संदेश

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में झांसी शहर में रामधुन यात्रा निकाली गई

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु अयोध्या में होने जा रहे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में झांसी शहर में रामधुन यात्रा निकाली गई। बुन्देलखंड कांवड यात्रा समिति के तत्वावधान में निकली यात्रा में राम मंदिर के माडल को देखने के लिये भक्त आतुर दिखे। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। लक्ष्मीगेट बाहर स्थित महाकाल मंदिर से यात्रा शुरू हुई। यात्रा के शुरूआत में कारसेवा के दौरान जान गंवाने वाले जंगल प्रकाश अग्रवाल के परिजनों का सम्मान हुआ। कारसेवक पप्पू राय, ओमप्रकाश अग्रवाल, राम नारायण सेन को स्मृति चिह्न दिया गया। साथ ही नगर धर्माचार्य हरिओम पाठक, मुरली मनोहर मंदिर के महंत विष्णु वसंत गोलवलकर, महंत लल्लन महाराज, आचार्य विनोद चतुर्वेदी, मनोज चतुर्वेदी को भी शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जैसे ही यात्रा शुरू हुई श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिये। आगे-आगे बाल हनुमान के रूप में बच्चे चल रहे थे। बग्गी पर श्रीराम, लक्ष्मण, सीता जी के स्वरूप भी शामिल थे। अयोध्या में बने राम मंदिर के माडल देखकर शहरवासी प्रफल्लित दिख रहे थ

रूद्रा सिंह ने नेशनल कम्पटीशन में गोल्ड मेडल जीता

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोल्फ सिटी कैम्पस लखनऊ की कक्षा-1 की प्रतिभाशाली छात्रा रूद्रा सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अन्तर-विद्यालयी ब्रेनोब्रेन वन्डरकिड प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन किड्स एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में देश भर के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें सी.एम.एस. गोल्फ सिटी कैम्पस की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने मेन्टल मैथ्स, लॉजिकल एबिलिटी, जनरल नॉलेज एवं स्पीड टाइपिंग में अपनी दक्षता का प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल अर्जित किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने इन प्रतिभाशाली छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस मेधावी छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह प्रतियागिता छात्रों को बौद्धिक क्षमता पर ध्यान केन्द्रित करने तथा त्वरित गति से समाधान ढूढ़ने एवं सीखने की क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। सी.एम.एस. अपने छात्रों को देश-विदेश

कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया रायबरेली ने छात्रों को प्रदान की पुस्तकें

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली कार्यालय में कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से सरकारी पुस्तकालय हेतु पुस्तकें प्रदान की गई। संगठन के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया की विगत दिवस में  डीआईओएस ओमकार राणा के आवाहन पर समस्त कोचिंगों के सहयोग से जिसमें से मुख्य रूप से जय गणेश आईएएस के निदेशक एस के त्रिवेदी द्वारा स्वलिखित कंपटीशन की पुस्तकें एवं मास्टरमाइंड इंस्टिट्यूट के निदेशक  राहुल सिंह  द्वारा एन सी ई आर टी की पुस्तकें, मोशन कोटा के निदेशक आलोक सिंह के द्वारा जेई मेन्स व नीट  इत्यादि की लगभग 20000 मूल्य की पुस्तकें पुस्तकालय के बच्चों को उपहार स्वरूप भेंट की गई।  इस अवसर पर डीएम रायबरेली हर्षिता माथुर ने समस्त कोचिंग संचालकों  को धन्यवाद ज्ञापित  किया। इस अवसर पर कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संरक्षक आलोक सिंह, दीपेंद्र सिंह,शक्तिधर बाजपेई, सचिव विमलेश सोनकर, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी उमेश श्रीवास्तव संगठन मंत्री हरीश वर्मा समेत विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे। वित्त विहीन विद्यालय संगठन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह व कोषाध्यक्ष एल पी यादव व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।  

एरीना खान को ड्राइंग एण्ड पेन्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस लखनऊ की छात्रा एरीना खान ने अन्तर-विद्यालयी ड्राइंग एण्ड पेन्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स फॉर द इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट (एएसआईएससी) के तत्वावधान में आयोजित हुई।प्रतियोगिता में लखनऊ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथापि सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी कलात्मक क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के साथ ही रचनात्मक सोच का प्रभावशाली उदाहरण प्रस्तुत किया। निर्णायक मण्डल ने इस प्रतिभाशाली छात्रा की सृजनात्मक व रचनात्मक प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस प्रतिभाशाली छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस प्रकार की रचनात्मक व सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से सी.एम.एस. अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु सदैव प्रोत्साहित करता रहता है। सी.एम.एस. की इसी अनू

कनहर नदी तट पर लगे मेलें में भीड उमड़ी

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र दुद्धी सोनभद्र में कनहर नदी तट पर मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी मेला का आयोजन हुआ। इस मेले में दुद्धी व तहसील क्षेत्र सहित पड़ोसी राज्य के लोगों का जन सैलाब देखने को मिला। लोगो ने शुभ मुहूर्त पर नदी में डुबकी लगाकर पुण्यफल कमाया, स्नान करने के बाद खिचड़ी और तिल दान भी किया।  इस अवसर पर मेले में आए हुए लोगों ने तिलकुट, दही चूड़ा, लाई तिलवा का लुफ्त उठाया। महिलाओं से लेकर पुरूष, और युवा, बच्चों तक मेले का आनंद उठाते नजर आए। अलग-अलग स्थानों पर लोग अपने अपने परिवार के साथ बैठकर लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया। बच्चे से लेकर युवा तक अपने हाथो में आसमान में लहराते पतंग की डोर थाम खेलते नजर आए। भारी संख्या में आए लोगों की भीड़ व कनहर नदी पुल पर यातायात की व्यवस्था सही रखने में दुद्धी थानाध्यक्ष नागेश कुमार रघुवंशी, विंढ़मगंज पुलिस अपने पुलिस बल के साथ मुस्तैद रही।  

भ्रष्टाचार और अन्याय का विरोध करना है: प्रवीण राय

चित्र
जय हो पत्रकारिता के उद्घोष से गुंजित रहा सोनभद्र के पत्रकारिता का फलक रेनुकूट प्रेस क्लब व मीडिया फोरम आफ इण्डिया (न्यास) जिला ईकाई सोनभद्र द्वारा अंगवस्त्र व प्रस्सति पत्र देकर किया गया सम्मानित सत्य प्रकाश मिश्रा सम्मानित यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के जिला अध्यक्ष कमाल अहमद ने कहा, मिशन पत्रकारिता के मर्म पर आमदनी की आमदनी वाली पत्रकारिता का प्रदूषण फैलने से निष्पक्ष पत्रकारिता का दम घुटने लगा है।  - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र सोनभद्र जनपद में नव संकल्पनाओं और विसंगतियों में बच बचाकर संतुलित पत्रकारिता करने की प्रेरणादाई इतिहास रचने का मार्ग प्रशस्त कर गया। अवसर था दशकों से जनपद ही नहीं अनेक प्रदेशों में चाचा जी के नाम से प्रसिद्ध समृद्ध पत्रकारिता के धनी और पत्रकारों के प्रेरणा स्रोत बन चुके पुरोधा पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के जन्मदिन 17 जनवरी को आयोजित होने वाले पत्रकार समागम का। इस अक्षर तूलिका यज्ञ में चिंतन मंथन का विचार प्रवाह पूरी तरह सहिष्णुता आधारित समाज और देश सेवा का नव संकल्प आधारित रहा। पत्रकारिता फलक के मंथन के पश्चात बही सामुदायिकता की बयार अनेक वि

सर्राफा व्यापारियों ने पुलिस उप महानिरीक्षक से शिष्टाचार भेंट की

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु पुलिस उप महानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी से शिविर कार्यालय झाँसी में शहर के सर्राफा व्यापारियों द्वारा शिष्टाचार भेंट की गई। मुलाकत के दौरान डीआईजी ने व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं के बारे में चर्चा कर व्यापारियों को निर्भय होकर अपना व्यापार करने का आश्वासन देते हुए कहा, किसी भी व्यापारी को किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वह पुलिस को अवश्य बताये तथा व्यापारियों एवं पुलिस में भाईचारा व तालमेल बनाए रखने को लेकर बैठक आगे भी जारी रहेगी। डीआइजी ने बताया कि शहर में ज्यादा से ज्यादा गश्त-भ्रमण किया जाएगा। साथ ही व्यापारियों से सुरक्षा व्यवस्था कि दृष्टिगत अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु प्रेरित किया ताकि किसी भी वारदात का समय रहते पता लगाकर, उन पर रोक लगाई जा सके। बाजारों में जाम की समस्या को लेकर व्यापारियों के सहयोग से ठोस समाधान निकालने की रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन का हर प्रकार से सहयोग करेंगे तथा सभी छोटे-बड़े व्यापारियों को