संदेश

डा. अंबेडकर ने सभी को एक सूत्र में बांधने का सार्थक प्रयास किया

चित्र
एक्शन एड द्वारा समता मूलक समाज की स्थापना को लेकर डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाई  - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र के विकासखंड नगवा के (पडरी) खलियारी में भारतीय संविधान निर्माता, ज्ञान के दीपक, गरीबों के मसीहा, विश्व ज्ञान के प्रतीक डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। एचआरडी कमलेश कुमार ने बताया कि सामाजिक समानता और समता मूलक समाज के नेता थे डा. अंबेडकर आपने हर समाज के लोगों की आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक परिस्थितियों को समझकर एक सूत्र में बांधने का सार्थक प्रयास किया। आज भी आपके बताए गए रास्ते पर हम सभी को चलते रहना चाहिए जिससे समाज में सामाजिक समानता और समता मूलक समाज की स्थापना हो सके। इसी बीच अनीता देवी ने बताया कि हाशिये पर समुदाय था उसकी आवाज बनकर अंबेडकर जी ने सफलता पूर्वक कार्य किया। पार्वती देवी ने बताया कि आपसी मेल-जोल प्रेम मोहब्बत भाई-चारा के प्रतीक थे अम्बेडकर साहब, आप हर संभव भाईचारा प्रेम मोहब्बत की स्थापना के लिए सभी धर्म को जोड़ने का प्रयास किए। संदीप कुमार ने कहा, आपने सभी जाति-धर्म मजहब के समुदाय को मुख्य धारा में लाने के लिए सदैव कार्य करते रहे। श

आईएएस में सी.एम.एस. छात्र आदित्य ऑल इण्डिया टॉपर

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस लखनऊ के छात्र आदित्य श्रीवास्तव ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई.ए.एस.) में अखिल भारतीय प्रथम रैंक अर्जित कर पूरे देश में लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है और अपनी मेधा व प्रतिभा से सी.एम.एस. के स्वर्णिम इतिहास में एक अनूठा कीर्तिमान जोड़ दिया है। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी एवं सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने आदित्य की इस अभूतपूर्व सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर प्रो. किंगडन ने सी.एम.एस. शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया जिनके कठिन परिश्रम से ही छात्रों की नींव मजबूत हुई है। सी.एम.एस. अलीगंज प्रथम कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति कश्यप ने कहा कि आदित्य सदैव ही विद्यालय का मेधावी छात्रा रहा है। उनकी इस सफलता से हम गौरवान्वित है। आदित्य ने इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के अलावा सी.एम.एस. के शैक्षिक वातावरण को दिया है।  आदित्य की सम्पूर्ण प्राथमिक शिक्षा सी.एम.एस. अलीगंज कैम्पस से हुई है एवं सी.एम.एस. अलीगंज कैम्पस से ही आई.एस.सी

शिक्षात्मक फिल्मों के प्रति छात्रों में दिखा भारी उत्साह

चित्र
सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरिम लखनऊ में चल रहे सात-दिवसीय ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2024)’ के दूसरे दिन आज शिक्षात्मक बाल फिल्में देखने का भारी उत्साह छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों में दिखाई दिया और सी.एम.एस. कानपुर रोड का समस्त परिसर बड़ी संख्या में उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों से दिन भर खचाखच भरा रहा।  बाल फिल्मोत्सव के दूसरे दिन का उद्घाटन फादर डेनिस नरेश लोबो, विकार जनरल, कैथोलिक डायोसीज, लखनऊ ने दीप प्रज्वलित कर किया जबकि फिल्म अभिनेता देव जोशी, अभिनेत्री सुश्री भूमिका गुरंग एवं निर्माता श्री संतोष तिवारी ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन ने मुख्य अतिथि फादर डेनिस नरेश लोबो ने फिल्म देखने पधारे छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप इन शिक्षात्मक बाल फिल्मों से यहाँ जो अच्छी आदतें व अच्छे विचार ग्रहण करें, उसे याद रखें और अपने जीवन में अमल में लायें। ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव’ के अन्तर्गत आज लगभग बारह हजार बच्चों ने 91 देशों की शैक्षिक बाल फिल्मों से प्रेरणा ग्रहण की, जिनमें द टेक्नोलॉजी, ए ड्रीम विद ओपेन आईज, सुसाइड ड्रोन, अनोखा पि

शूलिनी मंदिर में भजन-कीर्तन से माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना

चित्र
सोलन की अधिष्ठात्री देवी माता शूलिनी के मंदिर में दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। भक्त दुर्गा अष्टमी के अवसर पर माता के अष्टम स्वरूप महागौरी की विधिवत पूजा-अर्चना कर सभी की खुशहाली की कामना कर रहे है। वहीं सोलन स्थित शूलिनी मंदिर में भजन-कीर्तन से माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना हुआ है। वहीं प्रशासन द्वारा व्यवस्थित तरीके से श्रद्धालुओं को दर्शन करवाये जा रहे है। उल्लेखनीय है कि माता शूलिनी के नाम से ही सोलन शहर का नाम पडा व यहां के लोगों पर माता शूलिनी की पूरी कृपा रहती है। माता शूलिनी को शूल नाशिनी यानि दुखों का संहार करने वाली माता भी कहा जाता है ये ही कारण है कि यहां पर दूर-दूर से भक्त जन अपनी मुरदा लेकर पहुंचते है। सच्चे मन से की हुई मुराद अवश्य पूर्ण होती है ऐसी लोगों की आस्था है। इस दौरान लोगो ने कंजक पूजन भी किया। दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर भक्तों ने बताया कि माता शूलिनी में उनकी अपार आस्था है। दूर-दूर से मां के दीदार के लिए नवरात्रों में माता के दरबार पहुंचते है।

सरकार ने आदिवासियों के सुरक्षा और समावेशी विकास के काम किया है: अमित शाह

चित्र
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए धुआंधार चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। इसी सिलसिले में वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा के अगरतला में एक चुनावी जनसभा में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी सरकार ने आदिवासियों के सम्मान के लिए, सुरक्षा के लिए और समावेशी विकास के लिए देश भर में न केवल विकास के काम चलाए हैं बल्कि उन्हें साथ में भी रखने का काम किया है।

गोरखपुर में वेधशाला का शुभारंभ

चित्र
गोरखपुर के रामगढ़ताल के निकट भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिक डा. मोहम्मद हसन द्वारा व्राटिनों टेक्नोलाजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तैयार की गई वेधशाला का शुभारंभ किया गया। जिसमें अब आधुनिक मशीनों से लोग सौरमंडल के ग्रह व तारों को काफी नजदीकी से देख सकते हैं। शुभारंभ के बाद लोगों ने आधुनिक मशीन के जरिए सौरमंडल के तारों को देर शाम को देखा। व्राटिनों टेक्नोलाजी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सचिंद्रनाथ ने बताया कि गोरखपुर जनपद में 10 साल का हमारा एग्रीमेंट है। जिससे हम लोगों को अपने आधुनिक उपकरणों से कम पैसे में सौरमंडल के ग्रह तारों का नजारा दिखाएंगे।  

पार्वती देवी की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ

चित्र
परिवार जनों, पत्रकारों, साहित्यकारों, समाज सेवियों एवं अधिवक्ताओं ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित की - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र एम पी फाउंडेशन, आखाड़ा मोहाल राबर्ट्सगंज, सोनभद्र के तत्वाधान में वरिष्ठ पत्रकार सोन साहित्य संगम के निदेशक जनपद सोनभद्र के चाचा जी पंडित मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी जी की धर्मपत्नी स्मृति शेष पार्वती द्विवेदी की 15 अप्रैल को तृतीय पुण्यतिथि बहुत ही सादगी से पारिवारिक वातावरण में मनाई गई। इस अवसर पर परिवार के सदस्य सहित उपस्थित पत्रकारों, साहित्यकारो, राजनीतिज्ञों व समाज सेवियों द्वारा उनको याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  इस अवसर पर सुबह 11 बजे से उनकी याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्रामवासी सेवा आश्रम चोपन की प्रबंधक दुद्धी विधान सभा के प्रथम विधायक गांधी विचारधारा के स्वतंत्रता सेनानी पंडित स्वर्गीय ब्रज भूषण मिश्र की पुत्री सुभाषा मिश्रा उपस्थित रही और उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा, मैं आज बहुत ही भावुक हो गई है। पार्वती देवी की महानता के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं पार्वती देवी