बेटा महान धार्मिक और अन्य सुधार करेगा

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को ज्योतिष, पूजा पाठ प्राचीन पुस्तकांे में लिखी भविष्यवाणियों में गहरा विश्वास था श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा संपादित और होडन एंड स्टोगटन लंदन द्वारा प्रकाशित पुस्तक 'टू अलोन टू टुगेदर' (1940 से1964 के मध्य श्रीमती इंदिरा गांधी और पं. जवाहर लाल नेहरू के बीच लिखे पत्र) के पेज 421 पर इंदिरा जी द्वारा अपने पिता नेहरू जी को 15 सितम्बर 1944 को बम्बई से लिखा एक पत्र वर्णित है। कुछ माह पहले जब मै मेथेरन बंबई मे थी तो मौसी ने मुझे लिखा है कि उन्होंने कुछ पारसियों से सुना ह,ै कि उनके प्राचीन ग्रन्थों मे लिखा है, कि एक उच्च हिंदू परिवार की युवती एक पारसी से विवाह करेगी उनका बेटा महान धार्मिक और अन्य सुधार करेगा मौसी ने मुझसे इस बारे में और जानकारी हासिल करने को कहा पर मैं भूल गई कल शाम मेरी सास बड़ी उत्तेजित अवस्था में आयीं उन्हांेने भी वही बात कुछ अलग तरीके से सुनी थी। उनके अनुसार पैदा हुआ पुत्र ईरान के पारसी सम्राट बेरहम का पुर्नजंम होगा बच्चे की पत्री आ गई है। जिसे मैं संलग्न कर रही हूँ यह गुजराती में लिखी है, पर मै समझती हूँ कि आप इसे पढ़ लेगें मैं ज्योतिषी की व्याख्या का अंग्रेजी अनुवाद आपको रजिस्टर्ड डाक से भेज रही हूँ आपने लौटने पर आप वही कीजिये एक अच्छी बात यह है, कि जंमाक मंे एक ही भाव मे पांच ग्रह बैठे है। इंदिराजी का पहला पुत्र राजीव 29 अगस्त सन् 1944 को बंबई मे पैदा हुआ था राज परिवार की हिंदू लड़की वह खुद थी। भविष्यवाणी का पारसी युवक उनके पति फिरोज गांधी थे। ईरान का बादशाह बेरहम एक प्रसिद्ध और आदर्श राजा था निःसंदेह यह भविष्यवाणी राजीव गंाधी के बारे मे थी जो देश के 7 वें प्रधानमंत्री बने। (साभार-भारतीय विद्या भवन, दिल्ली के अध्यक्ष और देश विदेश के ख्याति प्राप्त ज्योतषी के एन राव की पुस्तक' नेहरू डायनेस्टी से उद्घृत)े लिखी है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी