जिला गंगा समिति की बैठक में गंगा व उसके किनारे 29 ग्रामों कों स्वच्छ व मूलभूत सुविधाओं से आच्छादित करने के दिये निर्देश

जिला गंगा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रायबरेली, नेहा शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गंगा के किनारे 29 ग्रामों में किस प्रकार स्वच्छ तथा अन्य मूल भूत सुविधाओं से वंचित न हों उसकी एक कार्य योजना बनाकर प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय को शीघ्रता शीघ्र मुहैया करा दे। कार्य योजना इस प्रकार बनाये कि गांव के साथ ही गंगा भी पूरी तरह से स्वच्छ रहे। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि गंगा में कूड़ा व प्लास्टिक प्रवाहित न हो। नदी में मिलने वाले नालों की सूची तैयार कर प्रत्येक नालों में जाली लगाये जाने व उसकी नियमित सफाई की व्यवस्था ग्राम पंचायत स्तर से सुनिश्चित की जाये। नदी नालों में कुड़ा कच्चरा आदि न फेका जाये इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ प्रवर्तन कार्य भी कराया जाये। मूर्ति स्थापना के समय पूजा समितियों के वार्ता करके पर्यावरण के अनुकूल मूर्तिया तैयार कराने तथा विर्सजन हेतु अलग से तालाब या कुंड बनाकर मूर्तियों का विर्सजन किया जाये। पर्यावरण के अनुकूल मूर्तियों को तैयार करने वाले मूर्तिकारों की सूची तैयार करें।
जिलाधिकारी ने गंगा समिति में निर्देश दिये कि भूमि को चिन्हित कर वृक्षारोपण तथा तालाबों को चिन्हित कर उनके जीर्णाेद्वार की कार्यवाही के साथ गंगा संरक्षण के लिए आवश्यक जिले की नदी के किनारे की वेटलैण्ड संरक्षण की कार्य योजना बनाये। इसके अलावा जैविक कृषि को बढ़ावा देने के साथ ही अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी