संदेश

सम्मेलन भावी पीढ़ी को संयुक्त राष्ट्र के लक्ष्यों से सहयोग हेतु प्रेरित करने में बहुत महत्वपूर्ण है : गीता गाँधी

चित्र
दो-दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन्स कान्फ्रेन्स सी.एम.एस. में प्रारम्भ वैश्विक समस्याओं पर सार्थक चर्चा-परिचर्चा की छात्रों ने सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस लखनऊ के तत्वावधान में दो दिवसीय मॉडल युनाइटेड नेशन्स कान्फ्रेन्स (एम.यू.एन.) का शुभारम्भ आज आज विद्यालय प्रांगण में हुआ। समारोह का उद्घाटन देश के प्रथम मिस्रविज्ञानी एवं सबसे कम उम्र के पुरातत्वविद् श्री अर्श अली ने किया जो सी.एम.एस. के पूर्व छात्र भी रहे हैं। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री अर्श अली ने कहा कि यह अत्यन्त ही अभिनव कार्यक्रम है, जो बच्चों के विश्वव्यापी दृष्टिकोण के विकास में बहुत मददगार है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मेलन भावी पीढ़ी को संयुक्त राष्ट्र के लक्ष्यों से सहयोग हेतु प्रेरित करने में बहुत महत्वपूर्ण है। इससे पहले, एम.यू.एन. की संयोजिका एवं सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय ने सभी प्रतिभागी छात्रों व गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। मॉडल यूनाइटेड नेशन्स कान्फ्रेन्स (एम.यू.एन.) वास्तव में संयुक्त राष्ट्र

दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप सम्पन्न

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस लखनऊ के तत्वावधान में सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के परिसर में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप आज सम्पन्न हो गई। इस चैम्पियनशिप में लखनऊ  के 69 स्कूलों के 800 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया एवं रोलर स्केटिंग की विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी खेल प्रतिभा, तकनीकी कौशल, चुस्ती-फुर्ती व दमखम का जोरदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। यह चैम्पियनशिप डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित की गई रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दिन आज बालक व बालिका दोनों वर्गों में कक्षा-5 से 8 के छात्रों ने  रोलर स्केटिंग की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपनी खेल प्रतिभा का अभूतपूर्व परचम लहराया। प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत आज रिंक-2 की प्रतियोगितायें सम्पन्न हुई, जिनमें बाल खिलाड़ियों ने रोलर पर 500 मीटर से लेकर 2000 मीटर की रेस की। एजडस्टेबल रेस, क्वार्डस रेस एवं इनलाइन रेस में छात्रों की प्रतिभा देखने लायक थी। खेल स्पर्धाओं के उपरान्त विजयी बाल खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।चैम्पियनशि

उत्तराखंड में राजकीय विद्यालयों में बस्ता मुक्त दिवस के रूप में मनाया गया

चित्र
प्रदेश भर में कक्षा 1 से 12 तक के राजकीय विद्यालयों में आज का दिन बस्ता मुक्त दिवस के रूप में मनाया गया। छात्र-छात्रा बैग के बिना स्कूल पहुंचे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में हर महीने के अंतिम शनिवार को बस्ता मुक्त दिवस मनाए जाने का सुझाव दिया गया था। चंपावत के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रकाश सिंह मर्तोलिया ने बताया कि जिले के विद्यालयों में आज स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम, बागवानी, कला प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता जैसे रचनात्मक कार्य किए गए। लोहाघाट के राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे ने बताया कि विद्यार्थियों ने बैगलेस डे पर कई सांस्कृतिक गतिविधियां की। वहीं, विद्यालयों में बस्ते के बिना आए छात्रों ने भी बस्ता मुक्त दिवस का आनंद लिया। लोहाघाट के राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों ने कहा कि आज का दिन आम स्कूली दिनों से हटकर था।

मण्डलायुक्त- उपमहानिरीक्षक झांसी ने भ्रमण कर दिशा निर्देश दिये

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति लोकसभा 2024 के चुनाव के मद्देनजर मण्डलायुक्त झाँसी विमल कुमार दुबे व पुलिस उपमहानिरीक्षक झॉसी परिक्षेत्र झॉसी कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद झाँसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत क्रिटिकल व वल्नेरबल मतदान केन्द्रोंध्बूथों व ब्।च्थ् के ठहरने के स्थानों का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। क्षेत्र भ्रमण के दौरान  ैक्ड मऊरानीपुर श्री भूपेश तिवारी व क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर लक्ष्मीकान्त गौतम मौजूद रहे।  

आयुर्वेदिक औषधियों की भ्रामक लेबलिग पर एडवाइजरी जारी

चित्र
आयुष मंत्रालय की सक्रियता से कई नामी कम्पनियों की नकली, मिलावटी, घातक रसायन से बनी आयुर्वेदिक औषधियों के जाँच मे पकड़े जाने पर आयुष मंत्रालय ने औषधि निर्माता कम्पनियो पर कार्यवाही करना शुरू कर दिया है। बहुत सी कंपनियां अपनी औषधियों को बेचने के लिए कोई 'साइड इफेक्ट नहीं' 'गारंटी के साथ इलाज' जैसे शब्द प्रचारित करती है। जो कि जांच में सही नहीं पायी जाती। ऐसी कम्पनियों पर कार्यवाही करने की तैयारी होगी। इस आशय का एक पत्र क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी रायबरेली डॉ0 रवि प्रकाश सोनकर ने आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के क्रम में कहा है कि आयुर्वेदिक औषधि निर्माताओं को ड्रग एण्ड कास्मेटिक रेमेडीज एक्ट 1954 उपभोक्ता संरक्षण एक्ट 2019, दॉ केबल टेलीविजन नेटवर्क एक्ट 1995, दॉ सिम्बल एण्ड नेम एक्ट 1950 के तहत निर्देश दिया जाता है कि औषधियों पर लेबलिंग व औषधियों का प्रचार प्रसार उक्त अधिनियम के तहत ही करें। अगर किसी ने भ्रामक प्रचार-प्रसार व लेबलिग (जैसे लेवल पर आयुष मंत्रालय द्वारा अनुमोदित/प्रमाणित का उल्लेख, हरा मार्क प्रदर्शित करना, 100 प्रतिशत शाकाहारी का

विपक्ष ने अपने परिवार के लिए खूब कमाया लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया: योगी आदित्यनाथ

चित्र
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुरादाबाद के विधानसभा बिलारी पहुंचे । जहा उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया । मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि हिंदुस्तान की सुरक्षा संप्रभुता और हिंदुस्तान को समृद्धि की नई ऊंचाइयों पर पहुंचने वाली सरकार चाहिए। यह केवल भाजपा ही दे पाएगी । उन्होंने कहा कि विपक्ष ने अपने परिवार के लिए खूब कमाया लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ष्जो लोग हिंदुस्तान का खाते हैं, जो ये मानते हैं उनके पूर्वज हिंदुस्तानी हैं उनके आने वाली पीढ़ी को हिंदुस्तान में ही रहना है। उनको सोचना होगा उनका वोट उन विषधरों को नहीं जाना चाहिए जो लोग भारत माता जय जय कार करने में संकोच करते हों। उनको आपका वोट कतई नहीं जाना चाहिए। जो लोग वंदे मातरम का गायन करने में संकोच करते हैं उनको आपका वोट जाने का मतलब आपके द्वारा देश के खिलाफ साजिश रचने वालों को सम्मान देने का कार्य हो रहा है ।

हमारी सरकार बनती है तो अंबानी, अदानी की दौलत जनता में बाटी जाएगीः अजय राय

चित्र
वाराणसी में इंडिया गठबंधन से लोकसभा प्रत्याशी अजय राय प्रेसवार्ता कर बीजेपी पर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनती है तो अंबानी, अदानी की दौलत जनता में बाटी जाएगी। गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह द्वारा पूर्वांचल को चंबल बताए जाने के बयान पर उन्होंने कहा कि चंबल वाले लोग सब भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी, विधायक और सांसद हो गए। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री ने 10 सालों में बनारस में इतना काम किया है तो उन्हें परेशान होने की क्या जरूरत, वह आए और नामांकन करके जाए काशी की जनता उन्हें ऐसे ही जीता देगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से खुद उनके कार्यकर्ता आज दुखी है वरिष्ठ कार्यकर्ता जिन्होंने अपना जीवन खपा दिया वह आज दुखी हैं क्योंकि उनको कोई पूछ नहीं रहा कल के आए लोग आज बड़े पदों पर आसीन हो गए और मेहनत करने वाले लोगों को पीछे कर दिया गया।