जौनपुर में कोरोना पॉजिटिव युवक मिलने के बाद मची खलबली, सभी जिलों के बार्डर सील

जौनपुर, जनपद में एक कोरोना वायरस पाजीटिव मरीज सोमवार की शाम पाया गया। इसको ध्‍यान में रखते हुए शासन के निर्देश पर जिले को लाॅकडाउन कर दिया गया। जिलधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक लाॅकडाउन कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक से इसका पालन कराने को कहा गया है। इस दौरान जनपद की सीमा पर फोर्स की तैनाती कर दी गयी है। वैश्विक महामारी की गिरफ्त में जौनपुर भी आ गया है। नगर पालिका जौनपुर क्षेत्र के फिरोसेपुर मोहल्ला निवासी युवक की जांच रिपोर्ट में कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गयी है। सोमवार की देर रात को परिवार के लोगों का नमूना लेने के साथ ही पूरे मोहल्ले को सैनिटाइज किया गया। मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय युवक रोजी-रोटी के लिए सऊदी अरब गया था। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने पर वह 15 मार्च को भागकर घर चला आया। यहां स्वास्थ्य विभाग बराबर निगरानी कर रहा था। शनिवार को कोरोना का लक्षण दिखने पर उसे जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने उसका नमूना लेकर उसी दिन बीएचयू भेजा था। सोमवार की शाम को जांच रिपोर्ट में कोरोना पाजिटिव आने पर खलबली मच गयी है। आनन-फानन स्वास्थ्य विभाग व नगर पालिका की टीम ने मोहल्ले में डेरा डाल दिया।
सीएमओ डा.रामजी पांडेय ने बताया कि पीड़ित को कोई गंभीर समस्या अभी तक नहीं है। उसे एहतियातन 21 मार्च को जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराकर नमूना बीएचयू भेजा गया था। परिवार वालों से भी घर से बाहर न निकलने और सावधानी बरतने के लिए कहा गया था। संक्रमण और न फैले इसलिए पूरे मोहल्ले को रात में सैनिटाइड किया गया। परिवार के सभी छह सदस्यों का नमूना लिया गया है। इस बात की भी तहकीकात की जायेगी कि पीड़ित और उसका परिवार किन-किन के संपर्क में रहा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी