संदेश

किसान दिवस सम्मान दिवस में किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

चित्र
रायबरेली में पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चैधरी चरण सिंह के जन्म दिवस 23 दिसम्बर को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, कृषि रक्षा, बैंक ऑफ बड़ौदा, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, गन्ना विभाग, एफ०पी०ओ० आर०बी०एल० प्रोड्यूसर कम्पनी लि०, दाउद फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि० मृदा परीक्षण प्रयोगशाला एवं पी०एम० किसान त्वरित समाधान इत्यादि के द्वारा स्टाल के माध्यम से कृषकों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सलोन रायबरेली अशोक कोरी एवं जिलाधिकारी रायबरेली श्रीमती माला श्रीवास्तव द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। प्रगतिशील कृषको द्वारा अपने अनुभव कृषकों के मध्य साझा किया गया कि किसान भाई कम लागत की खेती एवं स्वास्थ्यवर्धक हेतु जैविक एवं प्राकृतिक खेती को अपनाये। उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के दो कृषकों को प्रदेश स्तर पर धान की फसल में उत्कृष्ट उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषक श्री हरगेन्द्र बहादुर को प्रथम पुरस्कार ( रू एक लाख) श्री राम बहादुर एवं श

राजनेता के साथ कुशल प्रशासक भी थे चौधरी चरण सिंह

चित्र
भारत के पूर्व प्रधानमन्त्री एवं किसानों के मसीहा चौ0 चरण सिंह की जयंती किसान दिवस के रूप में सपा के जिला कार्यालय सुपर मार्केट रायबरेली में मनायी गयी। किसान दिवस पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि चौधरी साहब का मानना था कि हिन्दुस्तान की खुशहाली का रास्ता खेत व खलिहानों से होकर गुजरता है, भारत जैसे कृषि प्रधान देश का विकास तभी संभव होगा, जब देश का प्रधानमन्त्री किसान का बेट होगा। श्री यादव ने कहा कि चौधरी साहब एक सफल राजनेता के साथ-साथ कुशल प्रशासक भी थी। गोष्ठी का संचालन महामंत्री अरशद खान ने किया। पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजेश मौर्य ने कहा कि चौधरी साहब सबसे पहले उ0प्र0 की सम्मलित सरकार के मुख्यमन्त्री बने थे। व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष एवं प्रान्तीय व्यापार नेता मुकेश रस्तोगी ने कहा कि चोधरी साहब ने पटवारियों की जिद तोड़कर लेखपाल का पद सृजित करने का काम किया था। पूर्व डीजीसी ओपी यादव ने कहा कि फरवरी 1980 में चौ. चरण सिंह प्रधानमंत्री के रूप में मुराई की बाग में जनसभा को सम्बोधित किया था, उस सभा का संचालन करने का गौरव उन्हें प्राप्त है।  गोष्

कुंडली में बनने वाले कुछ भूत-प्रेत बाधा योग इस प्रकार है

चित्र
 - डी.एस. परिहार 1. कुडली के पहले भाव में चंद्र के साथ राहु हो और पांचवे और नौवें भाव में क्रूर क्रह स्थिति हों। इस योग के होने पर जातक या जातिका पर भूत प्रेत पिशाच या गंदी आत्माओं का प्रकोप शीघ्र होता है। यदि गोचर में भी यही स्थिति हो तो अवश्य ऊपरी बाधाएं तंग करती है। 2. यदि किसी की कुंडली में शनि राहु केतु या मंगल में से कोई भी ग्रह सप्तम भाव में हो तो ऐसे लोग भी भूत प्रेत बाधा या पिशाच या ऊपरी हवा आदि से परेशान रहते है।  3. यदि किसी की कुंडली में शनि मंगल राहु की युति हो तो उसे भी ऊपरी बाधा प्रेत पिशाच या भूत बाधा तंग करती है। 4👉. उक्त योगों में दशा अंतर्दशा में भी ये ग्रह आते हों और गोचर में भी इन योगों की उपििसति हो तो समझ लें कि जातक या जातिका इस कष्ट से अवश्य परेशान है। इस कष्ट से मुक्ति के लिए तांत्रिक ओझा मोलवी या इस विषय के जानकार ही सहायता करते हैं। 5. कुंडली में चंद्र नीच का हो और चंद्र राहु संबंध बन रहा हो, साथ ही भाग्य स्थान पाप ग्रहों के प्रभाव से मुक्त न हो। 6.भूत प्रेत अक्सर उन लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं जो ज्योतिषयी नजरिये से कमजोर ग्राहें वाले होते हैं। इन लोग

औद्योगीकरण आधुनिक समय की आवश्यकता है

चित्र
उच्च न्यायालय एन.जी.टी. डा. अफरोज अहमद की अध्यक्षता तथा जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की उपस्थिति में राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के दिशा निर्देशों के अनुपालन के सम्बन्ध में कलेक्टेªट स्थित पन्नालाल सभागार में बैठक आयोजित की गयी।  बैठक में न्यायाधीश द्वारा ठोस कचरा, प्लास्टिक कचरा, बायो मेडिकल कचरा, औद्योगिक कचरा, ई-वेस्ट, वायु, जल, ध्वनि, डाॅमेस्टिक सीवेज, खनन एवं निर्माण कार्य आदि के प्रदूषकों के निस्तारण एवं प्रबन्धन की जिला स्तरीय कार्य योजना की विस्तृत समीक्षा की गयी। इस मौके पर जिला पर्यावरण समिति के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि पर्यावरण को बचाने एवं विभिन्न प्रकार के प्रदूषण प्रबन्धन के लिए बनायी गयी कार्य योजनाओं पर शत-प्रतिशत अमल किया जाए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए सिर्फ प्रशासन ही नहीं, बल्कि हम सभी समझदार नागरिकों की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि समीक्षा से पता चला है कि उन्नाव जिला प्रशासन पर्यावरण प्रदूषण कन्ट्रोल करने के लिए काफी सजग है। जनपद उन्नाव में सीवेज को ट्रीट कर गंगा नदी में साफ पानी छोड़े जाने के लिए दो सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट (डकारी ए

कॉनकार्ड-2022 का भव्य समापन बालिका वर्ग में विष्णु भगवान स्कूल, प्रयागराज एवं बालक वर्ग में अमेनिटी पब्लिक स्कूल, उत्तराखंड चौम्पियन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , स्टेशन रोड कैम्पस लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेन्ट ‘ कॉनकार्ड -2022’ के बालिका वर्ग में विष्णु भगवान स्कूल , प्रयागराज ने चौम्पियनशिप ट्राफी जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया तो वहीं दूसरी ओर बालक वर्ग में अमेनिटी पब्लिक स्कूल , उत्तराखंड ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर चौम्पियनशिप ट्राफी अपने नाम की। फाइनल मैच के उपरान्त सी . एम . एस . कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित ‘ कॉनकार्ड -2022’ के समापन समारोह में विजेता एवं उप - विजेता टीमों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इसके अलावा , देश - विदेश की विभिन्न टीमों के होनहार बाल खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी , सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर , सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर , सर्वाेच्च स्कोरर आदि विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया। विदित हो कि पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेन्ट ‘ कॉनकार्ड -2022’ में देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिष्ठित विद्यालयों की छात्र टीमों ने प्रतिभाग कर अपनी खेल प्

सोशल मीडिया पर संघ और भाजपा पर अभद्र टिपण्णी करने पर भड़के भाजपाई

चित्र
भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने शहर कोतवाली रायबरेली में तहरीर देकर दो लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है। जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर अभद्र टिप्पणी करने वालों का नाम भी लिखा है। मामला डीह थाना क्षेत्र से संबंधित है जहां पर एक हफ्ते पहले प्राथमिक विद्यालय खेतौधन में रोहित पलंबर नाम के व्यक्ति और स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य निखिल भरद्वाज के बीच विवाद हो गया था जिसके बाद रोहित पलम्बर पर साथियों के साथ स्कूल में तोड़फोड़ करने का आरोप लगा और पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में जुटी है। इसी मामले में खुद को दलित नेता बताने वाले देवेंद्र भीम और कौशलेंद्र अंबेडकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली जिसमें उन्होंने इस मामले में संघ और भाजपा के पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए व अभद्र टिपण्णी करी। जिस पर भाजपा के पदाधिकारियों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। रायबरेली शहर कोतवाली में भाजपा नेताओं ने अपने साथियों के साथ जाकर सोशल मीडिया में गलत बयान बाजी करने का आरोप लगाते हुए दोनों दलित नेताओं के ऊपर मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है।

काॅनकाॅर्ड-2022 बालिका वर्ग के फाइनल में सी.एम.एस. एवं विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल, प्रयागराज आमने-सामने

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस, लखनऊ के तत्वावधान में चल रहे पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय फुटबाॅल टूर्नामेन्ट ‘काॅनकाॅर्ड-2022’ का चैथा दिन आज रोमांच से सराबोर रहा, जिसमें विभिन्न टीमों के बीच सेमी फाइनल में पहुंचने होड़ लगी रही। बालक वर्ग में सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अमेनिटी पब्लिक स्कूल, उत्तराखंड, एवरेस्ट एकेडमी, नेपाल एवं तक्षशिला एकेडमी, अम्बेडकर नगर की टीमों ने अपने शानदार खेल के दम पर सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि बालिका वर्ग के फाइनल मैच में सिटी मोन्टेसरी स्कूल एवं विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल, प्रयागराज की टीमें खिताब की दावेदारी के लिए एक-दूसरे के सामने होंगी। चैक स्टेडियम, लखनऊ के दो मैदानों पर चल रहे बालक वर्ग के पहले मुकाबले में आज सिटी मोन्टेसरी स्कूल की टीम ने अथर्व व देवांश के शानदार गोल की बदौलत सेंट जोसेफ कान्वेन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, मध्य प्रदेश पर 2-1 की जीत दर्ज की। सी.एम.एस. के बाल खिलाड़ियों ने शुरूआत से ही आक्रामक रूख अपनाया और विरोधी टीम पर ताबड़तोड़ प्रहार किये और अन्ततः कांटे के मुकाबले में शानदार ढंग से जीत अर्जित की। सेंट जोसेफ कान्वेन्ट सीनियर सेकेण्डरी