संदेश

आई.एस.सी. में 99.75 प्रतिशत एवं आई.सी.एस.ई में 99.80 प्रतिशत अंक अर्जित कर सी.एम.एस. छात्रों ने बनाया कीर्तिमान

चित्र
सी.एम.एस. लखनऊ के 74 छात्रों के 99 प्रतिशत से अधिक अंक सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सर्वाधिक 74 मेधावी छात्रों ने आई.एस.सी. एवं आई.सी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत से लेकर 99.80 प्रतिशत तक अंक अर्जित कर एक बार फिर से नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आई.एस.सी. (कक्षा-12) में सी.एम.एस. छात्राओं कनिष्का मित्तल, अर्चिता सिंह एवं सारिया खान ने 99.75 प्रतिशत अंक अर्जित कर इतिहास रचा है तो वहीं दूसरी ओर आई.सी.एस.ई (कक्षा-10) में सी.एम.एस. छात्र चन्द्रांश राय ने 99.80 प्रतिशत अंक अर्जित कर रिकार्ड कायम किया है। इन बोर्ड परीक्षा परिणामों में सी.एम.एस. छात्रों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन कर लखनऊ का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है और साबित कर दिया है कि गुणात्मक शिक्षा के क्षेत्र में सिटी मोन्टेसरी स्कूल सर्वश्रेष्ठ है। इस वर्ष सी.एम.एस. से कुल 6818 छात्रों ने आई.एस.सी. एवं आई.सी.एस.ई. बोर्ड मे प्रतिभाग किया, जिसमें से 3791 (55.6 प्रतिशत) छात्रों ने 90 प्रतिशत से लेकर 99.80 प्रतिशत तक अंक अर्जित किये हैं जबकि 1409 अर्थात 20.7 प्रतिशत छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं। आई.एस.सी. (कक्षा

बाबा केदार की पंचमुखी डोली ओंकारेश्वर मन्दिर से धाम के लिए रवाना

चित्र
बाबा केदार की पंचमुखी विग्रह मूर्ति की देव डोली उखीमठ के श्री ओंकारेश्वर मंदिर से अपने प्रथम पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी के लिए रवाना हो गई है। यहां रात्रि प्रवास करने के बाद मंगलवार 7 मई को पंचमुखी डोली श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से चलकर फाटा प्रवास करेगी। बुधवार 8 मई को गौरीकुंड और बृहस्पतिवार 9 मई को गौरा माता मंदिर गौरीकुंड से चलकर डोली शाम को श्री केदारनाथ धाम पहुंचेगी। जिसके बाद शुक्रवार 10 मई को प्रातः सात बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट दर्शनार्थियों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। आपको बता दें कि इस अवसर पर पंचकेदार गद्दस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर को श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति और श्रद्धालुओं के सहयोग से फूलों से सजाया गया। इसके साथ ही बीती शाम श्री ओंकारेश्वर मंदिर में श्री भैरव नाथ जी की भी पूजा-अर्चना संपन्न हुई।

दबंगों से बस्ती के लोग भयभीत

चित्र
आरोप है कि चाय की दुकान पर 40-50 लोग इस इरादे से बैठे रहते है कि बस्ती वाले कुछ भी विरोध करे उनको मारपीट कर भयभीत किया जा सके - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति झांसी नवाबाद थाना क्रिश्चियन हास्पिटल के सामने दबंग लोग कर रहे हैं घर की रास्ता पर कब्जा कर रहे हैं। कुछ विरोध करने पर गाली-गलौज जान से मारने की धमकी देते है। 3 मई को विपक्षीगढ़ रात्रि करीब 8 बजे से प्लांट में काम चालू कर दिया। जबकि सिविल जज यूनियन डिवीजन के न्यायालय में मुकदमा नंबर 158/2022 लंबित है। दबंगों से बस्ती के लोग काफी भयभीत रहते है। इनका आरोप है कि चाय की दुकान पर 40-50 लोग इस इरादे से बैठे रहते है कि बस्ती वाले कुछ भी विरोध करे उनको मारपीट कर भयभीत किया जा सके। इन लोगों ने आशंका जताया कि दबंग लोग एक्सीडेन्ट कराकर बड़ा हादसा भी कर सकते है। इस सम्बन्ध में न्याय के लिए उच्च अधिकारियों से भी गुहार लगाया है। पीड़ितों आपबीती सुनियेः-   

मासूम बच्चे को इलाज के लिए इंजेक्शन सही समय पर मिल पाएगा?

चित्र
22 महीने के मासूम बच्चे को क्या जीवनदान मिलेगा? 22 माह के मासूम शशांक को मदद की है जरूरत - मनोज मिश्रा की विशेष रिर्पोट यह मामला उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी के जगदीशपुर का है जहां पर एक 22 माह के मासूम बच्चे को गंभीर बीमारी से जूझना पड़ रहा है। कुछ ही दिन पहले बच्चे में स्पाइनल मस्कुलर एंट्रापी नाम की घातक बीमारी का पता चला, इलाज दिल्ली एम्स में जारी है। पिता अक्षय पाठक निजी कम्पनी में सिविल इंजीनियर है मां रत्नेश्वरी पाठक ग्रहणी है। परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अमेठी जिला के निवासी है। बच्चे के पिता का कहना है कि डाक्टरों ने बच्चे को बचाने के लिए खास इंजेक्शन जोल के जोलगेनेस्मा को जरूरत बताई है। इस इंजेक्शन की कीमत बच्चे के पिता के अनुसार डाक्टर ने 14 करोड रूपए बताए है। इस गंभीर बीमारी से ग्रसित बच्चे के पिता का कहना है, इतनी बड़ी रकम जुटा पाना मेरे बस की बात नहीं है यदि सबकी मदद मिल जाए तो सबकी मदद से जिगर के टुकड़े की जान बचा सकते हैं। शशांक इकलौती संतान है डाक्टरों का कहना है कि इस जेनेटिक रोग में शरीर में एस.एम.एन.1 जीन काम हो जाता है मांसपेशियों का विकास रूक जाता है और सांस लेना

मऊरानीपुर पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति जनपद झांसी में रैकवार समाज के जिला अध्यक्ष मंगेश रैकवार एवं समस्त पदाधिकारी जिला, झांसी के द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक  के यहां प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें बताया गया कि हमारे समाज के वरिष्ठ समाज सेवी एवं वीर फूलन देवी जन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक रमेश चंद्र निषाद एवं उनकी पत्नी ब्रज कुंवर मऊरानीपुर थाना निवासी पर पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने के संबंध में दिया गया और बताया गया आपकी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है ना ही डाक्टरी ही कराई जा रही है।  पुलिस उच्च अधिकारियों से कार्रवाई किए जाने की मांग की गई एवं जानमाल की सुरक्षा किए जाने की गुहार लगाई गई साथ में रहे वीर फूलन देवी जन संगठन के जिला अध्यक्ष राहुल रैकवार बुंदेलखंड अध्यक्ष गोविंद सिंह रायकवार मीनिंग वीर फूलन देवी जन संगठन एवं अन्य लोगों में बी.आर. निषाद, बट्टा गुरू पत्रकार एवं वरिष्ठ समाजसेवी मीरा रैकवार सपा नेता राष्ट्रीय सचिव संतोष रैकवार रामपाल सिंह कुशवाहा नितिन रैकवार सुनील आदि शामिल रहे।  

पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली ललितपुर का औचक निरीक्षण किया

चित्र
सी.सी.टी.वी. कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर डयूटी पर तैनात पुलिस बल को सतर्क निगरानी रखने हेतु दिये आवश्यक दिशा निर्देश - मनोज चौबे सहायक संपादक पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो. मुश्ताक ने थाना कोतवाली ललितपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोतवाली परिसर, कार्यालय, सी.सी.टी.वी. कैमरे, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, मालखाना आदि का निरीक्षण किया गया तथा सम्पूर्ण कोतवाली परिसर में समुचित लाइट का प्रबन्ध करना एवं कार्यालय को स्वच्छ रखने हेतु निर्देशित किया गया। - आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत समस्त थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर, क्रियाशील अपराधी, गुण्डा, अभ्यस्थ अपराधी, अराजक तत्वों पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही कर पाबन्द कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। - आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सेक्टर पुलिस अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ समन्वय स्थापित कर थ्ैज् टीम के साथ लगे पुलिस फोर्स को संदिग्ध व्यक्ति-वाहनों की सघन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।  - आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा

कानपुर में प्रधानमंत्री का भव्य रोड शो

चित्र
- संदीप कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर में शनिवार को भव्य रोड शो करके मतदाताओं के बीच चुनावी माहौल बना गए। भारी भीड़ के बीच गुमटी गुरूद्वारे पर माथा टेककर शुरू हुए रोड शो के दौरान मोदी-मोदी और नमो-नमो की गूंज रही। बिना बोले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 52 मिनट तक भीड़ को बांधे रखा।  क्या बच्चे, क्या बड़े, क्या बुजुर्ग और महिलाएं, सब जोश से लबरेज रहे। आस-पास के जिलों से भी भीड़ आई। रोड शो के रथ पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कानपुर नगर प्रत्याशी रमेश अवस्थी, अकबरपुर प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले और पूर्व सांसद सत्यदेव पचैरी भी रहे। प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब 6.18 मिनट पर गुमटी गुरूद्वारा पहुंचे जहां पहले से मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गुमटी गुरूद्वारा कमेटी ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी और योगी ने गुरूद्वारा परिसर में माथा टेका और कुछ देर वहां बैठे भी। करीब 6.38 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूद्वारे से बाहर निकले और रोड शो के रथ पर सवार हो गये।  भवनों की छतों पर खड़े लोगों ने मोदी-योगी के ऊपर फूलों की वर्षा की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मो