संदेश

मैं दुनिया छोड़कर जा रहा हूं, सुसाइड का प्रयास किया

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र चोपन, सोनभद्र में विगत गुरूवार की देर शाम उस समय हड़कम्प मच गया जब भूमि संरक्षण विभाग के एक कर्मचारी ने अपने अधिकारी के ऊपर जबरिया दबाव बना कर कार्य करवाने सहित अन्य गम्भीर आरोप लगाते हुए खुदकुशी का प्रयास किया। वहीं समय रहते साथी कर्मचारियों को इस बात की जानकारी हुई तो सन्न रह गये आनन-फानन में जब साथी उसके कमरे में पहुंचे तो दरवाजा बंद था और पीड़ित बेहोशी की हालत में अपने बिस्तर पर पड़ा हुआ था। किसी तरह दरवाजा तोड़कर उसे तत्काल इलाज हेतु लोढ़ी स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर भूमि संरक्षण विभाग के अन्य कर्मियों ने गुरूवार की देर शाम जिलाधिकारी-पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंच सुसाइड नोट की कापी उसी के साथ शिकायती पत्र सौंपा साथी भूमि संरक्षण अधिकारी पर कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार और उत्पीड़न का आरोप लगाया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भूमि संरक्षण विभाग के चोपन जपनद सोनभद्र स्थित कार्यालय में वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ने गुरूवार की देर शाम खुदकुशी की कोशिश कर सनसनी फैला दी आत्महत्या का प्रयास करने के पहले प्राविधिक सहायक ने साथियों को सुसाइ

जिलाधिकारी ने जल ज्ञान यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

चित्र
- पंकज कुमार ‘भारती’ ब्यूरो चीफ, झांसी मंडल  कलेक्ट्रेट प्रांगण, झांसी से जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर जल ज्ञान यात्रा का शुभारंभ किया। हाथों में जल संरक्षण से जुड़े स्लोगन लिए प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने रैली में प्रतिभाग किया। जल ज्ञान यात्रा को रवाना करने से पूर्व जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा, भावी पीढ़ी को जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का सहभागी बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में जल ज्ञान यात्रा का शुभारंभ किया गया है। इस यात्रा का असल मकसद यह है कि स्कूली बच्चों को अभी से पानी के महत्व के बारे में बताया जाए ताकि जल संरक्षण की भावना बालपन से ही पनप जाए। उन्होंने कहा, भूगर्भ जल जागरूकता के माध्यम से भी बच्चों को पानी के महत्व के बारे में बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल ज्ञान यात्रा में शामिल बच्चों को गुलारा पेयजल योजना में एसटीपी का भ्रमण करते हुए वाटर टेस्टिंग लैब जहां पानी टेस्टिंग की भी जानकारी बच्चों को मौके दी जाएगी ताकि शुद्ध पानी के बारे में उन्हें जानकारी मिल सके। इस दौरान बच्चों को पाइप वाटर सप्लाई स्कीम की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त जल संरक्षण, जल प्रबंधन

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में झांसी मंडल में लक्षित 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न

चित्र
- पंकज कुमार ‘भारती’ ब्यूरो चीफ, झांसी मंडल  मंडलायुक्त, झांसी डाक्टर आदर्श सिंह की अध्यक्षता में शासन द्वारा झांसी मण्डल के तीनों जनपद (झांसी, जालौन एवं ललितपुर) में चिन्हित 50 लाख रूपए से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आहूत की गई। बैठक में उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या विभाग श्री एस.एन. त्रिपाठी ने मंडल में लक्षण 50 लाख से अधिक लागत की (सड़कों को छोड़कर) परियोजनाओं की प्रगति के बारे में बताया कि झांसी मंडल में क्रियान्वित निर्माण कार्यों की कुल 203 परियोजनाएं लक्षित हैं, जिनमें जनपद झांसी में 104, जालौन में 49 एवं ललितपुर में 50 निर्माण कार्य सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि माह सितंबर 2023 तक कल 17 कार्य पूर्ण किए गए हैं तथा शेष कार्य प्रगति पर हैं, जिसके सापेक्ष माह सितंबर 2023 आवंटित धनराशि के सापेक्ष कुल 92 प्रतिशत धनराशि अवमुक्ति की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि उक्त के अतिरिक्त झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा 13 परियोजनाएं, उरई विकास प्राधिकरण द्वारा तीन परियोजनायें, विद्युत विभाग के अंतर्गत 11 परियोजनायें, विद्युत वितरण द्वारा 39 परियोजनायें, यूपी नेडा द्वारा 4

रोजगार मेले के तहत प्रधानमंत्री 28 अक्टूबर को सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हुए नवनियुक्त कर्मियों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे

चित्र
 - पंकज कुमार ‘भारती’ ब्यूरो चीफ, झांसी मंडल  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 अक्टूबर 2023 को 13 बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 51,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर  प्रधानमंत्री इन नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे। रोजगार मेला देश भर में 37 स्थानों पर आयोजित किया जायेगा।  झांसी में उक्त रोजगार मेला का सीधा प्रसारण पंडित दीन दयाल सभागार, झांसी में होगा। जहां पर  276 अभ्यर्थियों  को  नियुक्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे और जिसमें 40 अभ्यर्थी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री के निर्देशन में देश भर में आयोजित किये जा रहे इस अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित रोजगार मेले में आए हुए सभी उम्मीदवारों का भी स्वागत है। भारतीय रेल हमारे गौरवशाली भारत राष्ट्र के लिए रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जिसके अंतर्गत रेलवे में दिन-प्रतिदिन विभिन्न माध्यमों से भारतीय नागरिकों को रोजगार के अवसर बिना किसी भेदभाव के तथा पारदर्शितापूर्ण तरीके से प्रदान करती है। इसी क्रम में आज इस रोजगार मेले में उत्तर

अपनी विभिन्न मांगों बीडीसी ने धरना-प्रदर्शन किया

चित्र
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते बीडीसी कलेक्ट्रेट परिसर में प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया अपनी चार सूत्री मांग को लेकर डीएम को सोपा पत्र बुलंद की आवाज - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र कलेक्ट्रेट परिसर, सोनभद्र में प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ बैनर तले बीडीसी कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर एक दिवासी धरना-प्रदर्शन देते हुए जिलाधिकारी नामित पत्र संबंधित को सौप कर बुलंद की आवाज। वही संगठन जिला अध्यक्ष सरताज अहमद ने बताया कि प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ लगातार पिछले कई वर्षों से बी.डी.सी. के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहा है और उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में संघ का सक्रिय संगठन बी.डी.सी. का बना चुका है। वही आप को अवगत कराना है कि बी.डी.सी. को निम्न अधिकार व शासनादेश जारी किये गये किन्तु जमीनी स्तर पर बी.डी.सी. को लाभ नहीं मिला है और हमारे बी.डी.सी. संघ पदाधिकारीयों के द्वारा कहे जाने पर कहते है कि निम्न बिन्दुओ पर मुझे कोई निर्देश व जी.आई.ओ. नहीं प्राप्त है। जैसे: - 1. पत्रांक सं. 2350/16 दिसम्बर 2021 म

विद्यालय पंचायत भवन मार्गों की साफ-सफाई हुई

चित्र
संचारी रोग को लेकर चलाया गया स्वच्छता अभियान 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा गांव-गांव स्वच्छता अभियान - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र सोनभद्र जिलाधिकारी के दिशा-निर्देश के क्रम में जिले में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है संचारी रोग स्वच्छता अभियान जिसको लेकर ग्राम पंचायत राज विभाग द्वारा गांव-गांव स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कर्मचारियों द्वारा विद्यालय पंचायत भवन सामुदायिक शौचालय गांव की गलियां राजमार्ग सहित अन्य मार्गों की साफ-सफाई अभियान के तहत किया जा रहा है। डीपीआरओ विशाल सिंह ने बताया कि अभियान में स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य विभाग भी सम्मिलित हैं पंचायत राज विभाग के सफाई कर्मचारियों के नेतृत्व में संचारी रोग को लेकर साफ-सफाई का विशेष अभियान को संबंधित सेक्रेटरी ग्राम प्रधान के देखरेख में गांव वाइज कराया जा रहा है उसी क्रम में  सदर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत लसड़ा में सेक्रेटरी दिनेश गिरी व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विमलेश पांडेय के देखरेख में 20 सफाई कर्मचारियों के साथ संचारी रोग अभियान के तहत साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है। सफाई कर्मी प्रभारी सुनील

चीन में आयोजित एशियन पैरा गेम्स में श्रेयांश त्रिवेदी ने दो कांस्य पदक अर्जित कर बढ़ाया देश का गौरव

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस लखनऊ के छात्र श्रेयांश त्रिवेदी ने चीन के हांगझू शहर में आयोजित हो रहे एशियन पैरा गेम्स-2023 में दो कांस्य पदक जीतकर अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर देश का गौरव बढ़ाया है। श्रेयांश ने यह उपलब्धि 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ में अर्जित की है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्रेयांस की इस उपलब्धि पर बधाई दी है, साथ ही पूरे देश भर से सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र को बधाइयों का सिलसिल लगातार जारी है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इस होनहार छात्र को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया है। श्रेयांश ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही सी.एम.एस. के प्रेरणादायी वातावरण को दिया है। श्रेयांश ने मैक्सिको में आयोजित पैरालम्पिक में ब्रांज मेडल हासिल किया और इससे पहले पुर्तगाल में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। इसी प्रकार, फ्रांस में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स में 100मी व 200मी दौड़ में नया राष्ट्रीय रिकार्ड कायम किया। सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. का प्रतिभाशाली खिलाड़ी रहा है और शुरू से ही उसमें खेलों को प्रति जुनून रहा है। चीन के हांगझू शहर से फोन पर ह