वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे


झांसी के भोजला में प्रधान के चाचा की गोली मारकर हत्या से गुस्सायें लोगों ने सड़क पर किया प्रदर्शन जनपद के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के भोजला गांव में रास्ते के विवाद को लेकर आज (मंगलवार) प्रातः ग्राम प्रधान के चाचा की गोली मार कर हत्या कर दी गई। वारदात से गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया। 
सीपरी बाजार थाना णंसी क्षेत्र के ग्राम भोजला निवासी ग्राम प्रधान रिंकू यादव गांव में सड़क डलवा रहा है। गत शाम विपक्षी नवनिर्मित सड़क के ऊपर से निकले। सड़क खराब होते देख प्रधान रिंकू के पिता धनीराम व चाचा मुन्ना यादव ने विरोध किया, जिसको लेकर उनकी विपक्षियों से विवाद हो गया। उस समय ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करा दिया, चूकि प्रधान रिंकू यादव के परिवार का विपक्षियों से पिछले 5 वर्ष विवाद चल रहा है, विवाद का मुकदमा न्यायालय विचाराधीन है। जिसको लेकर दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही है। सोमवार की शाम हुए विवाद ने रंजिश को भड़का दिया। जिस पर आज सवेरे विपक्षी 56 वर्षीय मुन्ना यादव को घर से पकड़ कर कुछ दूर ले गए। वहां विपक्षियों ने मुन्ना की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी, इस दौरान परिवार के लोग बचाने दौड़े तो हमलावरों ने जान से मारने की नियत से उन पर भी फायर किया। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। 
इस घटना को लेकर गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन किया घटना की। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओ.पी. सिंह सहित सीपरी बाजार थाने की पुलिस व भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे, पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आश्वासन पर गुस्साए लोग शांत हुए। इस मामले में सीपरी बाजार पुलिस में मृतक के भतीजे ग्राम प्रधान रिंकू यादव की तहरीर पर आरोपी अर्जुन, रज्जन, विशाल, अवधेश, रवि, अरविंद, नरेश, रामकुमार, नवल, अ मा उर्फ आनंद, संदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है 


 


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी