गंगा के महत्व को जान रहे है

रायबरेली। लालगंज बैसवारा डिग्री कालेज, राबरेली में उत्तर प्रदेश सरकार की सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी नये भारत का नया उत्तर प्रदेश विकास प्रदर्शनी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास प्रारम्भ हो चुकी है। आमजन द्वारा प्रदर्शनी को बढ-चढ़ प्रतिदिन देखा जा रहा है तथा गंगा यात्रा का पम्पलेट आदि सकार की महत्वपूर्ण पुस्तकों व प्रचार-प्रसार सामग्री प्राप्त कर गंगा के महत्व को जान रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कथन है कि गंगा का कायाकल्प वर्षो से एक चुनौती रहा है, हमने इसे एक मिशन के रूप में लिया है, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि माँ गंगा आस्था का प्रतीक होने के साथ ही देश के विकास और समृद्धि का स्रोत है। गंगा यात्रा का उद्देश्य जल, वायु, मृदा एवं ध्वनि के प्रदूषण हेतु निवारण, मां गंगा के प्रति जन आस्था व सम्मान का अभिवर्धन, अविरलता एवं निर्मलता सुनिश्चित करने के साथ ही प्रदेश के विकास में केन्द्रित रचनात्मक सोच, सतत आर्थिक विकास व मां गंगा संरक्षण हेतु अध्यात्म, संस्कृति एवं जन सहभागिता का संगम स्थापित करना है। 
गंगा नदी भारत देश में 2071 कि.मी. व प्रदेश में 1140 कि.मी. का प्रवाह है 100 फुट 31 मीटर गंगा नदी की गहराई है। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा गंगा यात्रा के दौरान गंगा व अन्य नदियों को प्रदूषण से बचाने की महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण किये जा रहे है तथा हर धर्म के लोगों को गंगा व अन्य नदियों से जोड़कर गंगा के महत्व अन्य नदियों की जानकारी दी जा रही है। जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बिजनौर से व महामहिम राजपाल आनन्दीबैन पटेल ने जनपद बलिया से 5 दिवसीय गंगा यात्रा (27 जनवरी से 31 जनवरी तक) की शुरूआत के साथ ही जनपद में भी गंगा यात्रा शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में जनपदवासी गंगा यात्रा से सम्बन्धित ग्रामों व गंगाघाटों आदि पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले रहे है। 
जिलाधिकारी ने कहा कि 30 जनवरी को जनपद में गंगा यात्रा ऊँचाहार की ग्राम पंचायत अरखा से प्रारम्भ होते हुए विभिन्न स्थानों से होते हुए लालगंज बैसवारा डिग्री कालेज में बने जनसभा स्थल पर एक भव्य सभा में तबदील हो जायेगी। 30 जनवरी को ही जनसभा में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा सहित कई अन्य केबिनेट मंत्री, सांसद, विधायकगण आदि गणमान्यजन भी उपस्थित रहेंगे। गंगा यात्रा कार्यक्रम में प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री सुरेश पासी डलमऊ स्थित संकट मोचन घाट डलमऊ व डलमऊ डल पार्क विधायक राम नरेश रावत लालगंज स्थित गेगासों घाट, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह द्वारा गंगा गेरौली आदि द्वारा गंगा आरती, गंगा पुजन, चैपाल कार्यक्रमों में शामिल होकर तथा रात्रि विश्राम कर गंगा के महत्व को बताया जा गया है। इसके अलावा ग्राम किनारे 29 ग्रामों में गंगा आरती, चैपाल तथा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन निरन्तर किया जा रहा है। सूचना विभाग की एलईडी वैन व 7 कलाकारों के दलों द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में गंगा यात्रा के महत्व व कार्यक्रम का आयोजन करे लोगों को मनोरंजन अध्यात्म, आस्था, विकास की ओर जोड़ने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। 
जिलाधिकारी ने बचत भवन के सभागार में अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन ग्रामों के नोडल अधिकारी है वहां प्रतिदिन अवश्य जाये तथा गंगा आरती, चैपाल आदि लगवाये तथा वृक्षारोपण भी करवाये। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी गंगा किनारे गांवों में सूचना विभाग द्वारा दिये गये गंगा यात्रा के पम्पलेट लोगों में वितरित कर आमजनों को गंगायात्रा का महत्व, उद्देश्य, अर्थ गंगा अभियान तथा मुख्य कार्यक्रमों की जानकारी दें तथा बताये कि गंगायात्रा से जुड़े निर्मल और अविरल गंगा बनाने में भागीदार बने। डीएफओ तुलसीदास शर्मा द्वारा बताया गया कि गंगा यात्रा के दौरान डलमऊ एवं लालगंज गोकना मुस्तकिल, जब्वारी, कल्यानी, खरौली मुस्तकिल, कोटरा बहादुरगंज, हिलौली, गहरौली, जगन्नाथपुर, मधुरपुर आदि क्षेत्रों में 101 से अधिक फलदार, छायादार वृक्षों का रोपण किया जा चुका है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. गजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि दीनशाह गौरा ब्लाक की धीरनपुर ग्राम सभा में पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन चल रहा है। जिसमें मवेशियों के चिकित्सीय इलाज के साथ ही पशु पालकों को पशुओं के रोगों से बचाव के साथ ही सरकार की महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी जा रही है। गायों को पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना भी की जा रही है। गोकुल मिशन योजना, मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना, वर्गीकृत वीर्य द्वारा बछिया पैदा आदि होने की जानकारी देने के साथ ही प्रदेश सरकार पशुपालन को लगाता बढ़ावा दे रही है। किसान खेती के साथ पशु पालन भी करें। इससे उनकी आर्थिक स्थिति में बेहतर होगी। गंगा यात्रा के ग्राम डलमऊ में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। पूर्व माध्यमिक पूरे रूप पयागपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा गंगा स्वच्छता की जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया। गंगा पंचायत कनहा डलमऊ के अन्तर्गत वाल राईटिंग एवं गंगा चबुतरा डीसी मनरेगा पवन कुमार कराई गई है। गंगा सभा कोटिया एहतमाली सरेनी में चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गंगा पंचायत गेरौली में रोजगार दिवस मनाया गया। रामपुर कला सरेनी, प्यागपुर, गोकना घाट, विकास खण्ड ऊँचाहार में गंगा आरती का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में आमजनों द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया।  



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी