संदेश

मुक्तिधाम को दिया गृहकर का नोटिस निरस्त किया

चित्र
यह है नियम नगर निगम अधिनियम 1959 की धारा 177 के अनुसार ऐसे भवन, भूमि जिस पर मृतकों के शवों का  निस्तारण होता हो ऐसे भवन जो सार्वजनिक उपसना, चैरिटी, कार्यों के लिए इस्तेमाल होते हो, खेल मैदान, उद्यान स्टेडियम,  संरक्षित स्मारक आदि को गृह कर से छूट दी गई है G.I.S. सर्वे के बाद मौके पर जाकर जांच नहीं की गई लिपिक की त्रुटि सामने आई - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति झांसी जनपद में उन्नाव गेट बाहर स्थित मुक्तिधाम को गृह कर जमा करने का नोटिस देने के मामले में नगर निगम बैंक नगर निगम बैकफुट पर आ गया है। समुक्तिधाम को थमाया गृहकर का नोटिस निरस्त कर दिया गया। जांच में सामने आया कि स्थलीय सत्यापन के बाद नोटिस जारी होना चाहिए था, मगर लिपिक की त्रुटि से मुक्तिधाम को नोटिस जारी हो गया। मुक्तिधाम को नोट जारी होने से नगर निगम की काफी किरकिरी हुई है। इस पर कांग्रेस पार्टी एवं भरतीय जनता पार्टी के नेताओं समेत क्षेत्रवासियों ने मुक्तिधाम पहुंचकर नोटिस जारी होने का विरोध किया था। नोटिस वापस न लिए जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। इसके अगले ही दिन नगर निगम ने नोटिस निरस

सोमेश्वर महादेव घाट पर देव दीपावली की भव्य तैयारियां

चित्र
संजीव सिंह गोंड, राज्य मंत्री ने देव दीपावली स्थल का किया निरीक्षण व्यवस्था देख हुये प्रसन्न 21000 दीपों से जग-मगाएगा सोमेश्वर घाट संगीत संध्या में बहेगी सुर ताल धारा - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र चोपन जनपद सोनभद्र रविवार को सुबह राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सोनेश्वर महादेव घाट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में सम्मिलित होने के पश्चात 27 नवम्बर को होने वाले देव दीपावली आयोजन की तैयारियों का पुरे घाट पर भ्रमण कर जायजा लिया जहां मौके पर मौजूद चेयरमैन उस्मान अली एवं सोन सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव तिवारी से कार्यक्रम को लेकर चर्चा किया। उन्होंने कहा, चोपन सोननदी के तट पर स्थित सोनेश्वर महादेव घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए दिशा-निर्देश भी दिए। बताते चलें कि देव दीपावली के पावन अवसर पर चोपन स्थित सोन नदी के तट पर अवस्थित सोमेश्वर महादेव घाट पर देव दीपावली को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं। सोनेश्वर महादेव का पूजन-अर्चन कर सिंगार किया गया उसके पश्चात 24 घंटे का अखंड हरी कीर्तन हरे राम-हरे

दलित गौरव संवाद का आयोजन

चित्र
दलित गौरव संवाद में रूबरू हुए मकसूद खान - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र सोनभद्र के जनपद के विकास खण्ड घोरावल अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गुरवल के सरस्वती प्रांगण में भारतीय संविधान दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा दलित गौरव संवाद का आयोजन किया गया। स्वाभिमान के वास्ते, संविधान के रास्ते स्लोगन के साथ दलित गौरव संवाद में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश एवं सोनभद्र प्रभारी मसूद खां ने क्षेत्रीय दलितों की मूलभूत समस्याओं से सीधे रूबरू होकर संवाद के जरिए अवगत होते हुए दलितों एवं समाज के पिछड़े अंतिम व्यक्ति की समस्याओं के समाधान की वकालत करते हुए कांग्रेस पार्टी को केंद्र एवं प्रदेश में सरकार बनने पर हर हाल में सभी समस्याओं से निजात दिलाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि ने उपस्थित दलित वर्ग के लोगों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने एवं दलित समाज को अधिकतम लाभ पहुंचाने वाले कांग्रेस पार्टी की नीतियों एवं योजनाओं पर फोकस किया। इस कड़ी में कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष कौशलेश पाठक ने कहा, आज भारतीय संविधान दिव

बाबा साहब के सिद्धांतों पर आज देश चल रहा: अजीत रावत

चित्र
दलित बस्ती में मनाया गया, बाबा साहब अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र संविधान दिवस के अवसर पर विधानसभा रावटसगंज जनपद सोनभद्र में दलित बस्ती वार्ड नंबर 1 में भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अजीत रावत द्वारा संगोष्ठी का आयोजन कर बाबा साहब द्वारा रचित संविधान की पुस्तक को संविधान के बारे में अनुसूचित समाज के लोगों को बताया साथ ही 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नवयुवक और नविको को वोटर लिस्ट में अपना नाम बढ़ाने का भी आग्रह किया। श्री अजीत रावत ने बताया कि बाबा साहब के सिद्धांतों पर आज देश चल रहा है वहीं उनके विचारों के लिखे लेख संविधान के कटु सत्य की तरह आज लोगों के लिए प्रेरणा के एक स्रोत के रूप में है जिनके मार्गदर्शन पर हमारे देश का गौरव बना हुआ है। उनके गौरव मान इस संविधान का सम्मान करते हुए उनके सिद्धांतों का सम्मान भी करना हमारा दायित्व है उनके हर एक विचार के साथ हमारा आपका सहयोग ही उनकी सफलता होगी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नीरज कनौजिया जी दलित बस्ती वार्ड नंबर 1 सभासद प्रतिनिधि डाक्टर दिन

ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रों ने जीते दो गोल्ड मेडल

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) लखनऊ के दो प्रतिभाशाली छात्रों वरिष्ठा एवं विवान ने अन्तर-विद्यालयी डिस्ट्रिक्ट ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। चैम्पियनशिप का आयोजन लखनऊ ताईक्वाण्डो एसोसिएशन के तत्वावधान में हुआ, जिसमें लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। सी.एम.एस. के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच गोल्ड मेडल जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है तथापि अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते दो गोल्ड मेडल अर्जित कर आने वाले समय में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस होनहार छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी

त्याग, तपस्या और बलिदान की मूर्ति हैं बाबा साहब: चैधरी अरविन्द

चित्र
संविधान दिवस के रूप में अखिल भारतीय संत गाडगे महासभा अम्बेडकर क्रान्ति के महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अरविन्द कुमार चैधरी की अध्यक्षता में मनाया गया। प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द चैधरी ने कहा कि हमारे देश में प्रतिवर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस दिन का प्रमुख उद्देश्य संविधान की विशेषता को और इसके बारे में लोगों को विशेष जानकारी प्रदान करना है। 26 नवम्बर 1949 संविधान सभा द्वारा इसको अंगीकार किया गया, इसके बाद संविधान सभा का सभी सदस्यों ने 24 जनवरी को इस पर हस्ताक्षर किये और इसे 26 जनवरी 1950 को लागू कर दिया गया। श्री चैधरी ने कहा कि पूरा संविधान तैयार करने में दो वर्ष ग्यारह माह 18 दिन लगे थे, यह 26 नवम्बर 1949 को पूरा हुआ था। श्री चैधरी ने कहा कि हमारे देश का संविधान कई सिद्धान्तों को समेटे हुए है, जिसके आधार पर देश की सरकार नागरिकों के लिए मौलिक, राजनैतिक सिद्धान्त प्रक्रियायें अधिकार दिशा-निर्देश कानून आदि तय किये गये हैं। 26 नवम्बर 1949 में भारतीय संविधान सभा की और से संविधान को अंगीकार किया गया था। रायबरेली में सभा को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी कौशलेन्द्

साल 2024 लोस चुनाव का लिटमस टेस्ट देती कांग्रेस

चित्र
मध्य प्रदेश व राजस्थान के विधान सभा चुनाव में मजबूत दिख रही कांग्रेस  शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं की दिख रही अलग-अलग सोच - संदीप कुमार मध्य प्रदेश का ये चुनाव चंद वैसे चुनावों में शुमार किया जायेगा जिनमें परिणाम चुनाव-अभियान के दौरान तय होते हैं। कांग्रेस ने सूबे में अगस्त माह से जोरदार अभियान चला रखा है। इसमें चैहान सरकार की नाकामियों को गिनाया जा रहा है, खासकर आर्थिक मोर्चे पर मिली नाकामी को। जैसे- राज्य पर बढ़ता कर्ज का बोझ, युवाओं की बेरोजगारी, प्रश्नपत्रों के लीक होने के मामले, नियुक्त-प्रक्रिया के गड़बड़-घोटाले (व्यापम-ईएसबी) और किसानों की दुर्दशा। प्रदेश का कांग्रेस-नेतृत्व कर्नाटक में चले पार्टी के चुनाव-अभियान से सबक लेते हुए मध्य प्रदेश में भी बीजेपी सरकार पर 50 प्रतिशत की कमीशनखोरी के आरोप लगा रहा है। साथ ही, भ्रष्टाचार के चलन के उदाहरणों जैसे पटवारी नियुक्ति घोटाला और महाकाल लोक कारिडोर का घटिया निर्माण-कार्य जैसे मुद्दों को भी उछाला जा रहा है। दरअसल, पार्टी ने अगस्त में घोटाला-शीट नाम का एक दस्तावेज जारी किया जिसमें सूबे में बीजेपी के 18 सालों के शासन-काल में हुए कथित