शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

झांसी। झांसी पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत एसओजी टीम व थाना सदर बाजार पुलिस ने सिमराहा से खिरक पट्टी जाने वाले रास्ते के जंगल में चोरी की 13 मोटरसाइकिलों के साथ दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर बाजार पुलिस एवं स्वाट टीम को गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सिमराहा से खिरकपट्टी जाने वाले रास्ते के जंगल में कुछ चोर देखे गए हैं, जिनके पास चोरी की कई मोटरसाइकिलें हैं सूचना पर एसओजी टीम व सदर बाजार थाना पुलिस टीम मौके पर पहुँची, जहाँ पुलिस ने रणनीति बनाकर अपराधियों की घेराबंदी की जिसमें दो अपराधी गिरफ्तार किए गए पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम धर्मेंद्र अहिरवार और दिनेश यादव बताया साथ ही बताया कि हमने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी की है जिन्हें बेचने के लिए यहां एकत्रित किया है आरोपी धर्मेंद्र अहिरवार वाहन चोरी की घटना को अंजाम देता था और उसका साथी दिनेश यादव मोटरसाइकिलों को बेचने का काम करता था। अभियुक्त धर्मेंद्र पूर्व में मोटरसाइकिल चोरी के मामले में ग्वालियर जेल भी जा चुका है आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी से प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह तक्खर, आरक्षी दुर्गेश चैहान, आरक्षी शैलेंद्र सिंह, आरक्षी पदम गोस्वामी, आरक्षी प्रदीप सेंगर, आरक्षी विमलेश के साथ थाना सदर बाजार टीम से प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र गौतम, उपनिरीक्षक विश्वनाथ सिंह, आरक्षी विजय राजावत, आरक्षी ऋषिकेश, आरक्षी विवेक कुमार सम्मिलित रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी० प्रदीप कुमार ने टीम को 5000 रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा भी की है।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी