रेलवे स्टेशनों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगायी गयी

मुम्बई से आजमगढ़ आने वाली गोदान एक्सपे्रस जो जनपद आजमगढ़ के सरायमीर, खोरासन रोड और आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर रूकती है। कोरोना वायरस के प्रभावी नियंत्रण हेतु उक्त रेलवे स्टेशनों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगायी गयी है। यह टीम गोदान एक्सप्रेस से इस स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों का थर्मल चेकअप करेंगे।
जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम से पूरी सतर्कता से मरीजों की चेकिंग करायें। उन्होने कहा कि आरबीएचके की टीम और अतिरिक्त टीम लगायें। पूरी मशीनरी का प्रयोग करें।
जिलाधिकारी ने जनता से अपील किया है कि कहीं भी कोरोना से ग्रसित व्यक्ति की जानकारी प्राप्त होती है तो उसकी सूचना नजदीकी सीएचसीध्पीएचसी या जिला अस्पताल पर दें और 102, 108 एम्बूलेंस का प्रयोग करें। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि कन्ट्रोल रूम में जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जाॅच टीम भेजकर उसकी जांच करायें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी