संदेश

प्रिशा ने जीती रीजनल चैम्पियन ट्राफी

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज द्वितीय कैम्पस की केजी की छात्रा प्रिशा बाजपेयी ने रीजनल लेविल एबेकस कम्पटीशन में चैम्पियन का खिताब अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि हेतु प्रिशा को एचीवर्स ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया है। प्रतियोगिता का आयोजन शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन के तत्वावधान में हुआ। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट एवं एम.डी. प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने प्रिशा की बहुमुखी प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रतियोगिता में कई विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी गणितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने एबेकस के माध्यम से गणित के सवालों के जवाब निकाले एवं अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रीजनल चैम्पियन ट्राफी अपने नाम की। आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्रा की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र व चैम्पियनशिप ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन

समाजवादी छात्र सभा ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

चित्र
राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन पत्र डीएम को सौंपा - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव अमरेश यादव  के नेतृत्व में  दर्जनों छात्रों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर, सोनभद्र में विरोध-प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति नामित ज्ञापन डीएम आफिस में देखकर बुलंद की आवाज समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव अमरेश यादव ने बताया कि विदित हो कि पिछले कुछ वर्षों से यूपी में छात्रों के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में डेढ़ दर्जन से ज्यादा पेपर लीक होने की घटनाएं प्रकाश में आ चुकी हैं एवं बीते 17 फरवरी 2024 की दूसरी शिफ्ट में आयोजित यू.पी. पुलिस भर्ती परीक्षा में सोशल मीडिया द्वारा यूजर्स पेपर लीक होने का दावा कर रहे हैं, यह दर्शाता है कि छात्रों के भविष्य के साथ सरासर अन्याय हो रहा है। वही उन्होंने बताया कि आज पूरे देश के गरीब, किसान, मजदूर का बच्चा विपरीत परिस्थितियों में किसी तरह परीक्षा की तैयारी कर प्रतियोगिता में भाग लेता है और उसे पेपर लीक होने या निरस्त हो जाने की सूचना मिलती है जो की अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। वही, नौजवान इससे बहुत निराश और तनाव

ग्रापए की बैठक में तहसील राबर्ट्सगंज कार्यकारिणी का विस्तार किया गया

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र के सदर विकास खण्ड के  राम जानकी मंदिर पर पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक आहूत की गयी। बैठक में ग्रापए के जिला संयोजक डा. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तवत्र (पुष्कर)के नेतृत्व में तहसील कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। बैठक में राम केश यादव अध्यक्ष व उपाध्यक्ष विनोद मिश्र व धर्मबीर सिंह को तहसील उपाध्यक्ष, बद्री प्रसाद गौतम को महामंत्री, कोषाध्यक्ष राम नरेश शुक्ल, दीपक यादव व उमेश पांडेय को कार्यकारिणी का सदस्य निर्वाचित किया गया। उक्त अवसर पर वरिष्ठ  पत्रकार व संरक्षक सुधाकर मिश्र, राजेश कुमार पाठक, अजित चैबे, यादवेंद्र प्रताप समेत संगठन से जुड़े अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।  

भव्य वार्षिक उत्सव संपन्न

चित्र
- विशेष संवाददाता न्यू लाइट इंटरनेानल स्कूल सलोन, रायबरेली में भव्य वार्षिक उत्सव संपन्न किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति एडवोकेट अनिमेष श्रीवास्तव प्रबंधक एसीएस ग्लोबल स्कूल एवं केडी मालवीय विद्या मंदिर रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि गौरव सिंह अध्यक्ष रायबरेली स्कूल मैनेजर एसोसिएशन वा प्रबंधक शिव कल्पना पब्लिक स्कूल रहे। कार्यक्रम में सम्मानित अथिति एडवोकेट राम धनी रिंकू भारती व अरूण सिंह रहे। प्रिंसीपल निशी श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक शिवेंद्र श्रीवास्तव व अध्यक्ष गौरव सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रिंसीपल निशी श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूल के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना डांस सिंगिंग प्ले आदि प्रोग्राम प्रस्तुत किए गए। प्रबंधक शिवेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रम व एक्टिविटीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों को स्कूल द्वारा गोल्ड मेडल वा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले मुख्य छात्र सुनैना मौर्य, तश्मिया बानो, अनाबिया,मानवी केसरवानी,पूर्वी साहू, समर चैरसिया, हेमा मौर्य, इकराफात्मा, कीर्ति,

प्रधानमंत्री झांसी रेल मंडल के एक साथ 98 परियोजनाओं का वर्चुअली शिलायन्स करेंगे

चित्र
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को झांसी रेल मंडल के 10 स्टेशनों के नवनिर्माण की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही झांसी रेल मंडल में 98 नये विकास कार्यों की शुरूआत होगी।  प्रधानमंत्री आयोजन का वर्चुअली हिस्सा बनेंगे। रेल प्रशासन की ओर से कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति रेल प्रशासन द्वारा झांसी रेल मंडल के हरपालपुर, दतिया, भिंड, ललितपुर, मुरैना, बांदा, चित्रकूट, उरई, महोबा व पुखरायां रेलवे स्टेशन का पुनः विकास कराया जा रहा है। इसके तहत इन सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा। इसके अलावा सड़क और रेल यातयात को सुगम बनाने के लिए मंडल में 88 अंडरबिज व ओवरब्रिज भी प्रस्तावित हैं। इन सभी कामों का खाका रेल प्रशासन द्वारा पहले ही तैयार कर लिया गया था। रेलवे बोर्ड ने इन पर अपनी मुहर भी लगा दी थी। अब 26 फरवरी को इन कामों की शुरूआत होने जा रही है। प्रधानमंत्री  एक साथ 98 परियोजनाओं का वर्चुअली शिलायन्स करेंगे। एक ही दिन में एक साथ इतनी बडी संख्या में कामों की शुरूआत कर रेलवे अपने आप में एक रिकार्ड बनाने भी ज

मेडिकल कालेज, झांसी में 200 बेड का विश्राम सदन जुलाई 2025 में बनकर तैयार हो जाएगा

चित्र
तीन मंजिला बनने वाली इस बिल्डिंग में 200 कमरे होंगे, लिफ्ट और मेस भी होगी व सस्ती दरों पर तामीरदारों को भोजन मिलेगा - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज, झांसी में 200 बेड का विश्राम सदन जुलाई 2025 में बनकर तैयार हो जाएगा। यहां पर गरीबों के तामीदार रह सकेंगे। उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं रियायती दरों पर मिलेंगी। सांसद अनुराग शर्मा ने विश्राम सदन का भूमि पूजन किया। मेडिकल कालेज ने कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) फंड के तहत विश्राम सदन के निर्माण के लिए पावर ग्रिड कार्पोरेशन आफ इंडिया ने 16 करोड़ रूपये बजट मंजूर किया है। तीन मंजिला बनने वाली इस बिल्डिंग में 200 कमरे होंगे, लिफ्ट और मेस भी होगी व सस्ती दरों पर तामीरदारों को भोजन मिलेगा। विश्राम सदन के रख-रखाव के लिए न्यास से अनुबंध किया जाएगा। तामीरदारों को सिर्फ 50 रूपये प्रतिदिन किराया देना होगा। अभी मेडिकल कालेज में भर्ती मरीजों के तामीरदारों के ठहरने के लिए कोई इंतजाम नहीं हो सकेगा। सदन का भूमिपूजन करते हुए सांसद अनुराग शर्मा ने कहा, पावरग्रिड विश्राम सदन मेडिकल कालेज म

साहू समाज पर कोई समस्या आती है तो मैं तन-मन-धन से खडा रहूंगा: अनुराग शर्मा, सांसद

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति राजकीय संग्रहालय, झांसी में जिला साहू समाज अध्यक्ष एवं महामंत्री का शपथ ग्रहण समारोह झांसी ललितपुर क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा के मुख्य आतिथ्य व बुन्देलखण्ड क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा रामकिशोर साहू व पूर्व विधायक कैलाश साहू के चित्र पर पुष्प अर्जित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद अनुराग शर्मा ने कहा, साहू समाज हमारा पुराना परिवार है। अगर साहू समाज पर कोई समस्या आती है तो मैं तन-मन-धन से खडा रहूंगा। राम किशोर साहू ने कहा, साहू समाज को राजनीति में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये व नरेन्द्र मोदी हमारे समाज के एकमात्र नेता है जो कि भारत का ही नहीं बल्कि पूरे विश्व का नेतृत्व कर रहे हैं, जिस पर हमें गर्व है। शपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सचिन साहू ने कहा, पूरे समाज का सिर झुकने नहीं दूंगा और रात-दिन समाज की सेवा के लिये तत्पर रहूंगा। वहीं महामंत्री राहुल ने कहा, मैं अपने अध्यक्ष के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कार्य करूंगा और समाज को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करूंगा। इस मौके पर बाल स्वरूप साहू ठेकेदार, महेश स