संदेश

हस्ताक्षर बदल के माइंड पावर से अपना लक बदल सकते है

चित्र
विशेष संवाददाता, मुंबई विगत 25 सालों से हैंडराइटिंग व हस्ताक्षर से भविष्य बताने वाले ग्राफोलॉजिस्ट, टैरो कार्ड रीडर, हीलिंग, मैडिटेशन व वास्तु कंसल्टेंट व सुप्रसिद्ध ग्राफोलॉजिस्ट सुरेंद्र शर्मा ने अब रिसर्च के बाद हैंडराइटिंग व हस्ताक्षर से व जन्म तारीख से लोगों का भूत, वर्तमान, भविष्य बताते है और उसके लक भी बदलने के उपाय भी बताते है और होने वाले रोग इत्यादि के बारे में बताते है। जिससे काफी लोगों को फायदा हुआ, जिसके लिए देश विदेश में हमेशा यात्रा करते रहते है। बहुत से बिजनेसमैन, फिल्म स्टार, क्रिकेटर व अन्य लोगों के निजी तौर पर वे उनके लिए काम करते है।        अपने पिछले 25 सालों के बारे में ग्राफोलॉजिस्ट सुरेंद्र शर्मा कहते है, मैं हमेशा कुछ ना कुछ रिसर्च करता रहता हूँ। आज 90 प्रतिशत लोगों की परेशानी का और बीमारी का कारण उनकी व्यक्तिगत सोच है। जोकि लिखावट बदलकर व माइंड पावर से सोच बदलकर आप अपना योग बदल सकते हो। इस परिवर्तन से आपकी सोच बदलेगी और आपका भविष्य बदल सकता है। आगे सुरेंद्र शर्मा कहते है,ष्लोग अपने माइंड पावर से अपना लक बदल सकते है व अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते है। हैंडराइटिंग

सराहनीय रहा कुशीनगर पुलिस का वर्क आउट

 राजीव प्रताप सिंह, सहायक संपादक कुशीनगर।  कुशीनगर पुलिस नें 11 वर्षिय नाबालिक की गला रेत कर हत्या के मामलें में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह नें मामलें का खुलासा करतें हुए प्रेसवार्ता कर बताया की तीन दिन पहलें पांच बजे गांव के मुन्ना उर्फ मनोज कुशवाहा की पुत्री पुजा कुशवाहा साईकिल से अकेले अपने घर की तरफ जा रही थी की अकेले सुनसान जगह पर उसे देखकर अभियुक्त द्वारा उसे चाकू दिखाकर चाकू से डरा धमकाकर नहर के पटरी के पश्चिम तरफ पिच रोड के बगल में उसकी साईकिल रोककर उसे कुछ दूर ले जाकर विजयपुर दक्षिण पट्टी के हलीम मियां के खेत में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा इस दौरान बच्ची के शोर मचाने पर उसने गला रेतकर हत्या कर दी। जिसमें परिजनों के प्रार्थना पत्र पर दर्ज थाने में 432/2020 धारा-363/302/376 भादवि0 व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत अभियुक्त माइगर पुत्र गनेश मद्धेशिया साकिन गुरवलिया टोला गुरवरिया थाना तुर्कपट्टी रामचन्दर गुप्ता पुत्र दुखी प्रसाद साकिन ग्राम बडहरा थाना विशुनपुरा जो अभियूक्त को संरक्षण दिया था उसको भी अभियुक्त के साथ गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाक

ब्रूस ली का 80वां जन्मदिन मनाया

 विशेष संवाददाता, मुम्बई  पिछले 12 वर्षों से वर्ल्ड फेमस ब्रूस ली का जन्मदिन प्रत्येक 27 नवंबर को चिता जीत कुन डू ग्लोबल स्पोर्ट्स फेडरेशन (सीजेकेडी) के चेयरमैन और फिल्मों के सुप्रसिद्ध मार्शल आर्ट एक्सपर्ट चिता यज्ञेश शेट्टी द्वारा मुंबई में बड़े धूमधाम व भव्य कार्यक्रम के साथ मनाया जाता था। लेकिन करोना की वजह से इस बार वे अनोखे ढंग से ब्रूस ली 80 वां जन्मदिन अँधेरी मनाया गया। इस अवसर पर एक पर ब्रूस ली का एक भव्य पोस्टर त्रिशान शेट्टी, हॉंगकॉंग के विलियम बांड, यज्ञेश शेट्टी और बच्चों द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया। जिसमें ब्रूस ली स्प्रीट तथा सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सेनेटाइजर के जरिये किक के जरिये कोविद -19 वायरस को दुनिया से बाहर कर दिया। तथा इस अवसर पर 50 जरुरतमंद व गरीब बच्चों को किताबें, कपड़े, खाने के पैकेट, मास्क इत्यादि मुफ्त में वितरित करके नए और अनोखे ढंग से ब्रूस ली का जन्मदिन मनाया गया। इसमें एम्टी हैंड कॉम्बेट, चिता जीत कुन डू,देसी थ्रेड डॉट कॉम, नैप्पल, स्टैंडस्टोन इंटरटेन्मेंट प्रा लिमिटेड,बॉय झोन्स इत्यादि लोगों का सहयोग मिला। इस अवसर पर यज्ञेश शेट्टी ने कहा, इससे पहल

फिजी में छठ पूजा का आयोजन धूम-धाम से किया गया

 पवन उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार फिजी के सुवा में छठ पूजा का आयोजन धूम-धाम से किया गया सुदूर हजारो किलोमीटर दूर साउथ पैसिफिक देश फिजी में भारतीयों की संख्या 50ः से ज्यादा है। फिजी में भारतीय 100 वर्ष से पूर्व गन्ने की खेती के लिए गए थे। अंग्रेज भारतीयों को 5 वर्ष के करार पर ले गए थे लेकिन भारतीय लौट नही पाए और वहीं बस गए। भारतीयों ने अपनी परंपरा, रीत-रिवाज, संस्कृति, खान-पान, त्योहार को आज भी उसी प्रकार मनाते है जैसा कि भारत मे। भारतीयों के बीच भोजपुरी बातचीत की लोकप्रिय भाषा है। त्योहारों के क्रम में छठ पर्व भी फिजी में धूमधाम व पूरे रीत रिवाज के साथ मनाया जाता है।

नेशनल लेविल प्रतियोगिता में छात्रा को गोल्ड मैडल

  लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल , गोमती नगर ( प्रथम कैम्पस ) की कक्षा -8 की मेधावी छात्रा अक्षरा मिश्रा ने नेशनल लेविल इण्टर - स्कूल आॅनलाइन कम्पटीशन ‘ ब्रेनोबे्रन वन्डरकिड -2020’ में गोल्ड मैडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन के तत्वावधान में आयोजित हुई। सी . एम . एस . के मुख्य जन - सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश भर के 1500 से अधिक विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें सी . एम . एस . गोमती नगर ( प्रथम कैम्पस ) की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने मेन्टल मैथ्स , लाॅजिकल एबिलिटी , जनरल नाॅलेज एवं स्पीड टाइपिंग में अपनी दक्षता का प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल अर्जित किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्रा की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि - भूरि प्रशंसा करते हुए मैडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।             श्री शर्मा ने बताया कि यह प्रतियागिता छात्रों को बौद्धिक

प्रमोद कुमार बने उपनिदेशक सूचना,

  जनपद रायबरेली में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के तैनात सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार को उपनिदेशक सूचना व जनसम्पर्क विभाग के पद पर प्रोन्नति अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के आदेश पर किया गया है। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जनपद के सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार को उपनिदेशक सूचना के कार्यभार ग्रहण करवा दिया गया है।   जनपद रायबरेली के सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार इससे पूर्व जनपद कानपुर देहात, इटावा, हमीरपुर, आजमगढ़, बलिया, रूद्धप्रयाग आदि जनपद सहित मुख्यालय में भी सूचना अधिकारी के रूप में तैनात रहकर कार्य कर चुके है। उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार बीएससी स्नातक, पत्रकारिता एवं जनसंचार में परास्नातक के साथ ही विधि में भी स्नातक है। मुख्यालय लखनऊ में प्रमोद कुमार प्रदेश के राज्यपाल विष्णुकांत शास्त्री सहित कई कैबिनेट व राज्यमंत्रियों के साथ सबंद्ध रहकर भी कार्य कर चुके है। इसके अलावा कृषि उत्पादन आयुक्त, अपर मुख्य सचिव, कई विभागों के प्रमुख सचिव, सचिव, आयुक्त, विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी, मण्डल के मण्डलायुक्त  के साथ प्रचार-प्रसार का कार्य देख चुके है। उपनिदेशक सूचना

रिसर्च मीडिया ग्रुप आरएमजी बड़ा व्यापार समूह बना

विशेष संवाददाता मुम्बई रिसर्च मीडिया ग्रुप ( आरएमजी ) एक बड़ा व्यापार समूह है जो बहुत ही स्पष्ट धारणा रखता है कि एक व्यवसाय शुरू करना और इसे अनुकूल और प्रतिकूल आर्थिक परिदृश्य दोनों में आधार बनाना। अच्छे सीएमडी का हॉल मार्क केवल योग्यता या अनुभव नहीं है , बल्कि लोगों से निपटने के लिए उनका काम है। आरएमजी के प्रवर्तक और संस्थापक चैतन्य जांगा एक ऐसे ही प्रेरक उद्यमी हैं , जिन्होंने 1992 में एक प्रमुख कंपनी आरएमजी की स्थापना की थी। पिछले कुछ वर्षों में , समूह ने कई मील के पत्थर पार कर लिए हैं और मीडिया कार्यों में अग्रणी स्थान बनाए रखा है। आरएमजी , ने कई क्षेत्रों में विविधता ला दी है और यह विभिन्न व्यावसायिक लाइनों में व्यापक पहुंच के साथ बड़ा समूह है। एमबीए पोस्ट ग्रेजुएट जंगा , आंध्र प्रदेश के फिल्म एंड टेलीविजन प्रमोशन काउंसिल के अध्यक्ष और स्टेट सेक्रेटरी ऑफ स्टेट फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष भी हैं। कंपनी एक प्रभावी ब्रांडिंग रणनीति त