संदेश

धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस एवम बसंत पंचमी का उत्सव मनाया गया

चित्र
न्यू लाइट इंटरनेशनल स्कूल सलोन रायबरेली की प्रधानाचार्य निशी श्रीवास्तव कहा नें बताया कि बसंत पंचमी हमारे देश का सबसे पवित्र त्योहार है जिसमें सभी अध्यापक व बच्चे मां सरस्वती के चरणों में बैठकर विद्या का वरदान पाने के लिए उनकी पूजा अर्चना करते है। 26 जनवरी को धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस एवम बसंत पंचमी का उत्सव मनाया गया हेड ऑफ डिपार्टमेंट अल्वीना खान ने कहा, स्कूल में बसंत पंचमी के पावन अवसर से स्कूल में नवीन सत्र के लिए एडिशन शुरू हो गए है सभी अभिभावक स्कूल में अपने बच्चो का एडमिशन करा सकते।  

74 वें गणतंत्र दिवस पर किया ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली श्रीमती माला श्रीवास्तव ने 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण किया तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को कराया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस झंडे के गौरवशाली इतिहास के साथ ही हमारे अगणित देशभक्तों तथा अमर बलिदानियों जिन्होंने जीवन भर संघर्ष कर जो स्वाधीनता हासिल कराई थी उनके महत्व व उनकी कुर्बानियों को स्मरण दिलाता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान शिल्पी डा0 भीमराव अम्बेडकर, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, वीर अब्दुल हमीद आदि महापुरुषों को याद कर नमन किया। उन्होंने कहा कि समय की सार्थकता को देखते हुए जिम्मेदारियों का निर्वहन भली भांति करे। जिसमे देश व समाज का निरन्तर विकास व कल्याण हो। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर अपने दायित्वों, कर्तव्यों व कार्यों को जानें तथा उसका पालन ईमानदारी व निष्ठा से करें। सभी लोग के सम्मिलित एवं एकजुट प्रयासों से एकता, अखण्डता, प्रेम, स्नेह आदि को मजबूती मिलेगी। हमें अपने कार्यों आदि से संविधान की सर्वोच्चता कायम रखना है। हम

बालू माफियाओ का जमघट

चित्र
हरी सिंह राजपूत, ब्यूरो चीफ महोबा पनवाड़ी (महोबा) लगभग 20 से 60फिट गहरी खुदाई करके निकाल रहे बालू माफिया लाल सोना किसानो की जमीनों को बना डाला तालाब नगारा खंगर्रा मौजे में जमीन पर गरज रही बालू माफियाओ की पोकलैंड मशीनो को मूकदर्शक बने देख रहे जिम्मेदार  धरती का सीना चीरकर निकाला जा रहा लाल सोना खनिज नियमों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां विभाग को कई बार अवगत करने के बाद भी गहरी निद्रा में  

मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

चित्र
राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2023 के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट कार्यालय में "शपथ ग्रहण समारोह" कार्यक्रम का आयोजन किया गया I कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल, ट्रस्ट के स्वयंसेवकों व लाभार्थियों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी भागीदारी करते हुए शपथ ली I इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि, "राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे देश में मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण राष्ट्रीय दिवसों में से एक है । इस महत्वपूर्ण दिवस का आयोजन सभी भारतवासियों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है, साथ ही यह भी बताता है कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना ज़रूरी है। राष्ट्रीतय मतदाता दि‍वस के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य् अधि‍क मतदाता, वि‍शेष रूप से नए मतदाता बनाना है। 'राष्ट्रीय मतदाता दि‍वस' के अन्तर्गत निर्वाचन आयोग द्वारा समूचे देश में शि‍क्षि‍त मतदाताओं, वि‍शेष रूप से युवाओं और महि‍लाओं को आकर

आई.एस.सी.एल. क्रिकेट मैचों का छः दिवसीय आयोजन होगा

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस, लखनऊ द्वारा आयोजित छः दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट लीग (आई.एस.सी.एल.-2023) के अन्तर्गत क्रिकेट मैचों को शुभारम्भ 27 जनवरी को होगा जबकि स्कूली क्रिकेट के इस महाकुंभ का औपचारिक उद्घाटन 28 जनवरी को अपरान्हः 4.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड परिसर में भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड के वाइस प्रेसीडेन्ट श्री राजीव शुक्ला करेंगे। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि क्रिकेट मैचों का शुभारम्भ 27 जनवरी को होगा तथापि पहले दिन कुल 6 ट्वेन्टी-ट्वेन्टी मैच खेले जायेंगे। सी.एम.एस. कानपुर रोड स्टेडियम में पहला मैच प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक एस्टर पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा एवं ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल, पटना, बिहार के बीच खेला जायेगा जबकि इसी समयावधि में मल्टी एक्टिविटी सेन्टर मैदान पर पहला मैच डी.ए.वी. सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, पंजाब एवं डी.ए.वी. सुशील केडिया विश्वभारती हायर सेकेण्डरी स्कूल, नेपाल के बीच खेला जायेगा जबकि पर्थ ग्राउण्ड पर दिन का पहला मैच साउथ सिटी इण्टरनेशनल स्कूल, कोलकाता एवं लीजेन्

सर्वधर्म समभाव का संदेश देगी सी.एम.एस. झाँकी

चित्र
ईश्वर, अल्लाह, वाहे गुरू, चाहे कहो श्री राम, मालिक सबका एक है, अलग-अलग हैं नाम की भावना से लबरेज सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ की अनूठी झाँकी आज जनमानस को गणतन्त्र दिवस परेड में ‘सर्वधर्म समभाव’ का संदेश देगी। एक प्रेस वार्ता में झाँकी के विभिन्न पहलुओं से पत्रकारों को अवगत कराते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने बताया कि यह झाँकी ‘सर्वधर्म समभाव’ एवं ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की महान संस्कृति के अनुरूप मानव मात्र से प्रेम करने की प्रेरणा दे रही है एवं प्रेम, प्यार, सहयोग, सौहार्द व भाईचारा से ओतप्रोत विश्व व्यवस्था का आह्वान कर रही है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. की यह झाँकी मात्र प्रदर्शन भर के लिए नहीं है अपितु इसके पीछे एक उद्देश्य है कि सम्पूर्ण मानव जाति के हृदय में प्रेम व एकता की भावना को जगाकर पृथ्वी पर आध्यात्मिक सभ्यता की स्थापना की जाये। डा. गाँधी ने कहा कि यह झाँकी जनमानस को ‘ईश्वरीय एकता’ की अवधारणा से अवगत कराती है और संदेश देती है कि सभी धर्मों की प्रार्थनाएं एक ही ईश्वर तक पहुंुचती हैं। सभी धर्म विश्व मानवता के कल्य

जीवन में सफल होने के लिए मेहनत, संयम एवं लक्ष्य का निर्धारण होना बहुत जरूरी है

चित्र
राष्ट्रीय बालिका दिवस के सुअवसर पर राजकीय बालिका इन्टर कालेज उन्नाव में चिकित्सा विभाग द्वारा डिजिटल जनरेशन, अवर्स जनरेशन विषय पर संवेदीकरण कार्यशाला-सम्भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाएं पुरस्कृत की गयीं। कार्यशाला के दौरान जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा, शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है कि हम सब अच्छे नागरिक बनें। सभी महिलाओं-छात्राओं में समान नागरिक की भावना होनी चाहिए। हम लोग केवल पढ़ाई एवं सजगता से ही आगे बढ़ सकते हैं। अच्छे व्यक्तित्व में किसी भी संदेह की गुंजाइश नही रहती है इसलिए समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार की कुरीतियों से बचें, और अच्छी शिक्षा प्राप्त कर बेहतर भविष्य बनाने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए मेहनत, संयम एवं लक्ष्य का निर्धारण होना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राजकीय बालिका इन्टर कालेज की छात्राओं तथा शिक्षिकाओं से संवाद किया तथा चिकित्सा विभाग द्वारा डिजिटल जनरेशन, अवर्स जनरेशन विषय पर आयोजित संभाषण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर