शिकायतों का निस्तारण युद्ध स्तर पर करें

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व जनपद रायबरेली के प्रभारी मंत्री डा. दिनेश शर्मा ने पी.डब्ल्यू.डी. गेस्ट हाउस में विकास कार्यो, शिकायतों, कानून एवं शान्ति व्यवस्था आदि की बैठक करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण युद्ध स्तर पर करें। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस, जन सुनवाई कार्यक्रम सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रमों में से है, जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही, हिलाहवाली किसी भी स्तर पर क्षम्य नही होगी। अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप सरकारी का योजनाओं एवं शासकी कार्यो को युद्ध स्तर पर पूर करें। 
उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने निर्देश दिये कि विकास व निर्माण कार्यो को युद्धस्तर, समयबद्ध तरीके व जिम्मेदारी के साथ पूरा किया जाये तथा जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था को दुरूस्त रखने के साथ ही अपराध को प्रभावी तरीके से नियंत्रण भी किया जाये। उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य अवरूध है उन्हें ठीक कराने एवं जिन विद्यालयों में अध्यापकों की कमी है उन विद्यालयों में डिग्री कालेज के सेवा निवृत्त शिक्षिकों को रखते हुए पठन-पाठन का कार्य किया जाये और विकास कार्यो में तेजी लाकर कार्यो को पूर्ण कराया जाये। महीने में एक बार जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाये। जिससे जनता का सीधें संवाद हो सके। उन्होंने बिजली, सड़क, पानी के कार्यो में गति लाकर कार्यो में प्रगति लाई जाये। एसडीएम, तहसीलदारों, राजस्व विभाग के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण राजस्ववादों में प्रगति लाने के साथ ही सबसे पुराने वादों का सबसे पहले निस्तारण करें।
उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने शासकीय कार्यो, लम्बित प्रकरणों शिकायतों के निस्तारण में अधिकारी समीक्षा बैठक का इंतजार न करें बल्कि उसका निराकरण कार्यो का पूर्ण होना आदि का समाधान आगामी समीक्षा बैठक से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को लगन, कर्तव्यनिष्ठा, ईमादारी व टीम भावना से कार्य करने का निर्देश भी दिया। उप मुख्यमंत्री ने कानून एवं शान्ति व्यवस्था प्रत्येक दशा में दुरूस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि पूरी तरह सर्तक व संवेदनशील रहते हुए, अपराधों को प्रभावी तरीके से अंकुश लगाये जाने तथा असमाजिक अराजक तत्वों को चिन्हित कर निरन्तर कार्यवाही करते रहें। 
इस मौके पर एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, विधायक, दल बहादुर कोरी, राम नरेश रावत, धीरेन्द्र बहादुर सिंह, अतुल सिंह, डी0एन0 पाठक, डीएम नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, एडीएम एफआर डा0 राजेश कुमार प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक शशी शेखर सिंह, अपर चिकित्साधिकारी डा0 चक, सीटी मजिस्टेªट युवराज सिंह आदि जनपद के अधिकारीगण उपस्थित थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी