दालचीनी में अनेकों औषधीय गुण है

आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति ही मानव जीवन का मूल आधार है, हमे बेहतर जीवन और नीरोगी काया बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए और प्राकृतिक संसाधनों का हमेशा सदुपयोग करना चाहिए। दैनिक प्रयोग में आने वाली कई ऐसे मसाला है जिनका लाभ चमत्कारी है, उन्हीं में एक है दालचीनी का महत्व व लाभ बताया जा रहा है।
दालचीनी के पत्तों अथवा उसकी छाल को चूर्ण के रूप में अथवा काढ़ा बनाकर प्रयोग में लाते हैं। इसके प्रयोग से अफारा दूर होता है और मूत्र खुलकर आता है। दालचीनी के उचित और निरन्तर प्रयोग से शारीरिक तनाव में कमी आती है तथा व्यक्ति के रंग, रूप और स्मरण शक्ति में भी विकास होता है।
◆हड्डियों की मजबूती के लिए सदियों से दालचीनी वाले दूध का प्रयोग होता आ रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो इस दूध के नियमित सेवन से गठिया की समस्या नहीं होती है।
दालचीनी को पानी में खूब बारीक पीसकर लेप बनाकर सर पर लगाने से सिरदर्द में काफी  फायदा होता है।
◆बलगम वाली खांसी या कफ होने पर दालचीनी, अदरक, लौंग, इलायची को गर्म पानी में चाय की तरह उबालकर और छानकर पियें।
खांसी के लिए अन्य उपाय - एक चैथाई चम्मच दालचीनी पाउडर इतनी ही मात्रा में मुलेठी और शहद के साथ पानी में मिला लीजिए। अब रोज सोने से पहले एक चम्मच इस मिश्रण का सेवन कीजिए। खांसी में इस नुस्खे के बेहतरीन परिणाम फायदे होते हैं।
◆पुरानी खांसी के लिए रामबाण औषधि - दालचीनी एक भाग, छोटी इलायची दो भाग, छोटी पीपली चार भाग और  वंशलोचन-आठ भाग इन सब सामग्रियों को लेकर सबका खूब बारीक चूर्ण बनाएँ। अंत में मिश्री सोलह भाग लेकर बारीक चूर्ण बनाकर सभी औषधियों के साथ अच्छी तरह मिलाकर काँच की बोतल में सुरक्षित रख लें। इस चूर्ण को सुबह तथा रात को सोते समय खाली पेट 1 चम्मच की मात्रा में शहद के साथ चाटें। इस प्रयोग से दो-तीन दिन में ही खाँसी ठीक कर देता है।
◆यह हर्ब प्राकृतिक रूप से मिठास लिए होता है। यह थकान में बहुत फायदेमंद होती है। इसमें फाइबर आहार खूब होता है। जो हमारी सेहत के लिए अत्यंत लाभदायक होता है। इस कारण दालचीनी विभिन्न रोगों के लिए प्राकृतिक दवा के रूप में प्रयोग में लाई जाती है। इसके अलावा इसे और भी स्वास्थ्य संबंधी उपचार में प्रयोग किया जाता है, जैसे कोलेस्ट्रॉल को कम करने, जुकाम को नियंत्रित करने, पाचन क्रिया के सुधार के लिए, मोटापे को कम करने के लिए आदि।
◆दालचीनी मधुमेह रोगियों के लिए बेहद उपयोगी मानी जाती है। इस में एंटी-इंफ्लेमेटरी पाए जाते हैं, जिसके कारण यह हृदय संबंधी रोगों में सुधार करती है और खून में शुगर की मात्रा को नियंत्रित करती है।
◆कुछ चिकित्सकों को विश्वास है कि बच्चा पैदा होने के बाद यदि स्त्रियां दालचीनी के चूर्ण का नियमित रूप से उपयोग करती रहेंगी, तो गर्भ निरोध में सहायता मिलती है। इसका कारण यह है कि इसके चूर्ण को लेने से गर्भ के पश्चात् मासिक धर्म की शुरूआत देर से होती है और मासिक धर्म के बाद ही गर्भधारण किया जा सकता है।
◆दालचीनी वाला दूध पीने से पाचन शक्ति मजबूत होती है। एक चम्मच दालचीनी के चूर्ण को पानी में उबालकर ठंडा करके खाने के आधा घंटा बाद लेने से अफारा और अपच दूर होता है।
◆मोटे लोगों की दाल-चीनी का प्रयोग करना चाहिए। अगर आप चाय पीते हैं तो चाय में और भोजन में इसका पाउडर मिला लें। यह शरीर में जमी चर्बी को कम करता है।
◆अगर किसी व्यक्ति को मलेरिया का बुखार होता है तो इसमें यह फायदेमंद होती है और इससे राहत मिलती है।
◆दालचीनी वाला दूध पीने से बालों और त्वचा से जुड़ी लगभग सभी समस्या दूर होती हैं। इसका एंटी-बैक्टीरियल गुण और बालों को इंफेक्शन से सुरक्षित रखता है, जिससे त्वचा और बाल स्वस्थ रहते हैं।
कील-मुंहासे की समस्या से छुटकारा पाने के लिए दालचीनी के चूर्ण में थोड़ा नींबू का रस मिलाकर कील-मुंहासे पर लगाने से कुछ दिनों में ही चेहरा साफ हो जाता है।
◆दालचीनी के प्रयोग से दमा, मासिक धर्म अधिक आना और गर्भाशय सम्बंधी रोगों के उपचार में भी होता है। दालचीनी के पाउडर से प्रतिदिन मसूडो की मालिश करें इससे इनकी मजबूती बनी रहेगी।
◆अगर आपकी पाचन क्रिया अच्छी नहीं है तो दालचीनी वाला दूध पीना आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा। इसके साथ ही यह गैस की परेशानी से भी राहत देने का काम करता है।
◆दालचीनी से मुंह की बदबू से भी छुटकारा मिलता है। बदहजमी अथवा बुखार के कारण गला सूख गया हो तो इसका एक टुकड़ा मुंह में रखने से प्यास बुझती है तथा मीठा उत्तम स्वाद उत्पन्न होता है। इससे मसूढ़े भी मजबूत होते हैं और दुर्गन्ध भी चली जाती है।
दालचीनी और शहद के लाभरू-
◆एक गिलास ठंडे दूध में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर लें और शहद के साथ डाल कर अच्छे से मिला लें। इसको हमेशा रात को सोने से 2 घंटे पहले पियें। कुछ दिनों तक इसका प्रयोग करते रहने से थकान कम होगी और शरीर में ताजगी महसूस होने लगेगी।
◆दालचीनी, सोंठ, जीरा और इलायची को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में लेकर इसका चूर्ण बनाएं। इसे नियमित रूप से आधा चम्मच की मात्रा में पानी के साथ लेते रहने से कब्ज दूर रहता है। दालचीनी और कत्था समान मात्रा में लेकर पानी के साथ लेने से दस्त बंद हो जाते हैं। पित्त की अधिकता के कारण उल्टियां होने पर दालचीनी को शहद में मिलाकर लेने से उल्टियां बंद हो जाती हैं।
◆खाली पेट रोजाना सुबह एक कप गर्म पानी में शहद और दालचीनी पाउडर मिलाकर पीने से चर्बी कम होती है। यदि इसका सेवन रोजाना किया जाए तो मोटे से मोटे व्यक्ति का वजन भी घटना शुरु हो जाता है।
◆सदियों से यूनानी और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में वीर्य की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये शहद का इस्तेमाल होता रहा है। वैद्य-हकीम पुरुषों को सोने से पहले दो चम्मच शहद खाने की सलाह देते हैं। ऐसी महिलाएँ जो गर्भधारण नहीं कर पाती हैं उन्हें एक चम्मच शहद में चुटकी भर दालचीनी पाउडर मिलाकर लेने के लिए कहा जाता है। 
◆दाल चीनी पाउडर और शहद का पेस्टा बनाकर ब्रेड पर जैम की जगह लगाकर खाया जा सकता है
बढ़े हुए कॉलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है। 2 चम्मच शहद ले, उसमें दालचीनी पाउडर को हल्के गर्म पानी में मिला कर इसका सेवन करें, इससे 2 घंटे में खून का कॉलेस्ट्रॉल स्तर 10ः तक कम होता है और कॉलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है जिससे दिल के मरीजों को हार्ट अटैक का खतरा कम रहता है। सुखमय जीवन के लिए दाल.चीनी बहुत ही उपयोगी है।
◆पुराने समय से लोग लंबी आयु के लिये गुनगुने पानी में शहद और दालचीनी पाउडर मिलाकर पीते थे। इस तरह का पेय बनाने के लिये तीन कप पानी में चार चम्मच शहद और एक चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाया जाता है। इसे रोजाना दो बार आधा कप पीना चाहिए। इस तरह से बनी चाय त्वचा की कोमल और स्वस्थ रखने में मदद करती है।
◆रोजाना शहद और दाल चीनी पाउडर का सेवन करने से शरीर की रोग प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत होता है और आप वाइरस या बैक्टीरिया के संक्रमण से भी बचे रहते हैं। वैज्ञानिकों ने पाया है कि शहद में कई तरह के विटामिन और प्रचूर मात्रा में आयरन पाया जाता है, जो आपकी सेहत के लिये बेहद जरूरी है। शहद और दाल चीनी का पेस्ट दिल की बीमारियों, कोलेस्ट्रॉल, त्वचा रोग, सर्दी जुकाम, पेट की बीमारियों के उत्तम औषधि होती है।
जोड़ों के दर्द में शहद और दालचीनी को हल्के गर्म पानी में मिलाकर जोड़ो पर मालिश करें तुरंत आराम मिलेगा।
◆दालचीनी से हानि और सावधानीरू दाल चीनी की तासीर गर्म होती है तथा रक्त में पित्त की मात्रा बढ़ाने वाली होती है। इसके अधिक सेवन से शरीर में गरमी पैदा होती है। अतः गरमी के दिनों में इसका लगातार सेवन न करें। और सर्दियों में भी इसकी उचित मात्रा का ही सेवन करें।
◆दालचीनी का सेवन करने में स्तनपान करा रही माताओं और गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतनी चाहिए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी