विकास ज्योति ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगवाया
विकास ज्योति सामाजिक संस्था एवं सहयोगी संस्थान जी . आई . डी . हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय परिसर सूरज मार्केट सेक्टर - के अलीगंज , लखनऊ के तत्वधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगवाया गया। इस शिविर में फुल बाॅडी चेकअप , औषधि वितरण , रक्तदान शिविर और सम्पूर्ण स्वास्थ सेवा। रक्तदान शिविर के लिए अवध ब्लड बैंक , लखनऊ की मेडिकल टीम में प्राची भटनागर , नवीन सिंह , वैशाली द्विवेदी , मो . माज , महीमा यादव , शाशंक त्रिपाठी , विजय सिंह विस्ट , हिमान्शु पाण्डे , मुकेश यादव रक्तदान शिविर को सफल बनाया। ब्लड डोनेशन टीम ने लोगों को ब्लड डोनेशन के लिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए प्रेरित किया और रक्तदान के महत्व को बताया। सोसल वेलफेयर ग्रुप के चिकित्सकों की टीम ने निःशुल्क बाॅडी चेकअप एवं औषधि वितरण करने के साथ ही लोगों को वर्तमान में रेडिएशन से बचाव के लिए लोगों में अपने विचार साझा करते हुए कहा , बदलते परिवेश में इसी महौल में रहते हुए अपना बचा