गांव में अकाल सा छा गया

जनपद आजमगढ़ में बुधवार की रात आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि होने के चलते किसानों पर एक अकाल सा पड़ गया। जहां फसलों में चना, मटर, गेहूं, सरसों, प्याज,  सब्जी, अरहर सहित लगभग 90 प्रतिशत नष्ट हो गई। जिसको देखकर किसान बदहाल हो गये हैं। जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र के अहिरौली, अकोल्ही, कोटा, रणमो, चन्देवरा, रामपुर बढौना, गौरीपुर सहित आदि गांव में अकाल सा छा गया। किसानों ने बताया कि हम लोगों का इसी से ही परिवार का जीविकोपार्जन होता था लेकिन अब हम लोग ओलावृष्टि के कारण जो फसल नुकसान हो गई उसकी भरपाई हम लोग कैसे करें। वही बृजभान सिंह, ओमप्रकाश मिश्र का कहना है कि अगर हमारे नुकसान का भरपाई नहीं हुआ तो हम लोग आत्महत्या करने के लिए मजबूर होंगे। हम किसानों के ऊपर पहले से ही महंगाई का बोझ लगा हुआ है जिससे की हम उभर नहीं पा रहे हैं और अब इस दैवीय आपदा से किसानों पर बहुत बड़ा संकट आ गया। अब देखना है कि इन किसानों के फसलों का नुकसान कब तक सरकार करती है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार