वित्तीय साक्षरता विकास का रास्ता, किसान वित्तीय साक्षरता को भली भांति समझें


नगर पंचायत बछरावां, रायबरेली के सभागार में आरबीआई व पंचायत द्वारा आयोजित किसानों के लिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के अवसर पर वित्तीय साक्षरता सप्ताह 3 जून से 7 जून तक आयोजित किया जायेगा। वित्तीय साक्षरता सप्ताह में क्षेत्रीय निदेशक आरबीआई आर0 लक्ष्मीकांत राव, महा प्रबन्धक एस0ए0 पाण्डेय, महा प्रबन्धक वित्तीय समावेश आर0पी0 सिंह आदि ने किसानों को वित्तीय साक्षरता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि किसान व आम आदमी वित्तीय साक्षरता को भली-भांति समझे बैंको से मिलने वाली सरकारी योजनाओं को जानकर उसका लाभ लें। अपना पैसा बैको मे ही जमा करें पैसा दुगना करने के चक्कर में किसी के बहकावे में न आये। बैंकों से जुड़ने से फायदे अनेक है किसानों को वित्तीय साक्षरता/सहायता देने के लिए बैंक सदैव तैयार है।
क्षेत्रीय निदेशक आर0 लक्ष्मीकांत राव द्वारा बताया गया कि किसान क्रेडिट कार्ड सभी उत्पादन निवेश उससे जुड़ी गतिविधियां और अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कैशलेश लेनदेनों के माध्यम से समाधान प्रदान करना है। इसकी नवीनीकरण प्रक्रिया आसान है। उन्होंने कहा कि आरबीआई जानकार किसान और समृद्ध किसान को तैयार करने में हमेशा आगे रहा है। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन, इन्टरनेट द्वारा एक खाते से दुसरे के खातें में राशि भेजकर अपना समय बचाये। अपनी गोपनीय जानकारियां किसी को भी न दें। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए वित्तीय साक्षरता एक विकास का रास्ता है जिसको जानकर व आत्सात कर किसान व आम आदमी खुशहाल व समृद्धिशाली व विकास की ओर बढ़ सकता है।
इस मौके पर चेयरमैन नगर पालिका शिवेन्द्र सिंह, बछरावा विकास खण्ड के बीडीओं प्रवीन कुमार, अधिशाषी अधिकारी ए0के0 बागी, डीईओ रवि प्रकाश, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि जन उपस्थित व अपने विचार व्यक्त किये। इससे पूर्व कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ के साथ ही किसानों को सम्मान भी दिलाया गया। किसानों ने अपने विचार अधिकारियों के सम्मुख रखे तथा अपने समस्याओं के प्रश्न भी रखें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी