स्थापना दिवस पर विशाल भंडारा

संकट मोचन धाम सेवा समिति,राजकीय कालोनी रायबरेली द्वारा संकट मोचन धाम के अठारहवें वर्ष पर धूमधाम स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस पर जहां विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये, वहीं विशाल भंडारा भी आयोजित हुआ। श्री रामभक्त हनुमान जी की शोभायात्रा भी निकाली गयी, जो आकर्षक रही और धार्मिक आस्था का प्रतीक रही।
विद्वान पंडितों द्वारा पूजन-अर्चन के साथ संगीतमय सुन्दरकांड का पाठ महामंडलेश्वर महन्त गणेश शंकर पाडे, चन्द्र प्रकाश गिरि व अजय जी द्वारा हुआ, उसके बाद हवन की समाप्ति पर पूड़ी, सब्जी व बूंदी का भंडारा शुरू हुआ। मंदिर में भगवान लक्ष्मी नारायण, उमा महेश्वर न्याय के देवता शनिदेव, पंचमुखी दक्षिणमुखी हनुमान जी का पूजार्चन किया गया। आर.पी.सिंह, सुनील सब्बरवाल, गुलाब जायसवाल, महेश त्रिपाठी, शिवकुमार, प्रबन्ध धर्मेन्द्र पांडे, शुभम पांडे, गोपाल शुक्ल, अशोक पांडे संतोष कुमार पांडे व अनिल कुमार पाण्डेय ने भी अपने विचार व्यक्त किये। भंडारे में गोपाल शुक्ल, सुशील पांडे, उमेश चन्द्र पांडे, वीर, तेजस, उज्जवल, निशि, कार्तियोग, ज्ञान प्रकाश तिवारी, लवकुश, मनीष सिंह, वशी खान चच्चू, मिथलेश तिवारी, शिवम पांडे,दुर्गेश पांडे के अलावा कारसेवकों में दीपक, रमेश यादव व अखिलेश यादव आदि का सराहनीय योगदान रहा। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार