वृक्षारोपण महाकुम्भ अभियान

9 अगस्त को भारत छोड़ों अभियान की 77वीं वर्षगाठ वृक्षारोपण महाकुम्भ के अवसर पर पूरे रायबरेली जनपद में जगह-जगह ब्लाक, तहसील, विद्यालयों ग्राम पंचायतों आदि जहां खुली जगहों पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कभी छाँव-कभी धूप हल्की बारिश सुहवाने खुशनुमा मौसम में जनपद के ग्राम्य विकास संस्थान के कृषि शोध एवं प्रशिक्षण यूनिट के खाली पड़े प्रांगण व उसक इर्द-गिर्द 2400 वृक्षों का रोपण सैकड़ों छात्र-छात्राओं सहित जिला जज अनूप कुमार गोयल, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, विधायक राम नरेश रावत व अदिति सिंह, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, शासन से आये विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा डा0 सरोज कुमार व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, डीएफओ तुलसीदास शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, एडीएम राम अभिलाष व डा0 राजेश कुमार प्रजापति, एएसपी शशीशेखर सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार ग्राम्य विकास संस्थान के प्रधानाचार्य डा0 सुरेश सिंह, उप डीएफओ बी0एम0 शुक्ला, डीसी मनरेगा पवन कुमार, मो0 युनूस आदि ने आम, जामुन, नीम, चिलविल, कचनार, अशोक, अर्जुन आदि वृक्षों का रोपण किया करके पानी दिया। जन सहभागिता द्वारा पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग एवं अन्य राजकीय विभागों के सहयोग से ग्राम पंचायत/नगर निकाय स्तर पर निरूपित माइक्रोप्लान के अनुसार चुनावी पैटर्न (इलेक्शन मोड) पर वृक्षारोपण महाकुम्भ के अन्तर्गत पूरे प्रदेश में 22 करोड़ पौधे व  जनपद में वृक्षारोपण महाकुम्भ के अन्तर्गत एक दिन में 34 लाख 59 हजार 742 वृक्षों से अधिक का रोपण किया गया। सघन वृक्षारोपण विशेष अभियान के तहत आम, जामुन, चिलविल, कचनार आदि के वृक्षों का रोपण कर पानी दिया तथा उसकी सेल्फी भी ली। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने वृक्षारोपण महाकुम्भ अभियान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा आज पूरे उत्तर प्रदेश में वृक्षारोपण विशेष अभियान के तहत 22 करोड़ वृक्षों का रोपण कर एक इतिहास बनाने के साथ ही उत्तर प्रदेश को हरा-भरा प्रदेश, प्रदूषण रहित प्रदेश बनाया जाने की कवायद उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री द्वारा कर दी गई है। इस क्रम में प्रदेश के सभी जनपदों में सघन वृक्षारोपण किया जा रहा है। जनपद में बताया गया है कि वृक्षारोपण महाकुम्भ के अन्तर्गत एक दिन में 34 लाख 59 हजार 742 वृक्षों से अधिक का रोपण किया गया। वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। उन्होंने ने यहा भी कहा कि 9 अगस्त को भारत छोड़ों अभियान की 77वीं वर्षगाठ गौरव व सम्मान का दिवस है। इस अवसर पर सरकार द्वारा दिये गये लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण कर जनपद को हरा-भरा बनाकर विशेष वृक्षारोपण अभियान के तहत प्रदूषण मुक्त अधिक हरा-भरा प्रदेश बनाने की सकारात्मक पहल की शुरूवात पूरे प्रदेश में हो गई है इसी बीच डीएफओ द्वारा बताया गया कि प्रदेश में व जनपद में वृक्षारोपण की पल-पल की रिपोर्ट आ रही है जनपद में लक्ष्य पूरा कराया जा रहा। इस कार्यक्रम को पूरे जनपद में प्रातः 09ः00 बजे से शुरू कर दिया गया था। कान्हा गौशाला में वृक्षारोपण महाकुम्भ के तहत नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह व प्रभागीय निदेशक तुलसी दास शर्मा एवं फिरोजगांधी पालीटेक्निक में सदर विधायक अदिति सिंह व उप प्रभागीय वनाधिकारी ब्रज मोहन शुक्ला आदि द्वारा समय-समय पर मुख्य अतिथि के रूप में वृहद वृक्षारोपण किया गया। डीएफओ व डिप्टी डीएफओं द्वारा अपरान्ह 03 बजे तक 25 से अधिक पौधों के वृक्षों के रोपण की जानकारी दूरभाष से प्राप्त हुई और कहा कि साय तक 34 लाख से अधिक वृक्षा रोपण कार्य शीघ्र भी पूरा कर लिया जायेगा।
 जिलाधिकारी नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डा0 राजेश कुमार प्रजापति, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) राम अभिलाष, नगर मजिस्टेªट जयचन्द्र पाण्डेय, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार आदि ने भी स्वतन्त्रता दिवस, रक्षा बंधन, इदुज्जुहा पर्वो की हार्दिक बधाई देते हुए सुख समृद्धि की कामना की है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि पर्वो पर हमें सभी को वृक्षारोपण व संरक्षण कराना चाहिए तथा पारस्परिक सद्भावना एकता से ही राष्ट्र उन्नति कर सकता है। उपस्थित अतिथिगण, अधिकारीगण व छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की पुस्तक उत्तर प्रदेश संदेश, विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की पुस्तक मधु अभिलाषा, डा0 प्रभात कुमार की पुस्तक यदि ये सुन्दर वृक्ष न होते आदि निःशुल्क पुस्तके प्राप्त होने पर खुशी जाहिर की तथा आगामी दिनों में वृक्षारोपण करने का भी संकल्प लिया गया। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी