लोक नृत्य प्रस्तुत कर बच्चो ने सभी का मन मोहा

मदर टेरेसा ग्रुप आफ स्कूल्स का वार्षिकोत्सव फिरोज गाधी नगर पार्क में धूम-धाम के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के.एल. शर्मा विषिष्ट अतिथि रमेष बहादुर सिंह एवं विद्यालय के संस्थापक प्रबन्धक ओ.पी. श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उप प्रबन्धक धीरज श्रीवास्तव एडवोकेट ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना से हुआ इसके बाद सत्यम, षिवम, सुन्दरम्, पापा की परी हूं मै, गलती से मिस्टेक, बुमरो-बुमरो, राधे-राधे, जोगाड़ा तारा, तेरी मिट्टी में मिल जावां एवं गड़वाली गुजराती मराठी राजस्थानी पंजाबी, आदि गीतों पर बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर सभी दर्षकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया है। सर्वश्रेष्ठ षिक्षक का पुरस्कार अरविन्द सिंह सर्वश्रेष्ट सहयोगी षिक्षक का पुरस्कार बृजेष श्रीवास्तव एवं निखिल सिंह को दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि मदर टेरेसा विद्यालय ने रायबरेली के बच्चों को बेहतर षिक्षा प्रदान कर समाज को एक बेहतर युवा दिये हंै, यहां के अनुषासन से मै प्रभावित हूं मै बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। इस अवसर पर विषिष्ट अतिथि रमेष बहादुर सिंह ने षिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि किसी समाज एवं देष का विकास बेहतर षिक्षा के बगैर सम्भव नही है। मै आषा करता हूं कि मदर टेरेसा विद्यालय इस दिषा में बेहतर से बेहतर षिक्षा देकर देष की उन्नति में अपना योगदान देगा। विद्यालय के संस्थापक व प्रबन्धक ओ.पी. श्रीवास्तव ने कहा विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्षन कर विद्यालय का नाम रोषन करते रहे है, मै विष्वास दिलाना चाहता हूं कि संस्थान के बच्चे आगे भी सभी क्षेत्रो में उत्कृष्ठ प्रदर्षन करते रहेगें। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सरला श्रीवास्तव, श्रीमती कविता अवस्थी, श्रीमती रुचि श्रीवास्तव, डा. मधुलिका श्रीवास्तव जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज तिवारी, रोहित सिंह, निर्मल शुक्ल, श्रेष्ट तिवारी, अजय कुमार खरे, सईदुल हसन लालआस किरन प्रताप सिंह आनन्द गुप्ता, षिवानन्द मौर्य, रजनीष त्रिवेदी, हिमाषी सिंह, प्रिया तिवारी, जी0एल0 सिंह, नीलम पाण्डेय आकांक्षा तिवारी, निषा सिंह, निषा मौर्या सीता शुक्ला, संतोष अग्रहरि अनीता खत्री, अरूण श्रीवास्तव, ममता शुक्ला, राकेष कुमार, महेन्द्र मौर्य आदि विद्यालय के छात्र-छात्राएं, षिक्षक एवं बड़ी संख्या अभिभावकगण उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी