रायबरेली जिले के विकास के लिए 3 अरब 84 करोड 31 लाख की योजनाओ की मंजूरी

लोकप्रिय प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशांे में जनपद का साफ नियत, सही विकास, सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सूत्रवाक्य के साथ निरंतर विकास हो रहा है। प्रदेश के स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन एवं नागरिक उड्डयन व प्रभारी मंत्री जनपद नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' ने रायबरेली जनपद के सर्वागीण विकास के लिए कृषि, गन्ना, पशुपालन, सहकारिता, सड़क एवं पुल, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना, किसानो के उत्थान, ग्रामीण पेयजल, दुग्ध विकास, अनुसूचित जाति, जन जाति उत्थान, लघु एवं सीमान्त कृषको, चिकित्सा, अल्पसंख्यक कल्याण, ग्रामीण स्वच्छता, आदि जिला योजना वर्ष 2019-20 की संरचना हेतु 38431.00 लाख (3 अरब 84 करोड़ 31 लाख) धन आवंटन की स्वीकृति/अनुमोदन जनप्रतिनिधियो, अधिकारियो, सांसद, विधायको की उपस्थिति में जिला योजना समिति की बैठक में किया गया। प्रभारी मंत्री नन्दी ने कहा कि जन प्रतिनिधियो का भरपूर सहयोग लिया जाये। प्रदेश सरकार जिस मकसद के साथ काम कर रही है उसमें गरीब किसान, कमजोर की मदद मुख्य है उनकी योजनाएं उन तक अधिकारी पहुॅचाये। योजनाएं अच्छी है तथा सफल हो रही है। समय सीमा के अन्तर्गत कार्य सम्पादित किये जाये। योजनाओ का क्रियान्वयन इस तरह करे कि सरकार के सूत्रवाक्य साफ नियत सही विकास, सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ ही गरीब की पूरी मदद हो तथा गरीब को मदद महसूस भी है। उन्होंने कहा कि जो आय व्यय हुआ है जमीन पर दिखना चाहिए, निगरानी और सत्यापन व क्रियान्वयन ठीक से हो ताकि किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका न आये, विकास कार्य युद्धस्तर पर पूरे होकर देश व समाज का विकास निरंतर हो।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में राज्य सरकार लोक कल्याण के प्रति समर्पित होकर बगैर किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य कर रही है। इसके लिए शासन-प्रशासन को संवेदनशील और जवाबदेह बनाया गया है। वर्तमान सरकार प्रदेश को विकसित एवं समृद्ध बनाने के लिए विकास योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है। बैठक में विभागवार प्रस्तावित कृषि विभाग हेतु 26 लाख, गन्ना विकास 3.61 लाख, लघु सीमान्त कृषको को सहायता हेतु 1500 लाख, पशुपालन 400.77 लाख, वन 1195.86 लाख, रोजगार कार्यक्रम 6717.21 लाख, पंचायती राज 1897.60 लाख, निजी लघु सिंचाई 2000 लाख, सड़क एवं पुल 4500 लाख, प्राथमिक शिक्षा 266.20 लाख, माध्यमिक शिक्षा 1330.04 लाख, ऐलोपैथिक चिकित्सा 1040.24 लाख, आयुर्वेदिक 83.88, होम्योपैथिक 305.78 लाख, ग्रामीण स्वच्छता 5310.36 लाख, नगर विकास 547.46 लाख, समाज कल्याण 6300.00 लाख, विकलांग कल्याण 120.80 लाख, महिला कल्याण 700.00 लाख, सामुदायिक ग्राम्य विकास 416.92 लाख सहित अन्य कई विभागो सहित परिव्यय हेतु कुल 38431 लाख का अनुमोदन किया गया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' तथा आए हुए सभी अतिथियो का जिला योजना वर्ष 2019-20 के अनुमोदनार्थ जिला योजना समिति के सदस्यो का स्वागत एवं आभार प्रकट किया तथा उन्होने मंत्री और सदस्यो व अधिकारियो से कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यो को कराया जाएगा। बैठक मंे जिलाधिकारी नेहा शर्मा व मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार डीडीओ, पीडी, डीएसटीओ ने जिला योजना वर्ष 2019-20 के अनुमोदनार्थ जिला योजना समिति की बैठक को अन्य महत्वपूर्ण सुझावो विचारो से भी अवगत कराया। इस मौके पर एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, उमेश द्विवेदी, डा0 मनो कुमार पाण्डेय पूर्व मंत्री, विधायक राम नरेश रावत, धीरेन्द्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह, जिला महामंत्री देवेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष रामदेव पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप यादव, सभासद पूनम तिवारी आदि सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने किया।
लैपटाप का वितरण
इस मौके पर प्रभारी मत्री व जनप्रतिनिधियों द्वारा तहसील सदर के लेखपालों को लैपटाप वितरण भी किये गये तथा उनसे कहा कि लैपटाप का प्रयोग भली-भांति करें। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि लैपटाप सभी तहसील के लेखपालों को तहसील स्तर पर वितरण किये जायेगे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी