समाज को पत्रकारों सेे दूरी बनाने के बजाये उनके नजदीक आने की जरूरत है

रायबरेली। यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा द्वारा एक वृहद खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के पत्रकार, चिकित्सक, समाज के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं अतिथिगण उपस्थित रहे। कानपुर रोड स्थित आरएस काम्प्लेक्स में यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा द्वारा वृहद खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पत्रकारिता से सम्बन्धित सुझाव और लेखन प्रक्रिया के बारे में लोगों अपने-अपने सुझाव साझा किये। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष राधेश्याम लाल कर्ण ने किया। इस अवसर पर सहायक सूचना निदेशक प्रमोद कुमार ने कहा कि पत्रकारों को हमेशा निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से समाज को जागरूक करते रहना चाहिए। उन्होने कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है समाज में जो घटित होता है पत्रकार अपनी पत्रकारिता के माध्यम से लोगो तक पहुंचाता है। आज समाज को पत्रकारों सेे दूरी बनाने के बजाये उनके नजदीक आने की जरूरत है स्वयं और परिवार में रचनात्मक, सकारात्मक, आपसी प्रेम भाव में वृद्धि लाने की आवश्यकता है। पूर्व विधायक स्व. अखिलेश सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती वैशाली सिंह ने एसोसिएशन को शुभकामनायें देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में भाईचारा व आपसी सद्भाव बढ़ता है और लोगो केा एक-दूसरे से मिलने का अवसर मिलता है। श्रीमती सिंह को धार्मिक पुस्तक देकर सम्मानित भी किया गया।
 जनपद के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. मनीष मिश्रा ने एसोसिएशन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में एक अच्छा संदेश जाता है। इस मौके पर डा. मिश्रा को एसोसिएशन द्वारा पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। जनपद के शिक्षाविद् एवं न्यू स्टैण्डर्ड ग्रुप आफ स्कूल्स के प्रबंधक शशिकान्त शर्मा ने भी अपनी शुभकामनाये देते हुए कहा सभी के सहयोग से ही समाज सेवा को किया जा सकता है और मुझे सभी का सहयोग हमेशा प्राप्त होता रहा है जिससे मुझे समाज सेवा करने हेतु प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम को मानस संत सम्मेलन समिति के अध्यक्ष गणेश गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार आर.के. त्रिवेदी, रघुनाथ द्विवेदी, इन्द्रकुमार वर्मा ने भी अपने उद्बोधन में पत्रकारों को अपने-अपने अनुभवों से अवगत कराया। धन्यवाद ज्ञापित एसोसिएशन के महामंत्री संजय सिंह एवं कार्यक्रम संयोजक रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम को वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पत्रकार मिलिंद द्विवेदी, व्यापारी नेता अतुल गुप्ता, मानव सेवा मण्डल के अध्यक्ष राजेन्द्र अवस्थी, महेन्द्र अग्रवाल, वरिष्ठ होमियोपैथी चिकित्सक डा. रमेश श्रीवास्तव, अरविन्द श्रीवास्तव, डा. विजय श्रीवास्तव, लोकदल आरएलडी के प्रदेश मीडिया प्रभारी जावेद अहमद, स्वामी जितेन्द्र भारतीय, अरविंद श्रीवास्तव, गुरजीत सिंह तनेजा, सुभाष पाण्डेय, समाजसेवी स्नेहलता त्रिवेदी, समाजसेवी कमल श्रीवास्तव, रोहनिया ब्लाक प्रमुख पति अनुराग पाण्डेय, सभासद एस.पी. सिंह ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर अधिवक्ता संजीव कुमार श्रीवास्तव, वीरेन्द्र सिंह, आर.डी. शुक्ला, अर्जुन सिंह, गंगा नारायण बाजपेयी, महेश श्रीवास्तव, अशोक शुक्ला, अवधेश कुमार, मनोज श्रीवास्तव, बलजीत सिंह मोंगा एडवोकेट, सुरेश त्रिवेदी, दुर्गेश शुक्ला, पत्रकार विजय करन द्विवेदी, पत्रकार आकाश आनन्द, गुरमीत सिंह तनेजा, कौशल कुमार श्रीवास्तव, एडवोकेट सरवर आलम, बद्री विशाल सिंह, पत्रकार मुकेश श्रीवास्तव, पत्रकार अशोक सिंह, रामसजीवन चैधरी, रामनरेश गौड़, आर.के. शर्मा, प्रद्युम्न शर्मा, रोहित मिश्रा, राहुल मिश्रा, केशवानंद शुक्ला, जय नारायण मिश्रा, अनुज मौर्या, सारिका शुक्ला, प्रियंका कक्कड़, आनन्द कर्ण, अविनाश कर्ण, राहुल श्रीवास्तव, पवन गुप्ता, अजीत कर्ण, रवि मिश्रा, श्रवण कुमार, चन्द्रसेन भारती, सुशील चन्द श्रीवास्तव, अर्जुन यादव, राशिद, सुरेश चन्द श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर सूचना विभाग द्वारा आये हुए पत्रकार, चिकित्सक, समाज के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं अतिथिगणों को उत्तर प्रदेश संदेश, सूचना पंचाग आदि सरकार की उपलब्धियों वाली पुस्तके वितरित की गयी।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी