वीर शहीद पति की स्मृति

1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सूबेदार गणेश प्रसाद बाजपेई की पत्नी रामश्री बाजपेई ने अपने पति की स्मृति में श्री दुर्गा कुष्ठ सेवाश्रम रतापुर, रायबरेली। में भण्डारे का आयोजन कराया। अस्सी वर्षीय श्रीमती बाजपेई ने कुष्ठ सेवाश्रम के सभी कुष्ठ दिव्यांगों को सम्मान सहित बैठाकर भोजन कराया। भोजन के बाद उन्होंने सभी को दक्षिणा प्रदान की और स्वयं पत्तल आदि उठाकर सफाई भी की। श्रीमती बाजपेई अपने वीर शहीद पति की स्मृति में इसके पूर्व भी अपने पैतृक गांव पूरे ओरी लालगंज में भी इसी प्रकार के आयोजन करती रही हैं। अभी कुछ दिन पूर्व उन्होंने अपने गांव में विशाल सार्वजनिक भण्डारे का आयोजन किया था। श्रीमती बाजपेई के इन आायेजनों में उनके पुत्र राजेन्द्र बाजपेई, पुत्रवधू कृष्णा बाजपेई और अभिषेक बाजपेई का सहयोग सराहनीय रहता है। इस अवसर पर सभासद पूनम तिवारी, भाजपा नेता सन्तोष पाण्डेय, अशोक तिवारी, राजेश मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी