संदेश

सी.एम.एस. कैम्ब्रिज सेक्शन, गोमती नगर एक्सटेंशन ने जीती बास्केटबॉल चैम्पियनशिप

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर एक्सटेशन कैम्पस लखनऊ के कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल के तत्वावधान में दो दिवसीय अन्तर-विद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता आज सम्पन्न हो गई। इस प्रतियोगिता में मेजबान सी.एम.एस. कैम्ब्रिज गोमती नगर एक्सटेंशन के छात्र खिलाड़ियों ने ओवरऑल चैम्पियनशिप जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पधारे अन्तर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी श्री अनूप शुक्ला ने विजेता छात्र टीम को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री शुक्ला ने सी.एम.एस. छात्रों की खेल प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या सुश्री मंजीत बत्रा ने सभी प्रतिभागी छात्र टीमों का आभार व्यक्त करते हुए खेल भावना को बढ़ावा देने का आह्वान किया। प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता बनर्जी ने भी प्रतिभागी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दो दिवसीय अन्तर-विद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 22 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबॉल खिलाड़ी श्री आशीष सिंह द्वारा किया गया, जिसका आज समापन हुआ। प्रति

ओपेन डे समारोह का भव्य आयोजन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस लखनऊ द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘ओपेन डे एवं पैरेन्ट्स ओरिएन्टेशन समारोह’ में जहाँ एक ओर अभिभावक सी.एम.एस. की अनूठी ब्राडर एण्ड बोल्डर शिक्षा पद्धति से रूबरू हुए तो वहीं दूसरी ओर छात्रों की अपने अभिभावकों के समक्ष बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. गाँधी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि छात्रों को भौतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक, तीनों प्रकार की शिक्षा प्रदान कर उसका सर्वांगीण विकास किया जाए एवं उनमें इतना आत्मबल भरना है कि वे आने वाले कल की सभी चुनौतियों का सामना कर सकें। समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शांति प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह में चार-चांद लगा दिये। ब्रेन टीजर, स्टोरी राइटिंग, मैथ्स मानिया, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, लिटरेरी लाइव्स, पपेट शो आदि विभिन्न कार्यक्रमों में छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था जिसके माध्यम से छात्रों क

मंगल को जन्में मंगल ही करते मंगलमय ‘हनुमान‘

चित्र
हनुमान जयंती - चित्रकूट में ही हनुमान जी महराज ने संत तुलसीदास को श्रीराम जी के कराए थे दर्शन -काशी से चित्रकूट में आकर बाबा तुलसी को हुयेे थे श्रीराम जी के दर्शन   - आज भी रामघाट पर मौजूद है पीपल का साढे पांच सौ वर्ष से ज्यादा पुुराना वृक्ष संदीप रिछारिया चित्रकूट गिरि करहु निवासू ताहिं तुम्हार सुफल सब बासू इस चौपाई का अर्थ यह है कि प्र्रयागराज को बसाने वाले महर्षि भारद्वाज ने श्री राम को माता जानकी के साथ भैया लक्ष्मण को वनवासकाल में चित्रकूट निवास करने के लिए कहा। दूसरा प्रकरण श्रीराम भक्त शिरोमणि चिंरजीवी अंजना माता के सुपुत्र हनुमानजी महराज ने श्री राम के दर्शनों के लिए व्याकुल संत तुलसीदासजी महराज को चित्रकूट की राह दिखाई। गोेस्वामी जी को चित्रकूट में भगवान श्री राम के दर्शन एक नही दो बार हुये, संत तुलसीदास जी महराज ने श्री रामजी के मस्तक पर तिलक लगाया और सबसे बड़ी बात तो यह है कि भगवान से भक्त को परिचय कराने वाले कोई दूूसरे नहीं बल्कि बजरंगबली ही थे। तभी से चित्रकूट का परिचय इसी दोहे से दिया जाता हैं चित्रकूट के घाट पर भई संतन की भीड़, तुलसीदास चंदन घिसैं तिलक देत रघुुवीर। वैसे तो

पूर्वजंम मे भी परस्पर संबधी होते है जुड़वा बच्चे

चित्र
- डा. डी.एस. परिहार यह इस विषय पर लिखा गया विश्व का संभवतः पहला लेख है। जुड़वा बच्चों के जंमाकों पर काम करते हुये एक सवाल दिमाग में उभरा कि जब परिवार के लगभग सभी सदस्यों का परस्पर पूर्व जन्म का गहरा रिश्ता होता है। तो क्या जुड़वा बच्चों का भी गत जन्म का परस्पर कोई घनिष्ठ संबध होता है। इस संदर्भ मे मैंने कुछ ऐसे केसेस का अध्ययन किया जिनमे जुडव़ा बच्चों के गत जन्म के जंमाक या उनके व्यक्तिगत संपूर्ण विवरण उपलब्ध था। इन सभी केसेस मे जुड़वा बच्चे गत जन्म मे भी परस्पर जुड़ा भाई अथवा बहनें या अन्य संबध पाये गये। यद्यपि यह कोई अंतिम निष्कर्ष नही है। हो सकता है। कुछ जुडव़ा जातकों का परस्पर कोई संबध ना होता हो या वे परस्पर अजनबी रहे हो या वे गत जन्म मे ना सही पर तीन चार जन्म पूर्व संबधी रहे हों। इस विषय पर और रिसर्च करने की आवश्यकता है, जिसे भविष्य के विद्वान पूरा करेंगे।  गत जन्म मे भी जुड़वा भाई उत्तर प्रदेश के फरूखाबाद जिले के कन्नौज कस्बे से 13 किमी दूर जसौदा स्टेशन के पास एक किमी दूर गंगा किनारे बसे गांव श्याम नंगला मे प. रामस्वरूप शर्मा व उनकी पत्नी कपूरी देवी के घर 1965 मे श्रावण माह की कृष्ण

हमारी सरकार ने किसी जाति और धर्म को देखे बिना सभी वर्गों के लिए काम किया: योगी आदित्यनाथ

चित्र
भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन में जनसभा की  हापुड जनपद में दूसरे चरण में मतदान होगा। अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में स्टार प्रचारक और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रचार में जुटे हुए हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हापुड के पिलखुवा स्थित रामलीला मैदान में गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने किसी जाति और धर्म को देखे बिना सभी वर्गों के लिए काम किया। जनकल्याण के लिए कार्यों के साथ विकसित भारत बनाने की दिशा में काम किया है। देश को विकसित बनाने की दिशा में सभी को सहयोग देना होगा। उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों को प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों से भी अवगत कराया और आने वाली 26 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

अच्छी फिल्में बच्चों को अच्छा इंसान बनाती हैं : अनूप जलोटा

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड ऑडिटोरियम लखनऊ में चल रहे सात-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के चौथे दिन का उद्घाटन आज बतौर मुख्य अतिथि पधारे वरिष्ठ पत्रकार श्री सुधीर मिश्रा ने किया। इस अवसर पर भजन सम्राट पद्मश्री श्री अनूप जलोटा एवं अभिनेता दर्शील सफारी एवं अली हाजी ने अपनी उपस्थिति से अभूतपूर्व समाँ बाँधा एवं हजारों की संख्या में बाल फिल्मोत्सव का आनंद उठाने आये छात्रों का खूब उत्साहवर्धन किया और मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि श्री सुधीर मिश्रा ने कहा कि सी.एम.एस. के संस्थापक स्व. डा. जगदीश गाँधी जी ने इस बाल फिल्मोत्सव के माध्यम से बच्चों को नैतिक, चारित्रिक व सामाजिक रूप से शिक्षित व जागरूक करने का सपना पूरा किया । भजन सम्राट पद्मश्री श्री अनूप जलोटा ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अच्छी फिल्में बच्चों को अच्छा इंसान बनाती हैं। मुझे विश्वास है कि आप सभी बच्चे यहाँ दिखाई जा रही शिक्षात्मक बाल फिल्मों से शिक्षा ग्रहण कर एक नये और विकसित भारत का निर्माण करेंगे।  इस अवसर पर अभिनेता दर्शील सफारी एवं अली हाजी ने भी छात्रों का खूब उत्साहवर्धन

उत्तर प्रदेश की 20 सीटों पर चल रहा है कड़ा मुकाबला: यशवंत देशमुख

चित्र
ऐसी चर्चा है कि उत्तर प्रदेश में विपक्षी गठबंधन इंडिया मजबूत हो रहा है और अब वह यहां 20 सीटों पर भाजपा को टक्कर देने की स्थिति में है... - अनुभव मिश्रा यूपी लोकसभा चुनाव 2024-लोकसभा चुनाव का जब बिगुल बजा तब सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा हुई कि उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक तरफा चुनाव जीत सकती है। मगर अब जैसे-जैसे दिन गुजर रहे हैं, वैसे-वैसे चुनावी माहौल भी बदल रहा है। अब ऐसी चर्चा है कि उत्तर प्रदेश में विपक्षी गठबंधन इंडिया मजबूत हो रहा है और वह यहां 20 सीटों पर भाजपा को टक्कर देने की स्थिति में है। यह कहना है सी-वोटर के फाउंडर यशवंत देशमुख का उन्होंने बताया कि यूपी में 80 में 60 सीटें ऐसी हैं, जहां पर आप भाजपा को सेफ बोल सकते हैं। मगर 20 सीटें ऐसी हैं, जहां पर पेंच फंसा हुआ है। उन 20 में से 7 सीटों पर विपक्ष यानी इंडिया घटबंधन हमारे आंकड़ों में आगे है और 13 सीटों पर बहुत कम मार्जिन से पीछे है। आने वाले हफ्तों में या तो यह मार्जिन बढ़ेगा या मार्जिन घटेगा। अगर यह मार्जिन घटा तो यह टी 13 सीटें फ्लिप भी हो सकती हैं। अगर मार्जिन बढ़ा तो अपोजिशन की जो 7 सीटें