गोमांश के साथ गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह’ व पुलिस अधीक्षक (ग्रा0) नरेन्द्र प्रताप सिंह के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी महोदय बूढनपुर के कुशल नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ में मामूर होकर मैं उ0नि0 तारकेश्वर राय, हे0का0 भवानी शंकर शर्मा, का0 समेरिका यादव, का0 आशिष यादव, का0 ओमप्रकाश यादव व का0 विकाश यादव के क्षेत्र में मामूर था कि जरिये मुखबीर खास ने आकर सूचना दिया कि साहब कस्बा माहुल मे इरफान कुरैशी पुत्र अब्दुल रशीद के तहखाना में पाँच-छः व्यक्ति मिलकर गाय काट रहे है जल्दि करे तो सभी पकड़े जा सकते है मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर मय हमराही फोर्स के साथ मुखबीर खास को लेकर गनवारा बाजार से प्रस्थान होकर कस्बा माहुल इरफान कुरैशी के घर पहूँचकर एकाकएक मकान का दरवाजा खोला तो देखा कि कई लोग मिलकर गोमांश काट रहे है थे कि अचानक हम पुलिस वालों को देखकर मकान के अन्दर गोकशी कर रहे सभी लोग भागने लगे कि हम पुलिस वाले भाग रहे दो व्यक्तियों को समय करीब 19.25 बजे पकड़ लिया गया तथा चार लोग अन्धेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़े गये व्यक्तियों का नाम पता पुछा गया तो क्रमशः 1. इरफान कुरैशी पुत्र अब्दुल रशीद उम्र करीब 25 वर्ष  2. अब्दुल्ला  पुत्र इरफान कुरैशी उम्र करीब 55 वर्ष साकिनान कस्बा माहुल थाना अहरौला आजमगढ उम्र लगभग 24 वर्ष।



घटनास्थल से एक कुन्तल 22 किग्रा  गोमांश  व एक अदद बांका, दो अदद छुरी (चाकू बड़ा) व दो अदद मसकला (लोहे की राड) बरामद हुआ। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 34/2020 धारा 3/5/8 गो0नि0 अधि0 पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया जा रहा है ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार