प्रधान डाकघर में सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार का कार्यक्रम आयोजित

प्रधान डाकघर, रायबरेली में सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान पोस्ट मास्टर श्रवण कुमार तथा संचालन लल्लन सिंह द्वारा किया गया। डाकघरों में मिलने वाली सुविधाओं को विस्तार से प्रधान पोस्ट मास्टर श्रवण कुमार द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एडी सूचना प्रमोद कुमार ने भी केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभ्.ापरक योजनाओं को विस्तार से बताया और कहा कि डाक कर्मचारी सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर आमजन को योजनाओं से लभान्वित कराने में आगे आये। सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ डाक घर के माध्यम से भी आमजनों को दिया जाता रहा है जिसकी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी में 25 लाख से अधिक आवास बनाकर, 73 हजार करोड़ गन्ना मूल्य भुगतान कर, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत 1.35 करोड़ से अधिक करोड़ों परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में 2 करोड़ 61 लाख परिवारो को शौचालय देकर आदि योजनाओं में उत्तर प्रदेश ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। उपस्थित जनों को प्रदेश सरकार की विकास एवं सुशासन के 30 मास, उत्तर प्रदेश संदेश कलेण्डर आदि भी वितरित कर दिये गये। इस मौके पर प्रधान डाकघर के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थि थे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी