संदेश

पीड़िता ने डाक्टर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया

चित्र
झांसी में चल रहे हास्पिटल में आए दिन हो रहा है मरीजों के साथ खिलवाड़ - छायाकर विष्णु प्रजापति की विशेष रिर्पोट झांसी मेडिकल क्षेत्र शिवाजी नगर एरिया राजपूत कालोनी से एक मामला सामने आया जहां एक पीड़िता के हाथ की सर्जरी करते हुए डाक्टर को भूख लगने लगी जो डाक्टर सर्जरी करते हुए ओटी से बाहर निकल आया। विश्वविद्यालय क्षेत्र अंतर्गत हास्पिटल के डाक्टर डी.के. गुप्ता जहां बताया जा रहा है कि वहां 8 से 10 आपरेशन रोज होते हैं और किसी भी मरीज की कोई देखभाल नहीं होती हैं पीड़िता के पिता आर्मी में थे इसलिए आर्मी कोटा के तहत मरीज का इलाज चल रहा था पीड़िता के अनुसार किसी भी प्रकार के कोई साइन नहीं किए गए फिर भी डज्ञक्टर के द्वारा पीड़िता से डज्ञक्टर ने लगभग ढाई लाख रूपए निकाल लिएं पीड़िता ने आरोप लगाया कि मेरे साथ इलाज के नाम पर डाक्टर के द्वारा धोखाधड़ी की गई है।

प्रधानमंत्री मोदी अपना तीसरा कार्यकाल पूरा कर पायेेेेेेेेेेेगें?

चित्र
- डा. डी.एस. परिहार गीता मे कहा गया है, ‘जातस्य ही ध्रुवो’ मत्युुुुुुुुुुुु जो जन्म लेता है वो अवश्य ही मरता है। चाहे वो व्यक्ति हो या राजपाठ यह अटल सत्य है। श्री नरेेेेेेेेन्द्र मोदी के जमांक से ऐसे संकेत मिल रहे है कि वे अपना प्रधानमंत्री के रूप मे तीसरा कार्यकाल पूरा नही कर पायेंगे। श्री दामोदर नरेन्द्र मोदी का जन्म 17 सितम्बर 1950, प्रातः- 11.10 बजे वाद नगर मेहसाना गुजरात मे हुआ है। उनका जमांक निम्न है। वृश्चिक लग्न-3.27 अंश लग्न मे नीच का चन्द्र 8.54 अंश व स्वग्रही मंगल 00.57 अंश पर युत है चतुर्थ स्थान मे कुुंभ मे गुरू वक्री-6.36, अंश मीन मे राहू-05.06 अंश, सिंह मे शुक्र 15.42 अंश व शनि-29.39 अंश, कन्या मे सूर्य-00.36 अंश, वक्री बुध-00.46 अंश व केतु- 05.06 अंश । भृगु बिंदू-3.07 अंश  व 9.07 अंश। व्यवसाय बिंदू-10. 17 अंश पर। राहू केतु के मध्य बिंदू-यह मिथुन व धनु राशि मे स्थित है। संभावना है। कि इंडिया की नई सरकार का गठन 15 जूूूूूूूूूूूून 2024 के बाद ही होगा और येन-केन-प्रकारेण भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बनाने में कामयाब होगी और श्री मोदी ही प्रधानमंत्री बनेेंगे। परन्तु आगामी काल

सी.एम.एस. के सर्वाधिक 169 छात्र जे.ई.ई. मेन्स परीक्षा में सफल, जे.ई.ई. एडवान्स में होंगे शामिल

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के मेधावी छात्रों ने एक बार फिर से ‘जे.ई.ई. मेन्स’ परीक्षा में अभूतपूर्व सफलता अर्जित कर लखनऊ का नाम रोशन किया है। जहाँ एक ओर सी.एम.एस. के सर्वाधिक 169 छात्रों ने शानदार सफलता अर्जित कर जे.ई.ई. एडवान्स में शामिल होने की अर्हता अर्जित की है तो वहीं दूसरी ओर सी.एम.एस. के 26 मेधावी छात्रों ने 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सभी सफल छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. के 181 छात्रों ने 90 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है । जे.ई.ई. मेन्स परीक्षा में 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित करने वाले सी.एम.एस. छात्रों में श्रेयांस चतुर्वेदी (99.89 परसेन्टाइल), यशार्थ सेंगर (99.73 परसेन्टाइल), अभिसार सिन्हा (99.73 परसेन्टाइल), अनिकेश अग्रवाल (99.72 परसेन्टाइल), अर्णव त्रिपाठी (99.71 परसेन्टाइल), पार्थ अग्रवाल (99.66 परसेन्टाइल), गौरव गुप्ता (99.65 परसेन्टाइल), अक्षिता सिंह (99.64 परसेन्टाइल), किंजल सिंह (99.63 परसेन्टाइल

पीलीभीत पुलिस ने मादक पदार्थों के 4 व्यापारी को गिरफ्तार किय़ा

चित्र
पीलीभीत जनपद में कोतवाली पुलिस द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके पास से 6 सौ 20 ग्राम चरस और 1 सौ 20 ग्राम अफीम बरामद की गई है।   पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने बताया कि चारों व्यक्ति मादक पदार्थों के व्यापार में लिप्त थे और उनका पुराना अपराधिक इतिहास भी मिला है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके उन्हें जेल भेजा जा रहा है।    

कानपुर कांग्रेस प्रत्याशी की चुनाव सामग्री एंबुलेंस में मिली

चित्र
कानपुर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। डीसीपी सेंट्रल जोन कानपुर पुलिस कमिश्नरेट राम सेवक गौतम ने पत्रकारों से बताया कि आदर्श आचार संहिता के चलते स्टैटिक टीम और पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान संदिग्ध एम्बुलेंस में भारी मात्रा में इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा की चुनाव प्रचार सामग्री नवाबगंज मैनावती मार्ग पर चेकिंग के दौरान पकड़ी है। पुलिस ने प्रत्याशी अलोक मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पोस्टर, बैनर, झंडो और अन्य प्रचार सामग्री सहित एम्बुलेंस को अपने कब्जे में ले लिया है

कन्नौज से लड़ेंगे अखिलेश यादव

चित्र
कन्नौज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को लेकर चल रही उठा पटक में एक और बदलाव देखने को मिल गया। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से टिकट बदलते हुए खुद के नाम की घोषणा कर दी। पहले अपने भतीजे तेजप्रताप यादव को प्रत्याशी बनाया था। अखिलेश यादव का नाम फाइनल होते ही सपा कार्यकर्ताओं में जोश भर गया। सपा पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। कार्यकर्ताओ का कहना है कि लगातार अखिलेश यादव कन्नौज से चुनाव लड़े इसकी मांग कर रहे थे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश आज नामांकन के अंतिम दिन अपना पर्चा दाखिल करेंगे। अखिलेश यादव के साथ डिम्पल यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव के साथ कई अन्य बड़े नेता शामिल हो सकते है। को को

आकाश आनंद ने जनसभा को संबोधित किया

चित्र
गोरखपुर में बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने चौरी चौरा के सरदारनगर मजीठिया ग्राउंड में महारैली को संबोधित किया। जनसभा में चार लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से वोट करने के लिए अपील किया। गोरखपुर में दो लोकसभा सीट पर बसपा ने अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है। गोरखपुर लोकसभा सीट से जावेद सिमनानी और बांसगांव लोकसभा सीट से रामसमुज को अपना प्रत्याशी बनाया है। इस अवसर पर बसपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे। गोरखपुर में नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने मौजूदा सरकार को रोजगार के लिए चुना था लेकिन रोजगार के क्षेत्र में यह सरकार विफल रही है। उन्होंने कहा कि 2007 से 2012 तक मायावती सरकार में सभी लोगों को रोजगार देने का कार्य किया है उन्हीं नीतियों पर चलकर देश में सभी लोगों के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा की समाजवादी पार्टी के नेता लाल टोपी पहन कर क्रिकेट खेलते हैं और फिर हम सभी को टोपी पहनाकर चले जाते हैं। मुसलमान के लिए अत्याचार पर एक शब्द नहीं निकलता है, रिजर्वेशन बिल आता है तो उसे सबसे पहले फा