कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील

जनपद रायबरेली में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को पूरी तरह से पूर्व की भांति बरकरार रखने के लिए जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने जनपद में शहर के विभिन्न क्षेत्र डिग्री कालेज चैराहा, सुपरमार्केट, घंटाघर, खोयामंण्डी, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, कहारो का अड्डा, किला बाजार, तकिया मैदानपुर, खपरमलंग, चम्पादेवी मन्दिर, तेलियाकोट, गल्लामण्डी, रतापुर, सिविल लाईन, इन्दिरा नगर आदि सहित घनी बस्तियों में अधिकारियों के दल-बल के साथ आमजनों से मिलकर अपील की कि एक जगह पर अनावश्यक भीड़ न लगाये जनपद में धारा 144 लागू है जो भी कुछ खरीदारी करनी है उसे करे कई जगह पर आमजन द्वारा जानकारी दी गई कि विगत दिनों के भांति स्थिति पूरी तरह से सामान्य मिली। हम सभी लोग बिना किसी व्यवधान के पूरे शहर में शान्ति का माहौल है। सभी जन अपने रूटीन के हिसाब से कार्य कर रहे हैं। 
 जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई कई जहां पर जनमानस से मिलकर उनका खुशलक्षेम पूछा। डीएम-एसपी निरीक्षण के दौरान तकिया मैदानपुर स्थित नदवें मदरसें पहुचकर मदरसे के प्रधानाचार्य व स्टाफ से मिलकर उनके शान्ति व्यवस्था के बारे में जानकारी ली जिसपर मौलाना अब्दुलसुबहान साहब नदवी, मौलाना मुफ्ती रशीद नदवी आदि ने बताया कि शान्ति व्यवस्था विगत दिनों की भांति दुरूस्त है परस्पर भाईचारा कायम है। जिलाधिकारी ने इसी प्रकार सुपर मार्केट, डिग्री कालेज आदि पैदल चलकर कई दुकानदारों से मिली व दुकानों पर बिकती दैनिक सामग्री को देखा। दुकानदारों से कहा कि दुकानों आदि स्थानों पर भीड़ न लगाई जाये क्योकि जनपद में धारा 144 लागू है। वही ड्यटी पर तैनात एडीएम ई राम अभिलाष, एडीएम एफआर प्रेम प्रकाश उपाध्याय व एसडीएम सदर शशांक त्रिपाठी, सीओं सीटी गोपीनाथ सोनी आदि को उचित दिशा निर्देश दिये। जिसके तहत एक जगह भीड़ इक्ठ्ठा होना अपराध होता है। उन्होंने कहा कि सभी के साथ प्रशासन है। किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहे यदि किसी भी प्रकार की कोई शिकायत हो तो उसे सम्बन्धित थाने व कन्ट्रोल रूम पर सूचना दे। शान्ति व्यवस्था और आपसी सौहार्द बनाने में सहयोग करे। सभी जगह शान्ति व्यवस्था बनी हुई है आगे भी कायम रखे। 
 जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कन्ट्रोल रूम में जाकर समस्त तहसीलों के एसडीएम से क्षेत्र की स्थिति का जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र एसडीएम व सीओ एवं ड्यूटी पर लेगे जनपदस्तरीय अधिकारी व मजिस्टेªट क्षेत्र में भ्रमण करते रहे तथा आमजनों से परस्पर सहयोग, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील करते रहे जनपद में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है सभी लोग अपने-अपने कार्यो में लगे हुए है। प्रशासन व पुलिस पूरी तरह से सजग व सचेत है। जनपद में सुपर मार्केट, घंटाघर आदि स्थानों पर बड़े व छोटे दुकानदार अपने सामान की बिक्री के साथ ही लोगों से हाय-हैलों सामान्य मुद्रा में दिखे कई सामाज सेवी विभिन्न सम्पादाय के जन भी सड़कों पर आवगमन करते हुए सामान्य दिखे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी