शूलिनी मंदिर में भजन-कीर्तन से माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना

सोलन की अधिष्ठात्री देवी माता शूलिनी के मंदिर में दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। भक्त दुर्गा अष्टमी के अवसर पर माता के अष्टम स्वरूप महागौरी की विधिवत पूजा-अर्चना कर सभी की खुशहाली की कामना कर रहे है। वहीं सोलन स्थित शूलिनी मंदिर में भजन-कीर्तन से माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना हुआ है। वहीं प्रशासन द्वारा व्यवस्थित तरीके से श्रद्धालुओं को दर्शन करवाये जा रहे है। उल्लेखनीय है कि माता शूलिनी के नाम से ही सोलन शहर का नाम पडा व यहां के लोगों पर माता शूलिनी की पूरी कृपा रहती है। माता शूलिनी को शूल नाशिनी यानि दुखों का संहार करने वाली माता भी कहा जाता है ये ही कारण है कि यहां पर दूर-दूर से भक्त जन अपनी मुरदा लेकर पहुंचते है। सच्चे मन से की हुई मुराद अवश्य पूर्ण होती है ऐसी लोगों की आस्था है। इस दौरान लोगो ने कंजक पूजन भी किया। दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर भक्तों ने बताया कि माता शूलिनी में उनकी अपार आस्था है। दूर-दूर से मां के दीदार के लिए नवरात्रों में माता के दरबार पहुंचते है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार