फ्री इंटेरेक्टिव सेमिनार सफलतापूर्वक संपन्न

सामाजिक संस्था,एकता मंच व डिपार्टमेंट ऑफ कॉ-ऑपरेशन महाराष्ट्र स्टेट द्वारा चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल,वर्सोवा, अँधेरी (वेस्ट), मुंबई में सोसाइटी संबधी फ्री इंटेरेक्टिव सेमिनार का आयोजन किया गया था,जोकि सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। सामाजिक संस्था, एकता मंच के जनरल सेक्रेटरी श्री अजय कौल द्वारा बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसके लिए सभी ने उनको धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में सांसद गजानन कीर्तिकर,डिप्टी रजिस्ट्रार सीएस के - वार्ड मुंबई के नितीन दहीभाटे,पूर्व चेयरमैन और डायरेक्टर, मुंबई डिस्ट्रक हाऊसिंग फेडरेशन लिमिटेड के पी सी चूरी,हाऊसिंग कंसलटेंट विजय सामंत, कंज्यूमर कोर्ट के वकील उदय वाविकर,पूर्व स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमन शैलेश फनसे,अजय कौल,प्रशांत काशिद इत्यादि लोगों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया।
इस अवसर पर लोगों को कॉपरेटिव हाऊसिंग सोसाइटी संबधी विभिन्न जानकारी दी गयी और चर्चा की गयी। जैसेकि बिल्डर कभी भी बिल्डिंग की ओपन पार्किंग नहीं बेच सकता है, सोसाइटी के खिलाफ सोसाइटी रहवासी कंज्यूमर कोर्ट में जा सकते है,लिफ्ट से कुत्ता-बिल्ली इत्यादि को ले जाने के लिए सोसाइटी कोई चार्ज अलग से नहीं लगा सकता है, लेकिन कुछ गंदगी करने फाइन ले सकता है रिडेवलपमेंट के नियम और क्या फायदे है? इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल के एक्टिविटी चेयरमैन श्री प्रशांत काशिद ने सभी आये लोगों का आभार व्यक्त किया। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी