भविष्यवाणियाँ आश्चर्यजनक रूप से सत्य होती है
विशेष संवाददाता
वैदिक ज्योतिष एव प्राच्य विद्या शोध संस्थान लखनऊ के तत्वाधान में वाराह वाणी त्रैमासिक ज्योतिष पत्रिका के अलीगंज लखनऊ के कार्यालय मे 139वीं सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय ज्योतिष मे व्यक्तिगत अनुभव था। गोष्ठी में श्री आनंद एस. त्रिवेदी, श्री उदयराज कनौजिया, डा. डी.एस. परिहार, वरिष्ठ ज्योतिष श्री प्रकाश शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। श्री आनंद एस. त्रिवेदी ने उपचार ज्योतिष पर अपने अनुभव साझा करते हुये बताया कि 2019 उनके पास कठिन स्कैन्फोनिया का केस आया था जिसका उन्होंने 40 दिन तक दक्षिणी मुखी होकर एक लौकी लेकर साबरी मंत्र से उपचार दिया 40 दिन के बाद बीमार महिला आश्चर्यजनक रूप से ठीक हो गई। त्रिवेदी जी ने बताया कि मीन लग्न मे 8 वें भावगत गुरू जाॅब में बाधा देता है। जिसमे गुरू के उपचार से शर्तिया लाभ होगा, श्री कनौजिया जी ने बताया कि आज वे करीब 66 साल के है। उनकी पहली पोस्टिंग पंजाब नेशनल बैंक मे 22 वर्ष की उम्र मे अल्मोड़ा मे हुयी थी उन्ही दिनों उन्हें वापस अपने घर फरूखाबाद जाना था तो उनके एक स्थानीय सहकर्मी मि. जोशी जो ज्योतिष के अच्छे जानकार थे, उन्होंने वहां जाने से मना किया और बोले कि अभी मत जाओ अभी तुम्हारा समय खराब चल रहा है। तुम्हारा काम सिद्ध नही होगा यदि जाना जरूरी ही है, तो अल्मोड़ा शहर की सीमा पर कुछ सामना रख देना आगे कुछ दूर चलने पर अचानक ड्राईवर ने ब्रेक लगाया हमारी गाड़ी एकाएक रूक गयी कुछ देर बाद जब हम मैदान मे आये तो मैंने ड्राईवर से पूछा कि आपने बे्रक क्यों लगाया तो वो बोला हमें तो मर ही जाना था अगर मै बे्रक ना लगाता तो गाड़ी हजारों फिट गहरी खाई मे गिर जाती और हम सब मर जाते हम स्तब्ध रह गये और जोशी जी की भविष्यवाणी का लोहा मान गये कनौजिया जी ने यह भी बताया कि यदि आपरेशन काल में शनिवार को राहू का नक्षत्र चल रहा हो तो गंभीर मरीज की मृत्यु हो जाती है। फिटकरी, लौकी, घृतुकुमारी बुध के पदार्थ है यदि राहू अशुभ हो तो नीम की दातौन करने से अप्रत्याशित लाभ होता है। कनौजिया ने बताया कि सफल ज्योतिषी बनने के लिये ज्योतिषी का बुध, गुरू और चन्द्रमा ग्रह उत्तम होने चाहिये।
श्री एस.पी. शर्मा ने बताया कि उन्होंने 1970 से ज्योतिष का अध्ययन शुरू किया इसके भी पीछे एक रोचक घटना है। उन दिनों 10-11 साल से उनका प्रमोशन नहीं हो रहा था तभी एक सहकर्मी ज्योतिषी ने उनकी कुंडली देखकर बताया कि आपका केवल एक ही प्रमोशन होगा बुढापे मे आपकी संपति नष्ट हो जायेगी और आप केवल हैंड टू माउथ हो जायेंगे शर्मा जी ने बताया कि यह घटना उनके साथ 2015-16 मे घटित हुयी अपनी छोटी लड़की के विवाह से जुड़ी एक अन्य ज्योतिषसीय घटना को साझा करते हुये उन्होंने बताया कि एक समय वो अपनी छोटी लडकी की शादी को लेकर बहुत परेशान थे इसी दौरान एक दिन शर्मा जी एक मंदिर गये वहाश् एक अत्यंत साधारण से दिखने वाले ज्योतिषी ने उनको बताया आप परेशान ना हो इसी साल आपकी लड़की की शादी हो जायेगी शादी कानपुर से होगी और लड़का लैक्चरर होगा उस ज्योतिषी की हर एक बात अक्षरशः सत्य हुयी उन्होंने अपने नाती प. पल्लव दूबे के बारे मे बताया कि उसकी भविष्यवाणियां आश्चर्यजनक रूप से सत्य होती है। उन्हांेने बताया कि पल्लव जी ने पाराशरी ज्योेेेतिष का उपयोग करके अपनी एक रिश्ते की बहन की अमेरिका से लौटने की एक दम सही तिथि बता दी कि वो 24 सितम्बर 2020 को अमेरिका से वापस आयेगी और ठीक 24 सितम्बर 2020 को ही उसका प्लेन दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा श्री शर्मा जी ने बताया कि पाराशरी पद्धति भारतीय ज्योतिष की सर्वोत्तम विद्या है। श्री परिहार जी ने नाड़ी ज्योतिष मे तलाक योग पर अपने अनुभूत कुछ सूत्रों को उदाहरणों सहित बतलाया गोष्ठी में ज्योतिषाचार्य श्री राजेश श्रीवास्तव, प. आनंद एस. त्रिवेदी, पं. एस.एस. मिश्रा, पं. शिवशंकर त्रिवेदी, ज्योतिष भूषण श्री उदयराज कनौजिया, पं. अनिल कुमार बाजपेई एडवोकेट, और डा. डी.एस. परिहार ने भाग लिया गोष्ठी की अध्यक्षता श्री परिहार ने की गोष्ठी के अंत मे डा परिहार मे सबको धन्यवाद ज्ञापित दिया।