संदेश

कसया कुशीनगर मेरी आत्मा है : ब्रह्माशंकर त्रिपाठी

चित्र
राजीव प्रताप सिंह, सहायक संपादक समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने कसया के अलावा किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ने के अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा है कि कसया मेरी आत्मा है!  इंडियन स्पीड के संवाददाता से बात करते हुए श्री त्रिपाठी जी ने बताया कि कसया कुशीनगर से ही हमारी राजनीति छात्र जीवन से शुरू हुई केन युनियन और ब्लॉक प्रमुख होते हुए बिधान सभा में पहुंचे! कसया कुशीनगर के देव तुल्य जनता के आशीर्वाद से राजनीतिक पुरोधा रहे स्व0 राज मंगल पान्डेय और भाजपा के कद्दावर नेता और  भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुर्य प्रताप शाही से राजनीतिक लोहा लेते हुए पांच बार विधायक और दो बार कैबिनेट मंत्री बना! जीवन के आखिरी बिधान सभा चुनाव किसी अन्य क्षेत्र से लड़ने का सवाल ही नहीं है! कुशीनगर 333 बिधान सभा मेरी हृदय में है और हर चुनाव में इस तरह की तमाम अफवाह विरोधी उठाते रहते हैं!  

बेसहारा का कोई नहीं है सहारा

 

एकलव्य समाज पार्टी निषाद बाहुल्य 169 सीटों पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेगी

चित्र
एकलव्य समाज पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस दारूलसफा बी ब्लॉक के कॉमन हॉल में कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी गई कि स्वं जे . आर . निषाद , राष्ट्रीय अध्यक्ष एकलव्य समाज पार्टी की लम्बी बीमारी से निधन हो जाने के बाद पार्टी ने श्री चंद्रशेखर निषाद को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर निषाद ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि देश जब से आजाद हुआ है तब से देश व प्रदेश में बहुत ही सरकार आई परंतु निषाद समाज का उत्थान के लिए किसी भी पार्टी की सरकार द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया। निषाद समाज का शोषण ही किया गया है निषादों की वर्षों पुरानी मांग उत्तर प्रदेश की 17 अति पिछड़ी जातियां निषाद , कश्यप , केवट , बिंद आदि को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने की घोषणा 18 सितंबर 2001 को तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सहकारिता सभागार , लखनऊ में की थी परंतु उक्त समाज की मांग को भाजपा द्वार