेतु ‘विभिन्न धर्मो के बीच समन्वय’ स्थापित करने पर जोर दि