लेखपाल ने एक ही मामले में लगाई दो रिपोर्ट

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वच्छ प्रशासन को अनदेखा करते हुए कुछ भ्रष्ट कर्मचारी निरन्तर भ्रष्टाचार में लिप्त हौ और अपनी मनमानीसे काम कर है, ऐसा ही एक मामला कुशीनगर जनपद का सामने आया है एक लेखपाल ने एक ही मामले में लगाई दो रिपोर्ट, जिलाधिकारी ने दिए जाचं के आदेश, ग्राम सभा शामपुर हतवा, जनपद कुशीनगर निवासी दीनबंधु तिवारी ने गाव के एक महिला जिसका पति उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं उसके तथा उसके परिजनों तथा गांव के ही कुछ अन्य व्यक्तियों का राजस्व विभाग की भ्रष्टाचार के वजह से मानकों की अनदेखी कर समृद्ध लोगों को बेशकिमती जमीनों का पट्टा कर दिया है इस संबंध में जाच कर पट्टा निरस्त करने की मांग की थी, जिसकी जाचं कर रहे हल्के के लेखपाल ने दो रिपोर्ट तैयार किया एक वादी को देने के लिए दुसरा तथा शासन को भेजने के लिए दूसरी ओर ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त लेखपाल ने वादी दीनबंधु तिवारी का फर्जी हस्ताक्षर कर शासन को रिपोर्ट भेजी है जिसकी पुनः जाच के लिए मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी को पत्रक दिए तथा मुख्यमंत्री के पोर्टल 1076 पर भी शिकायत किए है, उक्त प्रकरण में जिलाधिकारी, कुशीनगर ने जाचं का आदेश भी दिए है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार