फरियादियों की समस्याए, तत्काल निराकरण करने के निर्देश

जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने तहसील सदर में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आईजीआरएस, तहसील समाधान दिवस, जन सुनवाई आदि के लम्बित प्रकरणों को भी समयबद्ध, गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप निस्तारण करें।



जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने राजस्व, भूमि विवाद, विकास, पुलिस, जिला पूर्ति, समाज कल्याण विभाग आदि विभागों की समस्याओं को फरियादियों ने दी जिसके निराकरण के निर्देश सम्बन्धित विभागों व पुलिस थानों को दिये। 
 तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 70 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारी को शिकायतों का नियामानुसार तत्काल निस्तारण करने के लिए उचित दिशा निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा, नगर मजिस्टेªट युगराज सिंह, सीओ सीटी गोपीनाथ सोनी, तहसीलदार सदर अमिता यादव, एडी सूचना प्रमोद कुमार, प्रचार सहायक बड़े लाल यादव, मो0 राशिद रियाज अंसारी सहित जिलास्तरीय अधिकारीगण व बड़ी सख्या में फरियादी उपस्थित थे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी