संदेश

जून, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया सी.एम.एस. में ‘शिक्षक स्वागत समारोह का उद्घाटन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ द्वारा आयोजित ‘शिक्षक स्वागत समारोह’ का उद्घाटन आज सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस ऑडिटोरियम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने किया जबकि लखनऊ के जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारकर समारोह की गरिमा को बढ़ाया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान वास्तव में समाज एवं भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए सौभाग्य की बात है। आज मैं शिक्षा जगत के युगपुरुष डा. जगदीश गाँधी जी को हार्दिक श्रद्धान्जलि अर्पित करता हूँ, जिन्होंने समाजिक उत्थान एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया।  मुझे विश्वास है कि सी.एम.एस. सदैव डा. जगदीश गाँधी जी के विचारों पर चलकर देश व समाज की सेवा करता रहेगा। इस भव्य समारोह में सी.एम.एस. संस्थापिका डा. भारती गाँधी एवं सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने विद्यालय के कर्तव्यपरायण शिक्षकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। समारोह का मुख्य आकर्षण सी.एम.एस. के 74 मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह रहा, जिन्होंने इस वर्ष की आई.ए

योगी के अफसर ही लगे योगी को निपटानेे में

चित्र
- अयोध्याधाम में रामपथ के साथ कर्तव्य पथ के साथ अन्य स्थानों पर दिख रहा है घटिया काम   - अगले विधानसभा में भी प्रभाव डालने का हो रहा है प्रयास - महाकुंभ को फेल करने के लिए अफसरों का चल रहा है प्लान - चित्रकूट, वाराणसी, विध्याचल धाम के विकास कार्यों की क्वालिटी पर लग रहे प्रश्नचिन्ह - संदीप रिछारिया अयोध्याधाम में अधूरे बने श्री रामलला मंदिर के अंदर पानी भरने की खबरों को लेकर जिस तरह से विपक्ष के नेताओं व टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोगों ने मिलकर हाहाकार मचाया, और उसके पहले भाजपा के प्रत्याशी के हारने पर सीधे तौर पर अयोध्याधाम को ही कटघरे में खड़ा कर दिया, इससे लगता है कि कहीं न कहीं मोदी और योगी के खिलाफ बड़ी साजिश चल रही है। वैसे साजिश की कड़ियों को अगर जोड़ने का प्रयास करें तो परत दर परत मामला सामने आ ही जाता है। इस मामले में जितनी नौटंकी विपक्ष के नेताओं ने फैलाई, टुकडे टुकडे गैंग के हाहाकारियों ने हाहाकार मचाया, उससे भी ज्यादा संजीदगी के साथ योगी जी को निपटाने का काम अधिकारियों ने किया। हैरत की बात यह है कि अभी भी अधिकारियों के द्वारा यही काम अभी भी पूरे प्रदेश में चल रहा है। गंभीर बात यह भी

NCRMU को संघर्ष करना पड़ा

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी  रेलवे की ईसीसी सोसाइटी के चुनाव में नार्थ सेन्टर रेलवे मेंस यूनियन ने लगातार 111 वर्षों से जीत बरकरार रखी। हालांकि झांसी मंडल में इस बार उसे नुकसान उठाना पड़ा जबकि एनसीआरईएस पांच से आठ सीटों पर पहुंच गयी। NCRES ने इसके पहले की चुनाव में हार का प्रतिशत अप्रत्याशित रूप से बहुत कम किया हैं। वर्ष 2014 में जो हार का अंतर 1800 पैनल वोट थे वहीं वर्ष 2019 ये अंतर कम होकर 1200 हो गया था लेकिन इस वर्ष 2024 में ये अंतर घट कर केवल 250 पैनल वोट का रह गया हैं। जिस प्रकार कर्मचारियों के मत प्रतिशत एनसीआरईएस के प्रति बढ़ा है जिसके कारण इस बार NCRMU को बहुत संघर्ष करना पड़ा और कई स्थानों पर जीत कर अंतर बहुत कम हो गया हैं। मानिकपुर में ये अंतर केवल 3 पैनल वोट का था और इसी प्रकार डीजल लोको शेड में ये अंतर 7 पैनल वोट और कहीं केवल 34 के अंतर से ही जीत मिल पाई हैं।

गर्भवती महिलाओं के शत-प्रतिशत अल्ट्रासाउण्ड की व्यवस्था भी हो सुनिश्चित: डीएम सोनभद्र

चित्र
स्वास्थ्य योजनाओं से सम्बन्धित कार्यों में लापरवाही बरतने वाले आशा, ए.एन.एम. की सेवा समाप्ति हेतु की जाये कार्यवाही सुनिश्चित प्राईवेट चिकित्सालयों की अभियान चलाकर की जाये जाच की कार्यवाही बिना पंजीकरण के संचालित चिकित्सालय किये जाये बन्द बिना पंजीकरण के कोई भी चिकित्सालय जनपद में संचालित पाया जाता है तो सम्बन्धित चिकित्सालय के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की, की जायेगी कार्यवाही - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जिलाधिकारी सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक की, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अनटाईड फण्ड में व्यय की गयी धनराशि की प्रगति की समीक्षा की, समीक्षा के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि अनटाईड फण्ड के धनराशि के खर्च में शिथिलता बरती जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने डी.पी.एम. और डी.ए.एम. को नोटिस जारी करने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा, धनराशि व्यय में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी, सी.एच.सी./पी.एच.सी. के प्रभारी अनटाईड फण्ड के धनराशि समय से व्यय करना सुनिश्

सी.एम.एस. छात्रा को 80,000 अमेरिकी डॉलर की स्कॉलरशिप

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस  लखनऊ की छात्रा अचलप्रीत कौर को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका की लिन यूनिवर्सिटी द्वारा 80,600 अमेरिकी डॉलर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। अचलप्रीत को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा की अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। सी.एम.एस. छात्रा ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. छात्रा की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 90 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख

चित्रकूट को देश के पहले यूनेस्को ग्लोबल धरोहर पार्क के रूप में विकसित करने की पहल

चित्र
- 15 साल पहले चित्रकूट के जानकीकुंड में पत्थरों से प्राप्त कर चुकके हैं 160 करोड़ साल पुराना जीवाश्म - धर्म आध्यात्म और वैज्ञानिकता का अतभुद संगम बनेगा जियो ग्लोबल पार्क - 1 से 3 जुलाई को दीनदयाल रिसर्च इंस्टीट्यूट में होगी कार्यशाला - दोनों प्रदेशों के अधिकारियों व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बनाई जाएगी विशेष रणनीति संदीप रिछारिया मानव जीवन की आदि स्थली चित्रकूट को आध्यात्म व वैज्ञानिकता के आवरण में ढालकर विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल घोषित कराने के दिशा में अब द सोसायटी आफ अर्थ साइंटिस्ट ने कदम आगे बढाया है। देश भर से आने वाले जीयोलॉजी के साथ अन्य विषयों के विशेषज्ञ एवं स्थानीय प्रबुद्वजन व विश्वविद्यालयों के एक्सपर्ट के साथ 1 से लेकर 3 जुलाई तक विशेष मंथन का कार्यक्रम दीन दयाल रिसर्च इंस्टीट्यूट आरोग्यधाम के सभागार में चलेगा। इस दौरान एक्सपर्ट को यहां के स्थानों का भ्रमण भी कराया जाएगा। यह बातें लखनउ से आये द सोसायटी आफ अर्थ साइंटिस्ट के सचिव डा0 अनिल त्रिपाठी ने कहीं। उन्होंने बताया कि अभी विश्व में यूनेस्को द्वारा पोषित 48 देशों में 213 ग्लाबल जियो पार्क हैं। लेकिन दुर्भाग्य से हमारे देश

जान से मारने की धमकी

चित्र
पुलिस उपमहानिरीक्षक को ज्ञापन देकर बताया कि वर्तमान ग्राम प्रधान उगरपुर द्वारा  दी जा रही धमकी -  विष्णु प्रजापति, छायाकर झांसी पुलिस उपमहानिरीक्षक को भैयालाल ने ज्ञापन देकर बताया कि वह भैंसनवाराखुर्द उगरपुर थाना पूरा कला तहसील तालबेहट जिला ललितपुर का निवासी है प्रार्थी सब्जी मंडी का काम करता है और वह सब्जी मंडी से काम करने पर वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। जब वह सब्जी बेचकर अपने घर जा रहा था 13 जून को समय करीब सुबह 11 बजे तभी अचानक कुछ अज्ञात लोग सामने मोटरसाइकिल लगाकर लूट लिया व उसको जाति सूचक गाली-गलौज करने लगे मना करने पर उसे लात-घुसो से मारपीट कर दी और कहने लगे तुझे ऐसा मारेंगे जान से की तेरे घर वाले भी तुझे नहीं पहचान पाएंगे। आशंका है कि उक्त घटना को भैसनवारा खुर्द के ग्राम प्रधान रामकिशन यादव तने लखन सिंह ने उक्त लोगों से घटना को अंजाम दिलवाया है। क्योंकि वह पहले किसी मुकदमे में गवाह था जिससे वह गवाह में गवाही देने बदलने पर का दाबाव बना रहे हैं। 

लपकों के आतंक से ग्रसित चित्रकूट के तीर्थयात्री

चित्र
- निर्मोही तिराहे पर पुलिस बूथ पर साधिकार कब्जा जमाते हैं ईरिक्शा - निर्मोही तिराहे पर लपकों का है आतंक, परेशान हैं बाहर से आने वाले यात्री - रामघाट पर खुुले होटलों में खुले आम पहुंच रहे चार पहिया वाहन - सुविधा व सुरक्षा के तैनात पुलिस के नही होते दर्शन संदीप रिछारिया खाता न बही जो पुलिस कहे वही सही। दुर्घटना हुई और पुलिस का चाबुक गरीब ई रिक्शा पर चला, लेकिन चार दिन की चांदनी के बाद फिर अंधेरी रात वाली मसल सामने आ रही है। ऐसा लगता है कि रामघाट के चारो तरफ ई रिक्शा, टैम्पों व टैक्सी वालों के आतंक के चलते पुलिस भी निर्मोही तिराहे पर बना अपना बूथ छोड़कर भाग खड़ी होती है। सुबह पांच बजे से लेकर रात 12 बजे तक यहां पर आवारा पशुओं के साथ ही ई रिक्शा वालों ने अपना स्टैंड बना रखा है। हाल यह है कि पुलिस का कोई बंदा न तो घाट पर दिखता है और न ही उनके दर्शन निर्मोही तिराहे पर होते हैं, जिसके चलते इन दिनों लपकों, गिरहकटों के साथ चोरों की पौ बारह है। आईये आपकों लेकर चलते हैं रामघाट, यहां पर चित्रकूटधाम के महाराजा मत्तगयेन्द्र नाथ का विश्व प्रसिद्व मंदिर है। यहीं पर मंदाकिनी के किनारे गोस्वामी तुलसीदास ज

फायर सेफ्टी एण्ड इवैकुएशन ड्रिल का आयोजन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड परिसर लखनऊ में ‘फायर सेफ्टी एण्ड इवैकुएशन  ड्रिल’ का आयोजन किया गया, जिसमें अमेरिका, जर्मनी, नार्वे, स्वीडन, वियतनाम, इंडोनेशिया, पुर्तगाल एवं भारत के बाल प्रतिनिधियों ने सूझबूझ से आग बुझाने एवं आग से बच निकलने का हुनर सीखा एवं अग्नि से सुरक्षा व बचाव पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। 8 देशों से पधारे ये बाल प्रतिभागी इन दिनों सी.एम.एस. की मेजबानी में आयोजित 15-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय यूथ मीटिंग में प्रतिभाग कर रहे हैं। फायर सेफ्टी एण्ड ड्रिल इवैकुएशन के अन्तर्गत देश-विदेश से पधारे छात्रों को विभिन्न प्रकार के रक्षा उपकरणों की विस्तृत जानकारी दी गई एवं उनका प्रयोग करके दिखाया गया। इस प्रदर्शन के दौरान बच्चों ने अग्निशामक एवं फायर हाइड्रेन्ट सिस्टम का प्रयोग करते हुए आग पर नियन्त्रण करने का तरीका समझा, साथ ही किसी प्रकार की दुर्घटना के समय प्राथमिक उपचार व बचाव की जानकारी प्राप्त की। विदित हो कि सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस समेत सी.एम.एस. के सभी कैम्पस में अग्नि शमन से सम्बन्धित सभी आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है, जिनमें स्टेट-ऑफ-द-आर्ट फायर हाइड्रैन्ट, डाउन क

25 जुलाई को फूलन देवी की शहादत दिवस मनाया जायेगा

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी  वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी पार्क में रैकवार निषाद समाज की राजनीतिक एवं सामाजिक चिंतन गोष्ठी का आयोजन हुआ। समाज की समस्या पर विचार किया गया। साथ ही 25 जुलाई को वीरांगना फूलन देवी की शहादत दिवस बरूआ सागर झांसी में मनाया जाएगा जिसका प्रस्ताव पास किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रही समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय नेता मीरा रैकवार एवं मुख्य अतिथि वीर फूलन देवी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि दीनदयाल मुन्नीलाल रोनी मऊरानीपुर जिला अध्यक्ष झांसी मंगेश रैकवार, हरी बाबू रैकवार, भाजपा नेता ओमप्रकाश बरूआसागर इंदिरा रैकवार नगर अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी राहुल रैकवार जिला अध्यक्ष वीर फूलन देवी जन संगठन बुंदेलखंड अध्यक्ष गोविंद सिंह रैकवार मिनी हजारीलाल ओरछा श्रीमती संतोष रैकवार बैठक में शामिल हुए और सभी ने सहमति जताई वीरांगना फूलन देवी की शहादत दिवस को जोरदार तरीके से कार्यक्रम किया जाएगा।

इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट में सी.एम.एस. छात्र सार्टिफिकेट ऑफ हाई डिस्टिंक्शन से सम्मानित

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस लखनऊ के कक्षा-5 के तीन मेधावी छात्रों समृद्धि श्रीवास्तव, रोहित कुमार एवं आरव सिन्हा ने इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट (आई.बी.टी.) में शानदार प्रदर्शन कर लखनऊ का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। इस उल्लेखनीय प्रदर्शन हेतु सी.एम.एस. के तीनों छात्रों को ‘सार्टिफिकेट ऑफ हाई डिस्टिंक्शन’ एवं उत्कृष्टता मेडल से नवाजा गया है। इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के अन्तर्गत समृद्धि ने इंग्लिश विषय में जबकि रोहित व आरव ने गणित व विज्ञान में 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर यह उपलब्धि अपने नाम की है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इन मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह प्रतियोगिता आस्ट्रेलियन काउन्सिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च (ए.सी.ई.आर.) के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई, जिसमें विश्व के कई देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। आस्ट्रेलियन काउन्सिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च (ए.सी.ई.आर.) अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों की प्रतिभा का आकलन करता है एवं आई.बी.टी. टेस्ट किसी भी देश के पाठ्यक्रम के बजाय मूलतः छात्रों की प्रतिभा व कौशल

चित्रकूट में नवरात्रि में होंगे जीवित ‘शेर‘ के दर्शन

चित्र
  - नवरात्रि में पर्यटकों के लिये खुल सकता है रानीपुर टाइगर रिजर्व - प्रदेेश का पहला स्काईवाक है तैयार, शबरी प्रपात की दिखायेगा अप्रतिम छटा, 6 साल से कम बच्चों की नहीं होगी इंट्री - 6 गांवों को बनाया गया पर्यावरणीय पर्यटकीय गांव, पाठा का गीत संगीत, भोेजन व संस्कृति से परिचित होंगे लोग - सैकड़ों गांवों के लोगों को खुल सकते हैं रोजगार के अवसर, पाठा के आयुर्वेदिक उत्पादों को मिल सकता है बड़ा मंच   संदीप रिछारिया आने वाली नवरात्रि योगी सरकार चित्रकूट के निवासियोें के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आ रही है। अगर सब कुछ सही रहा तो अगली नवरात्रि में प्र्रदेेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माता जगदम्बे के वाहन के साथ ही अन्य विलक्षण प्रजाति के पशु व पक्षियों को आपके लिये चित्रकूट के जंगलों में सजीवता के देखना शुरू करवा सकते हैं।   यूपी का चौथा चित्रकूट में रानीपुर टाइगर रिजर्व बनकर तैयार हो चुका है। आशा की जा रही है कि नवरात्रि तक यह आम लोगों के लिए खोेल दिया जाएगा। रानीपुर टाइगर रिजर्व के निदेशक नरेंद्र कुमार सिंह का मानना है यह टाइगर रिजर्व देेश में अनूठा होगा, क्योंकि यहां पर हमने वनवासियों के जीवन स्

सरकार के आदेश का विरोध किया

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी  उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमे उन्होंने सरकार के आदेश का विरोध किया। इस विरोध प्रदर्शन में झांसी के भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के व्यापारी भी मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में व्यापारी उमेश के नेतृव में दर्जनों व्यापारी झांसी कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा, माह मार्च में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नियम जारी किया है कि नजूल की भूमि पर जो लोग रह रहे या व्यापार कर रहे उसे रिनयुबल नही किया जाएगा, बल्कि उसे तोड़कर सरकार कब्जे में लिया जाएगा। व्यापारियों ने कहा कि सरकार को यह नियम वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा जो व्यापारी बीस तीस साल से अपना व्यापार कर रहा जो गरीब कई परिवार अपना घर बना कर रह रहे है। अब उसे खाली कराना गलत है। उन्होंने कहा, हम सरकार के इस आदेश का विरोध करते है और मांग करते है कि वह यह आदेश वापस ले। इस दौरान पुनीत अग्रवाल, आदर्श गुप्ता, नीरज स्वामी, सहित कई व्यापारी उपस्थित र

छूटे कनहर विस्थापितों को तत्काल मिले विस्थापन पैकेज और आवासीय प्लाट

चित्र
सरकारों से मांगा जाए कनहर परियोजना के लिए धन आइपीएफ ने डीएम को भेजा पत्र  सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र के दुद्वी के कनहर सिंचाई परियोजना में जल संचयन के कारण विस्थापित हो रहे परिवारों को विस्थापन पैकेज देने और अमवार स्थित विस्थापित कालोनी में आवासीय प्लाट देने तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से मांगे गए 1050 करोड रूपए के लिए अनुरोध पत्र भेजने की मांग आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने जिलाधिकारी सोनभद्र को भेजें पत्रक में उठाई है। आईपीएफ के जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका द्वारा भेजे पत्र में कहा गया है कि इस समय कनहर सिंचाई परियोजना से विस्थापित हो रहे परिवारों को डूब क्षेत्र से हटाने का कार्य हो रहा है और इस संबंध में प्रशासन व सिंचाई विभाग के लोगों ने सूचना भी दी है। वस्तुस्थिति यह है कि अभी भी सरकारी विस्थापित सूची में 600 से भी ज्यादा परिवार ऐसे हैं जिन्हें विस्थापन पैकेज नहीं मिल पाया है और इनमें से कई लोगों को तो जमीन का प्लाट भी अमवार स्थित विस्थापित कालोनी में नहीं मिला है। ऐसी स्थिति में आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट का आपसे पहला निवेदन यह है कि आने वाले बरसात के मौसम

अनोखी पहल

चित्र
परिवार परामर्श केंद्र मे आपस में प्रेम से रहने की टूटे हुए परिवार जोड़ते हुए महिला थाना प्रभारी ने दी नई सीख - विष्णु प्रजापति, छायाकर झांसी महिला पुलिस जनपद झांसी में अनोखी पहल करती प्रभारी निरीक्षक निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया। जिसमें कई परिवारों को मिलाने का काम किया गया। नेहा रजक पत्नी राजेश रजक पुत्री जयराम निवासी हरिजन कालोनी टोरिया मोहल्ला हसारी थाना प्रेम नगर   जिला झांसी द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र अपने परिवार के लिए दिया था। जिसमें आज परिवार परामर्श केंद्र में प्रभारी  निरीक्षक वह उनकी टीम द्वारा आपस में काउंसलिंग कर परिवार को जोड़ने का काम किया। ऐसी अनोखी पहल कर कई बरसों  से बिछड़े परिवार दिन प्रतिदिन एक होते जा रहे हैं।

बुंदेलखंड प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

चित्र
- विष्णु प्रजापति, छायाकर झांसी यथार्थ हास्पिटल जिला निवाड़ी ओरछा तिगैला में आयोजित कार्यक्रम में यथार्थ हास्पिटल के मालिक कपिल त्यागी और डाक्टरों ने बुंदेलखंड प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया। श्री कपिल त्यागी मालिक ने इस अवसर पर बुंदेलखंड की प्रतिभा को सम्मान समारोह में कलाकारों को सम्मानित किया। डाक्टर नितिन चैधरी और विकास एवं कपिल त्यागी ने बुंदेलखंड के कलाकारों को प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। श्री त्यागी ने यथार्थ हास्पिटल के बारे में कुछ जानकारी दी।  

खाटू श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन

चित्र
कानपुर और वृंदावन के कलाकारों ने सजाया खाटू श्याम का भव्य दरबार - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी  जनपद झांसी के नगरा के गढ़िया गांव क्षेत्र में खाटू श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन श्याम प्रेमी सेवा समिति द्वारा किया गया। द्वितीय बार किये गये इस आयोजन में सैकड़ो की संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डा. संदीप सरावगी सम्मिलित हुए। डा. संदीप के आगमन पर आयोजक मंडल द्वारा माला पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। तत्पश्चात डा. संदीप ने सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ खाटू श्याम की आरती की। कानपुर से आई गायिका दीपांशी तिवारी के मधुर भजनों पर कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुगण मंत्रमुग्ध होकर झूमते और नाचते दिखाई दिये। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के रूप में एम.आर. ग्रुप द्वारा श्याम बाबा का भव्य दरबार एवं आकर्षक झांकी लगाई गई, इसके अतिरिक्त मथुरा-वृंदावन के कलाकारों द्वारा वृंदावन की प्रसिद्ध फूलों की होली का आयोजन भी हुआ। इस भव्य आयोजन के अवसर पृथ्वीराज, राहुल पचैरी, संजय राज, लोकेश, अरविंद कुमार, हरिओम मिश्रा

कैम्ब्रिज चेकप्वाइंट परीक्षा में सी.एम.एस. छात्रों ने लहराया अपने मेधात्व का परचम

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर द्वितीय कैम्पस लखनऊ के कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल के मेधावी छात्रों ने कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल एजूकेशन, लंदन के तत्वावधान में आयोजित चेकप्वाइंट परीक्षा में अभूतपूर्व प्रदर्शन कर विश्व पटल पर लखनऊ का नाम रोशन किया है। इस प्रतिष्ठित अन्तर्राष्ट्रीय परीक्षा में जहाँ एक ओर प्राइमरी सेक्शन के छात्र दर्श अग्रवाल एवं आयरा शफाकत ने गणित एवं विज्ञान में पूरे 100 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं तो वहीं दूसरी ओर लोअर सेकेण्डरी सेक्शन के छात्र कार्तिक अरोड़ा ने गणित में, अनुष्का सिंह ने विज्ञान में जबकि अतुल्य त्रिपाठी ने इंग्लिश एवं गणित में पूरे 100 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने मेधात्व कर परचम लहराया है। इसके अलावा, अर्णव द्विवेदी, अदिति सिंह, अविराज सिंह, पलक सिन्हा, शाम्भवी मित्तल एवं मिस्टी अग्रवाल को अलग-अलग विषयों में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया है। चेकप्वाइंट परीक्षा छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर परखने व उसे और निखारने व संवारने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के अन्तर्गत प्रतिभागी छात्र अपनी रूचि के विषयों में शोध रिपोर्

नव भारतीय किसान संगठन ने आवारा पशुओं से किसान की फसलों की सुरक्षा के लिए भरी हुंकार

चित्र
सवाल यही है किसानों के द्वारा दिए गए ज्ञापन पर शासन और प्रशासन कब-तक कार्यवाही करते है। ज्ञापन लेने स्वयं एस.डी.एम. आए किन्तु आन कैमरा बाइट देने से साफ मना कर दिया आखिर क्यू? - मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या नव भारतीय किसान संगठन ने अयोध्या जिले के तहसील मिल्कीपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। किसानों के परेशानी को लेकर अयोध्या जिले के तहसील मिल्कीपुर में नव भारतीय किसान संगठन के अयोध्या जिला अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा ने तहसील में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा। जिसमें उन्होंने आवारा पशुओं को अहम मुद्दे के तौर पर रखा एस.डी.एम. के सामने। जिला अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा ने कहा, मिल्कीपुर तहसील में कुछ लेखपाल और कानूनगो भ्रष्ट हो चुके हैं जिनके कारण आए दिन किसानों को परेशानी झेलनी पड़ती है, किसी कार्य के लिए आते हैं तो बस उन्हें गोल-गोल चक्कर ही कटाया जाता है उनका कार्य नहीं किया जाता विपक्षी से मोटी रकम लेकर के पीड़ित किसान को ही प्रताड़ित किया जाता है। धरना-प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा के साथ में प्रदेश अध्यक्ष सूर्यमणि शुक्ला भी रहे मौजूद, वहीं मिल्कीपुर तहसील मे नव

छात्रों व युवाओं का योग से जुड़ाव समाज में रचनात्मक परिवर्तन लायेगा: सुषमा खर्कवाल, मेयर, लखनऊ

चित्र
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के विभिन्न कैम्पसों में योग शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य समारोह सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ, जहाँ अन्तर-विद्यालयी योगा मीट के विजेता छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इससे पहले, लखनऊ की मेयर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने बतौर मुख्य अतिथि सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस में पधारकर योगा मीट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी, सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन, सी.एम.एस. राजाजीपुरम कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय एवं संत आसूदाराम आश्रम से पधारे योग गुरू श्री अशोक केवलानी के अलावा अनेक गणमान्य हस्तियों, योग प्रेमियों एवं बड़ी संख्या में छात्रों व शिक्षकों ने सामूहिक योग-प्राणायाम कर ‘योग से निरोग’का संदेश सारे विश्व में प्रवाहित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने कहा कि युवा पीढ़ी का योग से जुड़ाव समाज में रचनात्मक परिवर्तन लायेगा और हमारी भावी पीढ़ी शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त, समर्थ व

संकल्प शक्ति से चिंता, तनाव एवं रोगों से मुक्त होना ही राजयोग: राजयोगिनि उमा दीदी

चित्र
ब्रह्माकुमारीज द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर दिया गया अनोखा संदेश  योग हो रोज हो यही हमारे प्रयास हो  - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी  झांसी जनपद के बरूआसागर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा बरूआसागर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग के अनोखे अंदाज देखने को मिले। योग कार्यक्रम का शुभारंभ परम शक्ति को याद कर, सभी को आत्म स्मृति का तिलक लगाकर एवं ब्रह्माकुमारी दीदियों, बबीना विधायक राजीव पारीक्षा, अधिशाषि अधिकारी सर्वेश कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला बहन, नगर पालिका प्रतिनिधि अमर सिंह कुशवाहा के द्वारा दीप प्रज्वल कर किया गया। योग के सभी प्रकारों को बड़े ही सरल तरीको से हंसते-गाते हुए हर एक तक पहुचाया गया। सभी को राजयोगिनि कविता दीदी ने योग का महत्व बताते हुए कहा बीमारी को भगा दे, वह है योग, शरीर को निरोग बना दे, वह है योग, तन की ऊर्जा को बढ़ा, जीवन को सुखमय बना दे, वह  है योग।  बबीना  विधायक जी ने कहा शरीर और मन का संयोग है योग। योग करो रोज स्वस्थ जीवन की ओर कदम बड़ाए योग करे इसे अपनी आदत बनाए, साथ ही  नगर पालिका अध्यक्ष  सुशीला कुशवाहा ने सभी को योग दिवस

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वृक्ष लगाकर उसके उपयोगिता पर संदेश दिया

चित्र
योगा और वृक्ष जन-जीवन के लिए महत्वपूर्ण अच्छे स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए योगा और वृक्ष बहुउपयोगी - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोनभद्र जिला मुख्यालय स्थित विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम तियरा में आयुष विभाग एवं जिला प्रशासन सोनभद्र के तत्वाधान में दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का बृहद आयोजन सम्पन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री सोनभद्र रविन्द्र जयसवाल, राज्यसभा सांसद राम सकल,  जिलाध्यक्ष  नन्दलाल गुप्ता, ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार,  क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी राजेश कुमार यादव आदि जिले के अधिकारीगण एवं आयुष विभाग के कर्मचारी व आयुष योग प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों को अंगवस्त्र और पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्टेडियम में वृक्ष लगाकर उसके उपयोगिता पर संदेश दिया। कार्यक्रम में लगभग 42,00 लोगों ने प्रतिभाग किया।  

मरीजों की भलाई से ही हमारी शेयर वैल्यू अधिक होगी

चित्र
- विष्णु प्रजापति, छायाकर झांसी यर्थाथ हास्पिटल, जिला निबाड़ी प्रशासन ने एक प्रेसवार्ता की। नितिन चैधरी, विकास कुमार व डा. अनुज ने जानकारी देते हुये बताया हमारी प्रथमिकता है कि मरीजों को सस्ता और अच्छा ईलाज हो, पैसा कमाना ही हमारा उदेश्य नहीं है, मरीजों की भलाई से ही हमारी शेयर वैल्यू अधिक होगी। यर्थाथ हास्पिटल में सभी तरह के उपचारों की व्यवस्था है। अभी तक नेवड़ी, ललितपुर बरूआसागर, टीकमगढ़ आदि जगह लगभग 480 कैम्प लगया गया है, इसी तरह आगे भी कैम्प लगते रहेंगे।  यर्थाथ हास्पिटल प्रशासन ने बुन्देलखण्ड़ की जनता को स्वस्थ्य रहने की कामना की।

लाइव सर्जरी सफलतापूर्वक की

चित्र
- विष्णु प्रजापति, छायाकर झांसी मैक्स हास्पिटल, वैशाली गाजियाबाद के डाक्टरों ने 56 वर्षीय एक मरीज की लाइव व्हिपलव सेविंग सर्जरी सफलतापूर्वक की। मरीज ने बताया पिछले दो से तीन दिनों से कमजोरी और कल रूका हुआ माल से पीड़ित था।  डा. मंगला ने बताया रोगी की छोटी आंत में टयूमर के साथ-साथ लगातार रक्त प्रसव का पता चला उन्हें मैक्स हास्पिटल वैशाली में भर्ती कराया गया। जहां उनकी स्थिति को लेकर  कई बार रक्त चढ़ाने की आवश्यकता पड़ी मामला गंभीर था जिसे देखते हुए डाक्टर विवेक मंगला और उनकी टीम में रोगी के परिवार को तत्काल सर्जरी का बताया डा. मंगला ने बताया के कारण वर्जित की जान खतरे में थी उनकी जान बचाने के लिए उनका सर्जरी करनी पड़ी।

हरिशंकरी से भगवान कामदगिरि को सजायेगा वन विभाग

चित्र
- 11 जुलाई को लोकभारती और वन विभाग की संयुक्त पहल से रोपित किये जाएंगे पौधे   - 15 दिव्य स्थानों को वन विभाग ने किया चिन्हित, सभी स्थानों पर लगाये जाएंगे पीपल, पाकर और बरगद - पूरे परिक्रमा पथ की बाउंड्री पर बोगेनबेलिया के पौधे लगायेगा वन विभाग संदीप रिछारिया चित्रकूट। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुशांगिक संगठन लोकभारती के संगठन मंत्री बृजेंद्र पाल सिंह द्वारा श्री कामदगिरि में हरिशंकरी के पौध रोपित किये जाने के लिए प्रेरित किये जाने के परिणाम स्वरूप वन विभाग अब पूरी तरह एक्शन में हैं। वन विभाग ने पन्द्रह स्थानोें पर पौधे रोपित करने के साथ ही पूरी कार्ययोजना लोकभारती को भेज दी है। लोकभारती के सगठन मंत्री बृजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि 11 जुलाई को श्री कामदगिरि परिक्रमा पथ के पर्वत की ओर पन्द्रह स्थानों पर हरिशंकरी का रोपण सभी के साथ मिलकर किया जाएगा। प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया श्री कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में 15 स्थानो पर हरिशंकरी पौधों का रोपण 11 जुलाई को किया जाएगा। इस दौरान सभी अधिकारी व लोकभारती के संगठन मंत्री व अन्य सभी लोग मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा  िकइस बरसा

योग मानव को संयम और संतुलन आचरण की ओर प्रेरित करता है: उमा दीदी

चित्र
ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय योग कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी  झांसी जनपद के बरूआसागर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा बरूआसागर के द्वारा तीन दिवसीय योग कार्यक्रम का शुभारंभ  ब्रह्माकुमारी कविता दीदी जी, राजयोगिनि उमा दीदी, नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला कुशवाहा, अमरसिंह कुशवाहा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि, प्रधानाचार्य बहन पंकज, विजय दुबे पार्षद, संतोष कुमार पार्षद के द्वारा दीप प्रज्वल कर  शुभारंभ  किया गया।  प्रातः 5 बजे से 7 बजे तक  नगर पालिका स्कूल बरूआसागर मे चल रहे योग कार्यक्रम मे सर्वप्रथम ’योग प्रशिक्षिका राजयोगिनि कविता दीदी केंद्र प्रभारी गुरसराय के द्वारा ओम ध्वनि, अनुलोम-विलोम, कपालभाती, सूर्य नमस्कार, प्रणायम  भिन्न-भिन्न प्रकार के योगासन सिखाये गए। जिससे हमारे तन-मन  मे एक नई ऊर्जा का संचार हो सके। दीदी ने कहा, राजयोग मेडिटेशन हमे तनाव चिंता मुक्त कर तन-मन दोनों को स्वस्थ बनाता है। इसी के साथ ’कार्यक्रम संयोजिका ब्रह्माकुमारी उमा दीदी जी केंद्र प्रभारी बरूआसागर के द्वार

इंडिया गठबंधन को सत्ता के लिये इंतजार करना होगा

चित्र
- डा. डी एस परिहार  ग्रहा राज्य प्रयच्छन्ति, ग्रहा राज्य हरन्ति च, ग्रहै व्याप्तमिदं सर्व त्रैलोक्य सचराचरम।। लोकसभा चुनाव - 2024 के चुनाव मे इंडिया गठबंधन का पड़ला अप्रत्याशित रूप से भारी होने के बावजूद मैंने नाड़ी ज्योतिष के आधार पर भविष्यवाणी की थी कि भारतीय जनता पार्टी का जाब बिंदू मकर राशि के 9 अंश पर है जिससे त्रिकोण मे वृष का गुरू गोचर भारतीय जनता पार्टी को सत्ता लाभ और चुनाव मे येन-केन-प्रकारेण वैध-अवैध विजय दिलायेगा। भृगु बिन्दू धनु मे 15 अंश तथा मिथुन के 15 अंश पर बन रहा है। दोनो राशियों पर फिलहाल कोई ग्रह गोचर पर नही है। अतः भाग्य मे भारी हानि होगी वर्तमान मे तीन ग्रह गुरू, बुध व शुक्र अस्त है। जमांक मे सप्तमेश विपक्षी दल को बताता है यह विपक्षी गठबंधन को तथा अस्त शुक्र (28 अप्रैल से 28 जून को उदय) भारतीय जनता पार्टी को बड़ी हानि देगा बुघ 1 जून से अस्त होकर ओर 24 जून तक अस्त रहेंगे यह वोट गणना मे हानि देगंे भारतीय जनता पार्टी को बेहद कमजोर और बहुत की कम अंतर की जीत हासिल होगी। इंडिया गठबंधन का जन्म 23 जून 2023 को सुबह 11 बजे पटना, बिहार में हुआ था। पहली विपक्षी दलों की बैठक की अ

अन्तर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता में 100 परसेन्टाइल के साथ सी.एम.एस. छात्र ने अर्जित की विश्व में प्रथम रैंक

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज द्वितीय कैम्पस लखनऊ के कक्षा-4 के मेधावी छात्र रूद्रेश पटेल ने अन्तर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता में 100 परसेन्टाइल के साथ विश्व में प्रथम रैंक अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। यह अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट (आई.बी.टी.) के अन्तर्गत आयोजित हुई। आस्ट्रेलियन काउन्सिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च (ए.सी.ई.आर.) के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट आयोजित किया गया, जिसमें कई देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा, देश भर के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपने ज्ञान-विज्ञान व प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया। इस विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में सी.एम.एस. अलीगंज द्वितीय कैम्पस के छात्र रूद्रेश पटेल ने पूरे 100 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है।  सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस मेधावी छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।आस्ट्रेलियन काउन्सिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च (ए.सी.ई.आर.) अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों की प्रतिभा का आकलन करता है एवं आई.बी.टी. टेस्ट किसी भी

लोकसभा चुनाव-2024 की चुनावी भविष्यवाणी सच हुई

चित्र
- डी.एस. परिहार इण्डियन स्पीड में लिखे लेख मे मैंने चुनाव पूर्व  भारतीय जनता पार्टी और गठबंधन के जमांक का अध्ययन करते हुये भविष्यवाणी की थी, जो 100 फीसदी सच हुई है। भारतीय जनता पार्टी के जमांक मे कुछ आश्चर्यजनक शुभ और अशुभ योग है। जैसे तीन महत्वपूर्ण ग्रह मंगल, गुरू व शनि वक्री है। जो कर्क राशि का फल देंगे जहां गुरू उच्च का फल देगा शनि शत्रु राशि का और मंगल नीच का, जब मंगल कर्क का फल देगा तो उसका मेष के चन्द्रमा से राशि परिवर्तन होगा। अतः चन्द्रमा स्व्रग्रही कर्क का और मंगल स्वग्रही मेष का फल देगा, दूसरा राशि परिवर्तन सूर्य और गुरू के बीच है। दोनों परस्पर ग्रहांे की राशियों में है, जो बताता है। पहले यह ग्रह जंमस्थ राशियों का फल देगे फिर सूर्य सिंह का व गुरू मीन का फल देंगे। यही परिवर्तन भारतीय जनता पार्टी के लिये द्यातक सिद्ध होगा और विनाश का कारण बनेगा राहू-गुरू और मंगल पार्टी को महान शत्रु बाधा देगा परिवर्तन से जब सूर्य सिंह राशि का फल देगा तो सूर्य की अपने शत्रु शनि जनता व दलित वर्ग और राहू मुस्लिम वर्ग द्वारा राज भंग और सत्ता का पतन देगा गुरू राहू व मंगल राहू अन्र्तकलह और महान युद्