संदेश

बाॅक्सिंग चैम्पियनशिप

चित्र
 मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ के प्रतिभाशाली छात्रों ने लखनऊ डिस्ट्रिक्ट बाक्सिंग चैम्पियनशिप-2022 में मिनी चैम्पियनशिप ट्राफी एवं बेस्ट चैलेन्जर ट्राफी पर कब्जा जमाने के साथ ही 10 गोल्ड मेडल, 17 सिल्वर मेडल एवं 5 ब्रांज मेडल समेत कुल 32 पदक जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है एवं विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सभी बाल खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच  सी.एम.एस. छात्राओं ने अपने दमखम व उत्कृष्ट तकनीक की बदौलत शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाने का संकेत दिया है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी विशेष रूप से तैयार करने में पूरे म

बहुमुखी व बाल सुलभ प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया छात्रों ने

चित्र
  सिटी मोन्टेसरी स्कूल , राजाजीपुरम ( द्वितीय कैम्पस ) लखनऊ द्वारा ‘ दीपावली एवं ग्रैण्डपैरेन्ट्स डे समारोह ’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के सजे - धजे प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर छात्रों के दादा - दादी व नाना - नानी को विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया था। इस भव्य समारोह में अपने नाचते - गाते बच्चों की बहुमुखी एवं बाल सुलभ प्रतिभा को देखकर अभिभावक गद्गद् हो गये। कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित ग्रैण्डपैरेन्ट्स ने अपने नन्हें - मुन्हों की खूब हौसलाअफजाई की एवं स्वयं भी रंगोली , भजन गायन , डम्ब शेराड एवं लेमन रेस आदि प्रतियोगिताओं में बड़े उत्साह से प्रतिभाग कर समारोह के उत्साह व उमंग को शतगुणित कर दिया।             कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना व गणेश वंदना से हुआ , जिसने सभी के हृदयों को प्रभु प्रेम से भर दिया।   इसके अलावा , दादा - दादी एक्शन सांग , प्रेयर डान्स , नुक्कड़ नाटक ‘ सवे इन्वार्यनमेन्ट ’ , लघु नाटिका ‘ मातृ - पितृ देवा भव ’ , डान्स

समारोह में आमन्त्रित किया

चित्र
अद्वितीय चित्रांश महासभा की महिला शाखा ने महासभा द्वारा आगामी 27 अक्टूबर से कलम पूजन समारोह एवं दिनांक 28 अक्टूबर को मन्दिर श्री चित्रगुप्त से प्रारम्भ होकर बस स्टेशन चैराहा, अस्पताल चैराहा होते हुए सुपर मार्केट में घंटाघर चैराहा होते हुए खोया मण्डी से मन्दिर पर समाप्त होने वाली विशाल शोभा यात्रा एवं उसके उपरान्त 28 अक्टूबर को ही सायं 7ः00 बजे से सांस्कृतिक संध्या एवं सम्मान समारोह में जिले के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक को सादर आमन्त्रित किया गया है। महिला शाखा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष सपना श्रीवास्तव ‘माला’, जिला सचिव श्रीमती रेनू श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव, श्रीमती नमिता श्रीवास्तव, श्रीमती दीपशिखा, श्रीमती रेणुका श्रीवास्तव एवं शशिप्रभा आदि उपस्थित रही।

नेता जी मुलायम सिंह यादव का श्रद्धाँजलि कार्यक्रम सम्पन्न

चित्र
समाजवादी पार्टी के संस्थापक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री एवं देश के पूर्व रक्षा मंत्री युगपुरूष नेता जी मुलायम सिंह यादव के निधन पर समाजवादी पार्टी रायबरेली द्वारा स्थानीय होटल के सभागार में सर्वदलीय श्रद्धाँजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के बुद्वीजीवी, व्यापारी, शिक्षक, चिकित्सक, समाजसेवी एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़कर नेता जी को श्रद्धासुमन अर्पित किया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने अश्रपूरित श्रद्धाँजलि अर्पित करते हुए कहा कि नेता जी सर्व समाज एवं सर्वमान्य नेता के साथ ही हम सबके अभिभावक थे।  उन्होनें देश के छात्रों, नौजवानों, किसानों, व्यापारियों एवं शोषित, वंचित समाज के लिए आजीवन कार्य किये एवं अन्याय के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया। हम सबने एक कुशल प्रशासक, क्रान्तिकारी नेतृत्व नेता जी के रूप में खो दिया है।  श्रद्धाँजलि सभा को वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष रामदेव यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि नेता जी सत्ता में रहकर जहाँ जनकल्याण की तमाम योजनाओं को लागू करवाकर आम जन को राहत प्रदान किये, वहीं सत्ता से बाहर रहकर ह

सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला

चित्र
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने तथा महिला सशक्तीकरण के अन्तर्गत गो कैंपेन ;अमेरिकी संस्थाद्ध के सहयोग सेए हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट व रेड ब्रिगेड लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में संचालित निःशुल्क सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला मेंए भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को श्प्रमाण पत्रश् वितरण कार्यक्रम का आयोजन हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यालय 25ध्2ळ सेक्टर.25ए रिंग रोडए इंदिरा नगरए लखनऊ में किया गया। कार्यशाला के लाभार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने.अपने द्वारा बनाये गये वस्त्रों ध् कपड़ों की प्रदर्शनी लगायीए जिसका अवलोकन हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल ने किया।  कार्यशाला में प्रशिक्षणार्थियों व प्रशिक्षणकर्ता को सहभागिता प्रमाण.पत्र तथा सिलाई किट डॉ० रूपल अग्रवाल ने अपने कर कमलों से प्रदान कीए जिसे पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सहभागिता प्रमाण.पत्र प्राप्त करने वालों में सुश्री नंदिनी कुमारीए सुश्री अंशिकाए सुश्री खुशी कश्यपए सुश्री रितिका कनौजियाए सुश्री ममता कनौजियाए

ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में छात्रों ने जीते 11 गोल्ड मेडल

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चैक कैम्पस, लखनऊ के प्रतिभाशाली छात्रों ने नेशनल ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में बालक वर्ग की ओवरआॅल चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाने के साथ ही 11 गोल्ड मेडल, 4 सिल्वर मेडल एवं 1 ब्रंाज मेडल जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है एवं विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इन दोनों होनहार छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि चैम्पियनशिप का आयोजन चैक स्टेडियम, लखनऊ में सम्पन्न हुआ। इस चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. चैक कैम्पस के छात्र-छात्रायें फहमीना आफरीन, शुभि वर्मा, दिव्यांशी कुमार, नविता भारती, आफरीन खान, अब्दुल मलिक खान, हमजा सिद्दीकी, फातिमा सिद्दीकी, अर्जुन सिंह, सैयद वजीह हैदर एवं वान्या रस्तोगी ने गोल्ड मेडल अर्जित किया है जबकि हर्षिता यादव, दक्षीजा सिंह, विदित गुप्ता एवं रिदम ने सिल्वर मेडल एवं सुचय ने कांस्य पदक जीता है। चैम्पियनशिप में विभिन्न विद्यालयों के चुने हुए छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर ताईक्वाण्डो प्रतिभा क

अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग कर स्वदेश लौटे छात्र दल का भव्य स्वागत

चित्र
 सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस लखनऊ का 13 सदस्यीय दल नेपाल में आयोजित ‘इण्टरनेशनल कन्वेन्शन आॅन स्टूडेन्ट्स क्वालिटी सर्किल (आईसीएसक्यूसी)’ में प्रतिभाग कर स्वदेश लौट आया। स्वदेश वापसी पर इस छात्र दल का विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों ने भव्य स्वागत किया एवं विदेश में देश का गौरव बढ़ाकर लौटने हेतु हार्दिक बधाई दी। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन वल्र्ड काउन्सिल आफ टोटल क्वालिटी एण्ड एक्सीलेन्स इन एजुकेशन (डब्ल्यू.सी.टी.क्यू.ई.ई.) के तत्वावधान में आयोजित इस सम्मेलन में विश्व के कई देशों के छात्र दल एवं क्वालिटी विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सी.एम.एस. छात्रों ने ‘द फियर आॅफ फेल्योर’ विषय पर केस स्टडी प्रस्तुत की एवं शिक्षा में क्वालिटी विचारधारा को रेखांकित करने के साथ ही बदलते विश्व परिदृश्य के अनुरूप छात्रों को तैयार करने एवं उनमें समस्याओं का सकारात्मक समाधान खोजने, विश्लेषण दक्षता का विकास, टीम वर्क, सृजनात्मक क्षमता का सदुपयोग जैसे अनेक विषयों पर अपने व